NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
गुजरात : विधायक जिग्नेश मेवानी की गिरफ़्तारी का पूरे राज्य में विरोध
2016 में ऊना की घटना का विरोध करने के लिए गुजरात के दलित सड़क पर आ गए थे। ऐसा ही कुछ इस बार हो सकता है।
दमयन्ती धर
26 Apr 2022
Protest

25 अप्रैल को गुजरात के वडगाम विधायक जिग्नेश मेवानी को बेल मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों से 'हाथापाई' के आरोप में दोबारा गिरफ़्तार कर लिया गया।

इससे पहले जिग्नेश की गिरफ्तारी के अगले दिन दलितों ने पूरे गुजरात में प्रदर्शन किया था।

21 अप्रैल को, राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच की लक्ष्मीबेन मेहरिया और हेमाबेन के साथ मिलकर दलित महिलाओं ने सरोडा गांव, ढोलका तालुका, अहमदाबाद में प्रदर्शन किया था। प्रदर्शकारियों को गिरफ़्तार किया गया और फिर उसी दिन रिहा कर दिया गया था।

उसी दिन आरडीएएम के दलित कार्यकर्ताओं ने कोटड़ा संगनी तालुका, राजकोट में 'रास्ता रोको' प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा भावनगर, गधरा, सूत्रपड़ा, गिर सोमनाथ, कच्छ के रापर, बनासकांठा के धनेरा और बोटाड में भी 22 और 23 अप्रैल को प्रदर्शन हुए।

22 अप्रैल को दलित कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के यशोदानगर, असरवा और बापूनगर इलाकों में रास्ता रोको प्रदर्शन किया।

आरडीएएम के एक सदस्य यश मकवाना ने न्यूज़क्लिक को बताया, "जिग्नेश मेवाणी की निर्मम गिरफ्तारी से दलित निराश हैं। सभी को बोलने की आजादी है, लेकिन हम अन्य दलित कार्यकर्ताओं की दुर्दशा के बारे में सोचने से डरते हैं, जब किसी राज्य की विधान सभा के निर्वाचित सदस्य के साथ ऐसी घटना हो सकती है। वह (मेवाणी) हमारे लिए एक विधायक से बढ़कर हैं; वह हमारे साथी कार्यकर्ता हैं। गुजरात के दलित न केवल मेवाणी की गिरफ्तारी से परेशान हैं, बल्कि हमारे आरडीएएम सदस्यों - जगदीश चावड़ा और कमलेश कटारिया को गुजरात पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने से भी परेशान हैं।"

मकवाना ने कहा, "यशोदानगर में हमारे विरोध के बाद लगभग 150 प्रदर्शनकारियों को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया और कुछ घंटों के बाद रिहा कर दिया। हालांकि, विरोध केवल हर दिन तेज हो रहा है। गुजरात के दलित एक बार फिर बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर सकते हैं, जैसे कि 2016 में ऊना में हुई मारपीट की घटना के विरोध में उतरे थे।"

गौरतलब है कि यशोदानगर में विरोध प्रदर्शन के बीच अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने मेवाणी के निजी सहायक और आरडीएएम के सदस्य कमलेश कटारिया को उठा लिया था. वहीं, अहमदाबाद के राखियाल में पुलिस की एक टीम ने उनके घर की तलाशी ली।

कमलेश कटारिया ने न्यूज़क्लिक को बताया, “मेरी पत्नी ने फोन किया और मुझे बताया कि पुलिस दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मेरे घर की तलाशी लेने आई थी। लेकिन मेरे घर पहुंचने से पहले ही मुझे पुलिस ने असरवा से उठा लिया। मुझे उसी रात रिहा कर दिया गया। मैं इसे उल्टा खोजने के लिए घर लौटा। मेरा परिवार मेरी सुरक्षा को लेकर डरा हुआ था। मुझे बताया गया कि पुलिस ने मेरे घर के हर कोने की जांच की। उन्होंने यह देखने के लिए दीवारों पर दस्तक दी कि कहीं वे खोखले तो नहीं हैं, गद्दे को बाहर निकाला, बाथरूम, गेहूं के कंटेनर और यहां तक ​​कि हमारे बच्चों के स्कूल बैग की भी जांच की।"

कटरिया ने कहा, "उन्होंने यह सब तब किया जब मैं अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के परिसर में बैठा था, जहां उन्होंने मेरा मोबाइल भी लिया था।"

पुलिस की एक अन्य टीम ने उसी दिन लगभग उसी समय मेघानीनगर में जगदीश चावड़ा के घर की तलाशी ली।

