बंगाल के चुनाव में ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर स्वयं एक सियासी शख्सियत और रहस्यमय किरदार बन गये हैं
बंगाल के चुनाव में ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर स्वयं एक सियासी शख्सियत और रहस्यमय किरदार बन गये हैं. क्लबहाउस के कथित आडियो चैट में किशोर की बातें भले ही आधी-अधूरी पेश की गयी हों जैसा वह दावा कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के पक्ष मे जाने वाली अनेक बातों से उन्होंने इंकार नहीं किया है. वामपंथियो और कुछेक अन्य क्षेत्रीय दलों को छोड़कर भाजपा, कांग्रेस, टीएमसी, 'आप' और जद-यू सहित नव-उदारवादी आर्थिक तंत्र के कई समर्थक दलों और नेताओं को वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं. कुछ समय पहले वह एक पार्टी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. आखिर क्या है उनका सियासी खेल? साथ में केंद्रीय बलों की गोलियों से कूचबिहार में मारे गये चार स्थानीय मतदाताओं की खबर. HafteKiBaat में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विश्लेषण.
VIDEO