NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
“पीड़ित को दोष देने की सोच की वजह से हरियाणा रेप का गढ़ बना”
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ जनवादी महिला समिति, भारत की जनवादी नौजवान सभा और दूसरे संगठनों ने सोमवार को दिल्ली के हरियाणा भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
19 Nov 2018
manohar lal khattar
image courtesy: NDTV.com

रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने महिलाओं के प्रति एक संवेदनहीन बयान दिया है। इस वीडियो में खट्टर किसी सभा को संबोधित कर रहे हैं।

वीडियो में खट्टर ने कहा “रेप की घटनाएं बढ़ी नहीं हैं, पहले भी ऐसी घटनाएं होती थीं और आज भी होती हैं। सबसे बड़ी चिंता यह है कि रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं 80 से 90 प्रतिशत जानकारों के बीच में होती हैं। एक दूसरे को जानते हैं I बहुत घटनाएं तो ऐसी होती हैं जिसमें काफी समय तक इकट्ठे घूमते रहते हैं और एक दिन थोड़ी गड़बड़ हो गई, तो उस दिन उठाकर के एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मुझे रेप किया।”

इस बयान के जरिये साफतौर पर यह संकेत दिया जा रहा है कि ज़्यादातर महिलाएं सहमति से बनाए गए संबंधों को लड़ाई होने पर रेप कह देती हैं। यह साफ तौर पर पीड़ित पर ही दोष मढ़ देने की रूढ़िवादी सोच से निकाला हुआ बयान लगता है।

खट्टर के इस बयान के बाद हर तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर ट्विटर पर लिखा है “अगर किसी प्रदेश के CM ऐसा सोचते हैं, तो वहाँ लड़कियाँ सुरक्षित कैसे हो सकती हैं? CM साहिब रेप को justify कर रहे हैं। यही कारण है कि हरियाणा में रेप बढ़ रहे हैं और बलात्कारी पकड़े नहीं जाते, खुले घूम रहे हैं।

काँग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि मुख्यमंत्री खट्टर की महिला विरोधी सोच सबके सामने आ गई है और उनका यह बयान बेहद निंदनीय है। लगातार हो रहे रेप और गैंग रेप की घटनाओं के लिए महिलाओं को ही दोषी ठहराना खेदजनक है।

मुख्यमंत्री के इस बयान के खिलाफ जनवादी महिला समिति, भारत की जनवादी नौजवान सभा और दूसरे संगठनों ने आज, सोमवार को दिल्ली के हरियाणा भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

न्यूज़क्लिक ने बात करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की पूर्व महासचिव जगमति सांगवान ने कहा “हरियाणा जिस तरह से रेप का गढ़ बन गया है उसके पीछे पीड़ित को दोष देने की यही सोच ज़िम्मेदार है। मुख्यमंत्री इस तरह के बयान देते हैं और महिला सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया जाता। इसी तरह की सोच की वजह से आज अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं। हम मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि क्या गैंगरेप कि घटाएँ भी जान पहचान के लोगों में ही होती हैं? क्या वह सहमति से हो रहे हैं? यह लोग महिलाओं कि आज़ादी पर लगाम लगाना चाहते हैं, ये नहीं चाहते कि महिलाएं घरों से बाहर निकलें और कुछ भी करें।’’

बता दें कि महिला सुरक्षा के मामले में हरियाणा की स्थिति बहुत ही ख़राब है। एनसीआरबी के आंकड़ों के हिसाब से 2016 में हरियाणा में 191 गैंगरेप के मामले सामने आए थे, इन घटनाओं की राष्ट्रीय दर जहाँ 0. 3 % है वहीं हरियाणा में यह दर 1. 5 % है। इसका अर्थ है कि हरियाणा में हर दो दिन में एक गैंगरेप की घटना होती है। हरियाणा की गैंगरेप दर देश में सबसे ज़्यादा है ।

वहीं 2016 में हरियाणा में रेप के कुल 1,187 मामले सामने आये थे। जहाँ इन मामलों की राष्ट्रीय दर 6.1% वहीं हरियाणा में यह दर 9.4% है।

