राजस्थान के राजसमन्द में एक मुस्लिम मज़दूर को कुल्हाड़ी से काट कर मार दिया गया और फिर उसपर कैरोसीन छिड़ककर उसे जला दिया गया. इस हत्या के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न कोनों में हुआ प्रदर्शन .
एक बंगाली मुस्लिम मज़दूर को कुल्हाड़ी से क़त्ल कर दिया गया और उसके बाद उसके शरीर को आग लगा दी गयी , साथ ही हत्यारे ने इस भयानक द्रश्य की विडियो रिकॉर्डिंग अपने 14 साल के भतीजे से करायी . इसके बाद इस शक्स ने धमकी दी कि जो भी लव जिहाद करेगा उसका यही हश्र होगा. इस पूरी घटना का विडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया .राजस्थान सरकार की अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में नाकामी के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए .
VIDEO