जगदीश चावड़ा ने कहा, "मैं किसी काम से पड़ोस में था, जब मेरे भाई ने हमें फोन करके बताया कि करीब 18 से 20 पुलिस कर्मी हमारे घर आए हैं। मेरे घर पर पुलिस के आने से मेरा परिवार और पड़ोसी डर गए। उन्होंने मेरे घर की तलाशी ली। लगभग 40 मिनट तक और हमारे द्वारा पूछे गए किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया। मुझे केवल एक खोज आदेश दिखाया गया जिसमें जिग्नेश मेवाणी, कमलेश कटारिया और मेरा नाम था। मेरे घर को उल्टा करने के बाद, उन्होंने मुझे अपने चांदखेड़ा घर ले जाने के लिए कहा और कैफे। उन्होंने मेरे चांदखेड़ा घर के हर कोने की तलाशी ली, कंप्यूटर को जब्त कर लिया और कमरों के साइज़ को भी नोट कर रहे थे।"

चावड़ा ने कहा, "उसके बाद वे मुझे गायकवाड़ हवेली, अहमदाबाद में अपराध शाखा के परिसर में ले गए और मुझे बहुत देर तक अकेले एक अंधेरे कमरे में बैठाया। लगभग एक घंटे बाद, कुछ पुलिस कर्मियों ने कमरे में प्रवेश किया और मुझसे मेवाणी के साथ मेरे संबंध के बारे में सवाल पूछा और मेरा मोबाइल ले लिया।"

कटारिया और चावड़ा दोनों को उनके मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की जब्ती की पुष्टि करने वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया था और कहा गया था कि उन्हें लगभग एक महीने बाद असम से अपने फोन लेने होंगे।

24 अप्रैल को अहमदाबाद के सारंगपुर में विरोध स्थल से चावड़ा ने कहा, “कमलेश कटारिया और मुझे एक ही समय में क्राइम ब्रांच के परिसर में दो कमरों में बैठाया गया। लेकिन हमें रिहा होने के बाद ही पता चला। मेवाणी की गिरफ्तारी के बाद से गुजरात पुलिस ने हम पर दबाव बनाने के लिए हर संभव कोशिश की है. लेकिन यह हमें डराता नहीं है; मेवानी के रिहा होने और सुरक्षित होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।" इस प्रदर्शन में 200 से अधिक लोग शामिल हुए थे।

यश मकवाना ने कहा, "कल हम अहमदाबाद में एक और विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। हम वडाज में कलेक्टर कार्यालय तक मार्च करेंगे और धरने पर बैठेंगे।"

मकवाना ने कहा, “अगर मेवाणी को सोमवार को जमानत नहीं दी गई, तो राज्य भर में विरोध तेज हो जाएगा। हम अपने अगले कदम के रूप में जेल भरो आंदोलन के बारे में भी बात कर रहे हैं।"

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Protests Across Gujarat Against the Arrest of MLA Jignesh Mevani

Jignesh Mevani
Rashtriya Dalit Adhikar Manch
Vadgam
Assam police
Ahmedabad Crime Branch
Una Floggng

Related Stories

“कोरोना की बजाय छात्रों से लड़ रही है सरकार” : नताशा, देवांगना, सफूरा, हैदर की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ एकजुटता

2010-19: भारत में विरोध-प्रदर्शन का एक दशक


बाकी खबरें

  • भाषा
    कांग्रेस की ‘‘महंगाई मैराथन’’ : विजेताओं को पेट्रोल, सोयाबीन तेल और नींबू दिए गए
    30 Apr 2022
    “दौड़ के विजेताओं को ये अनूठे पुरस्कार इसलिए दिए गए ताकि कमरतोड़ महंगाई को लेकर जनता की पीड़ा सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं तक पहुंच सके”।
  • भाषा
    मप्र : बोर्ड परीक्षा में असफल होने के बाद दो छात्राओं ने ख़ुदकुशी की
    30 Apr 2022
    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया था।
  • भाषा
    पटियाला में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहीं, तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला
    30 Apr 2022
    पटियाला में काली माता मंदिर के बाहर शुक्रवार को दो समूहों के बीच झड़प के दौरान एक-दूसरे पर पथराव किया गया और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी।
  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    बर्बादी बेहाली मे भी दंगा दमन का हथकंडा!
    30 Apr 2022
    महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक विभाजन जैसे मसले अपने मुल्क की स्थायी समस्या हो गये हैं. ऐसे गहन संकट में अयोध्या जैसी नगरी को दंगा-फसाद में झोकने की साजिश खतरे का बड़ा संकेत है. बहुसंख्यक समुदाय के ऐसे…
  • राजा मुज़फ़्फ़र भट
    जम्मू-कश्मीर: बढ़ रहे हैं जबरन भूमि अधिग्रहण के मामले, नहीं मिल रहा उचित मुआवज़ा
    30 Apr 2022
    जम्मू कश्मीर में आम लोग नौकरशाहों के रहमोकरम पर जी रहे हैं। ग्राम स्तर तक के पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर जिला विकास परिषद सदस्य अपने अधिकारों का निर्वहन कर पाने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्हें…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License