हरियाणा विधानसभा में दिये गए आंकड़ों के हिसाब से सितंबर 2014 से अगस्त 2015 तक रेप के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है। पुलिस के आंकड़ों के हिसाब से सितंबर 2014 से सितंबर 2015 तक 961 रेप के मामले दर्ज़ हुए। 2015 से 2016 तक यह आंकड़ा बढ़कर 1026 हो गया और 2016-2017 तक यह बढ़कर 1193 और 2017 -2018 तक यह 1413 हो गया था।  

यह आंकड़े साफ तौर पर दिखा रहे हैं रेप और गैंगरेप के मामलों में हरियाणा की स्थिति बहुत ही खराब है। लेकिन यह शायद खट्टर जी कि महिला विरोधी सोच ही है जो इस सबके लिए महिलाओं को ही दोष दे रहे हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ऐसा महिला विरोधी बयान दिया हो। 2014 में सत्ता में आने के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने कहा था कि बलात्कार के मामलों को रोकने के लिए महिलाओं को ठीक कपड़े पहनने चाहिए।

हरियाणा
मनहोर लाल खट्टर
रेप
गैंग रेप
anti women remarks
harayana
manohar laal khattar

Related Stories

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ मामले पर विधानसभा में पेश किया प्रस्ताव

ग़ौरतलब: किसानों को आंदोलन और परिवर्तनकामी राजनीति दोनों को ही साधना होगा

पलवल : मुस्लिम लड़के की पीट-पीट कर हत्या, परिवार ने लगाया हेट क्राइम का आरोप

हरियाणा का नया भूमि अधिग्रहण कानून : किसानों पर एक और प्रहार

किसान आंदोलन: करनाल हिंसा के विरोध में देश भर में आंदोलन, 5 सितंबर की महापंचायत की तैयारी ज़ोरों पर

'खट्टर को भरना पड़ेगा मुआवजा': करनाल हिंसा में घायल किसान

हरियाणा: आए दिन सामने आ रहे पेपर लीक घोटाले सरकार पर सवाल क्यों खड़े करते हैं?

खोरी गांव : पुलिसिया दमन के बीच आज भी जारी रहा तोड़-फोड़, हरियाणा सरकार की पुनर्वास योजना हवा हवाई

खोरी गांव: विरोध प्रदर्शन के बीच बारिश में तोड़े जा रहे मकान, कई स्थानीय और सामाजिक कार्यकर्ता हुए गिरफ़्तार

फैक्ट चेक: हरियाणा सरकार का विदेशी तस्वीरों से देसी प्रोपगेंडा


बाकी खबरें

  • भाषा
    ज्ञानवापी मामला : अधूरी रही मुस्लिम पक्ष की जिरह, अगली सुनवाई 4 जुलाई को
    30 May 2022
    अदालत में मामले की सुनवाई करने के औचित्य संबंधी याचिका पर मुस्लिम पक्ष की जिरह आज भी जारी रही और उसके मुकम्मल होने से पहले ही अदालत का समय समाप्त हो गया, जिसके बाद अदालत ने कहा कि वह अब इस मामले को…
  • चमन लाल
    एक किताब जो फिदेल कास्त्रो की ज़ुबानी उनकी शानदार कहानी बयां करती है
    30 May 2022
    यद्यपि यह पुस्तक धर्म के मुद्दे पर केंद्रित है, पर वास्तव में यह कास्त्रो के जीवन और क्यूबा-क्रांति की कहानी बयां करती है।
  • भाषा
    श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद ईदगाह प्रकरण में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल
    30 May 2022
    पेश की गईं याचिकाओं में विवादित परिसर में मौजूद कथित साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की संभावना को समाप्त करने के लिए अदालत द्वारा कमिश्नर नियुक्त किए जाने तथा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी गयी
    30 May 2022
    टिकैत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस इसके लिये जिम्मेदार है और राज्य सरकार की मिलीभगत से यह हुआ है।’’
  • समृद्धि साकुनिया
    कश्मीरी पंडितों के लिए पीएम जॉब पैकेज में कोई सुरक्षित आवास, पदोन्नति नहीं 
    30 May 2022
    पिछले सात वर्षों में कश्मीरी पंडितों के लिए प्रस्तावित आवास में से केवल 17% का ही निर्माण पूरा किया जा सका है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License