NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
ऑनलाइन की छूट कहीं देश को ही न लूट ले!
बढ़ते ऑनलाइन कारोबार से भारत के खुदरा व्यापारी के सामने संकट खड़ा हो गया है। फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी चिंताओं और आपत्तियों से अवगत कराया है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
02 Nov 2018
सांकेतिक तस्वीर
Image Courtesy: google

देश में बढ़ते  ऑनलाइन व्यापार और विदेशी थोक के बढ़ते हुए कदमों से भारत का परंपरागत खुदरा व्यापारी एवं छोटा दुकानदार सहमा हुआ है और उसे अपना और अपने परिवार का भविष्य अंधकार में नज़र आ रहा है। इसे लेकर यह व्यापारी काफी उद्वेलित और आंदोलित हैं। अब फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी चिंताओं और आपत्तियों से अवगत कराया है। फेडरेशन ने चिंता जताई है कि विदेशी ऑनलाइन कारोबारी खुदरा व्यापार को नष्ट करने के साथ साथ  भारत की आर्थिक स्वतंत्रता का हनन भी कर सकते हैं।

ऑनलाइन ने दुनिया की हकीकत को बदलना शुरू कर दिया है। अब बाजार के मतलब में से ‘जगह’ का तत्व गायब होता जा रहा है। यानी विक्रेता और क्रेता के बीच खरीदारी के लिए किसी दुकान की जरूरत नहीं है। अब ऑनलाइन सामान और सेवाओं की सूची बनती है। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से सामान और सेवाओं को चुनता है, ऑर्डर करता है और ऑनलाइन ही भुगतान कर देता है। जैसे-जैसे लोग इंटरनेट के जाल में फंसते जा रहे हैं ऑनलाइन कारोबार बढ़ता जा रहा है। साल 2026 तक अनुमान है कि भारत की तकरीबन 59 करोड़ जनता इंटरनेट सेवाओं की उपभोक्ता बन जायेगी। यानी अभी से जो कारोबारी ऑनलाइन माध्यमों पर अपना नाम और काम बनाते जा रहे हैं वह एक ही बार में करोड़ों ग्राहकों के विक्रेता बनने की तरफ भी बढ़ रहे हैं। यही ऑनलाइन व्यापार से पैदा होने वाली सबसे बड़े परेशानी है, जिससे खुदरा व्यापार दम तोड़ता जा रहा है और आने वाले समय में लाखों खुदरा व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए इस समय ऑनलाइन बिजनेस में सबसे आगे बने हुए विक्रेता आने वाले भविष्य के लिए खुद को सुरसा के मुंह की तरह बनाने में लगे हुए हैं, जिसका भविष्य के बाजार पर एकाधिकार हो।

इसे ऐसे समझा जा सकता है कि ऑनलाइन बिजनेस में सबसे आगे माने जाने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठान अमेजन को अपने ऑनलाइन बिजनेस से अभी केवल अमेरिका के बाजार में ही लाभ मिलता है, अन्य देशों के बाजार में इसे नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसे पता है कि भविष्य ऑनलाइन बाजार का ही है, इसलिए घाटे में रहने के बाद भी यह अपने कारोबार में बढ़ोतरी करने पर लगा हुआ है। साधारण शब्दों में इसे ऐसे समझिये कि एक व्यक्ति के बहुत अधिक पैसा है, उसे पता है कि आने वाले   भविष्य में सारे ग्राहक एक ही दुकान पर आने वाले हैं, इसलिए अभी चाहे जितना नुकसान हो सबको सहन कर लिया जाए, क्योंकि सबकी भरपाई आने वाले भविष्य में हो जाएगी। इसके साथ ऑनलाइन बाजार में खरीद बिक्री की वजह से अथाह डाटा की भी आवाजाही हो रही है। यानी डाटा से जाना जा सकता है कि ग्राहकों की पसंद क्या है और उस पसंद में किस तरह से बदलाव किया जाए। मतलब यह है कि ऑनलाइन बिजनेस में राज करने वाले उपक्रमों के पास बाजार से बाजार बनाने की भी ताकत है।

इसलिए फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा बढ़ते हुई ऑनलाइन व्यापार पर चिंता जताई गयी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा कर हस्तक्षेप की अपील की है। फेडरेशन का मुख्य आरोप है कि विदेश ऑनलाइन विक्रेता व्यापार करने के मकसद से व्यापार नहीं कर रहे हैं बल्कि उपभोक्ताओं को मोटा डिस्काउंट देकर भारत के परम्परागत एवं वैभवशाली खुदरा एवं लघु व्यवसाय को समाप्त करने का काम कर रहे हैं। फेडरेशन ने चिंता जताई है कि विदेशी ऑनलाइन कारोबारी भारत की आर्थिक स्वतंत्रता का हनन भी कर सकते हैं। फेडरेशन ने आरोप लगाया कि ऑनलाइन कारोबारी भारत के विभिन्न कानून का उल्लंघन भी कर रहे हैं और उपभोक्ताओं का उत्पीड़न भी कर रहे हैं, क्योंकि 90%  उपभोक्ता शिकायत ऑनलाइन खरीद से सम्बंधित होती हैं। फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री वीके बंसल ने बताया कि उक्त ऑनलाइन कंपनियां भयंकर घाटे के बावजूद अपना व्यापार बढाने में एवं विस्तार करने में लगी हुई हैं।

भारत में बढ़ते  हुए ऑनलाइन व्यापार एवं विदेशी थोक के बढ़ते हुए कदमों से भारत का खुदरा व्यापारी एवं छोटा दुकानदार स्तब्ध स्थिति में है और यह नहीं  समझ पा रहा है कि उसका  एवं उस पर आश्रित 44 करोड़ से भी ज्यादा लोगों का जिनकी आजीविका खुदरा  एवं लघु व्यापारियों से चलती है, का भविष्य क्या होने वाला है।

फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल ऑनलाइन बिजनेस को लेकर कई तरह की आपत्तियां दर्ज कराई हैं।

1. भारत में कारोबार कर रही प्रमुख ऑनलाइन कारोबारी, फ्लिपकार्ट का 2018 का व्यापारिक घाटा 3222 करोड़ रहा जो वर्ष 2017 में 1883  करोड़ था और वह भी तब जब बिक्री 17822  करोड़ से बढ़ कर 24717 करोड़ हो गयी । यही कुछ हालत चीन की अलीबाबा द्वारा वित्त पोषित पेटीएम मॉल की भी है और अमेरिकन अमेज़न भी इसी हालात से गुजर रहा है।

 2. यह विदेशी ऑनलाइन अपनी बिक्री बढ़ाने हेतु भारतीय कानून पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम एक्ट 2007 का भी खुलेआम उल्लंघन कर रही हैं क्योंकि इस कानून के अनुसार यह कम्पनिया कैश ऑन  डिलीवरी के माध्यम से माल नहीं बेच सकती और वास्तविकता यह है कि इन कंपनियों की आधी बिक्री कैश ऑन  डिलीवरी के माध्यम से ही होती है ।

 3 .   कुछ समय पहले इन ऑनलाइन कारोबारियों द्वारा ग्राहकों को 60 हजार रुपये तक की बिक्री को ब्याजमुक्त 6 मासिक किस्तों में भुगतान की पेशकश की गयी है। यह योजना भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रावधानों का उल्लंघन है और गैर कानूनी है।

 4 .   हाल ही में प्रकाशित एक समाचार पत्र के अनुसार भारतीय उपभोक्ताओं द्वारा दर्ज़ शिकायतों में 90% शिकायत ऑनलाइन विक्रेताओं के विरुद्ध है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि ऑनलाइन विक्रेता भारत के गरीब उपभोक्ताओं के साथ छल कर रहे है, जो देश हित में नहीं है।

 5.  सूचना अनुसार यह जानकारी प्राप्त  हुई है कि ऑनलाइन विक्रेता, वस्तुओं के निर्माता से न्यूनतम मूल्यों पर वस्तु खरीदते हैं और अनुबंध करते है कि उक्त कंपनी बाजार में सीधे सीधे अपना कोई उत्पाद नहीं बेचेगी। इसका दुष्परिणाम यह है कि उक्त कंपनी को अपने सेल्स और मार्केटिंग के कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ रही है।

गौर करने वाली बात यह है कि व्यापार का मूल सिद्धांत लाभ अर्जित करना है। कोई भी व्यापारी लघु अवधि में तो घाटा वहन कर सकता है पर यदि घाटा साल दर साल बढ़ता जाए, तो कोई भी व्यापारी व्यापार बंद करने को मजबूर हो जायेगा और दिवालिया हो जायेगा। इन विदेशी कंपनियों के कार्य कलापों से यह स्पष्ट है कि यह कंपनियां भारत में व्यापार करने के लिए तो कतई नहीं आई है बल्कि इनका मुख्य उद्देश्य भारतीय की परंपरागत अर्थव्यवस्था को समाप्त  करने का प्रतीत हो रहा है।

e commerce
online business
monopoly by online business
indian government and online business
revenue and loss of online business

Related Stories

जारी रहेगी पारंपरिक खुदरा की कीमत पर ई-कॉमर्स की विस्फोटक वृद्धि

ई-फ़ार्मेसी पर रोक : बिना नियम-कायदे के दवा की बिक्री ख़तरनाक़

अलिबाबा भारतीय खुदरा बाज़ार में एकाधिकार हासिल करने में जुटी


बाकी खबरें

  • BIRBHUMI
    रबीन्द्र नाथ सिन्हा
    टीएमसी नेताओं ने माना कि रामपुरहाट की घटना ने पार्टी को दाग़दार बना दिया है
    30 Mar 2022
    शायद पहली बार टीएमसी नेताओं ने निजी चर्चा में स्वीकार किया कि बोगटुई की घटना से पार्टी की छवि को झटका लगा है और नरसंहार पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री के लिए बेहद शर्मनाक साबित हो रहा है।
  • Bharat Bandh
    न्यूज़क्लिक टीम
    देशव्यापी हड़ताल: दिल्ली में भी देखने को मिला व्यापक असर
    29 Mar 2022
    केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के द्वारा आवाह्न पर किए गए दो दिवसीय आम हड़ताल के दूसरे दिन 29 मार्च को देश भर में जहां औद्दोगिक क्षेत्रों में मज़दूरों की हड़ताल हुई, वहीं दिल्ली के सरकारी कर्मचारी और…
  • IPTA
    रवि शंकर दुबे
    देशव्यापी हड़ताल को मिला कलाकारों का समर्थन, इप्टा ने दिखाया सरकारी 'मकड़जाल'
    29 Mar 2022
    किसानों और मज़दूरों के संगठनों ने पूरे देश में दो दिवसीय हड़ताल की। जिसका मुद्दा मंगलवार को राज्यसभा में गूंजा। वहीं हड़ताल के समर्थन में कई नाटक मंडलियों ने नुक्कड़ नाटक खेलकर जनता को जागरुक किया।
  • विजय विनीत
    सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए पूर्वांचल में दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे श्रमिक और बैंक-बीमा कर्मचारी
    29 Mar 2022
    "मोदी सरकार एलआईसी का बंटाधार करने पर उतारू है। वह इस वित्तीय संस्था को पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है। कारपोरेट घरानों को मुनाफा पहुंचाने के लिए अब एलआईसी में आईपीओ लाया जा रहा है, ताकि आसानी से…
  • एम. के. भद्रकुमार
    अमेरिका ने ईरान पर फिर लगाम लगाई
    29 Mar 2022
    इज़रायली विदेश मंत्री याइर लापिड द्वारा दक्षिणी नेगेव के रेगिस्तान में आयोजित अरब राजनयिकों का शिखर सम्मेलन एक ऐतिहासिक परिघटना है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License