NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
ऋतू बंधु योजना के तहत तेलंगाना के पट्टेदार किसानों ने की निवेश सहायता की माँग
विडंबना यह है कि इस योजना के तहत ऋतू समन्वय समीति के सभी 1,61,000 सदस्य टीआरएस के कैडर हैं।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
04 Jun 2018
Translated by मुकुंद झा
तेलंगाना

तेलंगाना सरकार ने 2 जून को चौथे राज्य गठन दिवस का जश्न मनायाI हाल ही में शुरू हुई ऋतू बंधू योजना - किसान की निवेश सहायता योजना - राज्य भर में बड़े पैमाने पर विज्ञापनों के माध्यम से प्रचारित  की जा रही है। जबकि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार का दावा है कि इन  "बेहतरीन" योजना से किसानों को संकट से राहत मिलेगी, कई किसान संगठन इस बात पर बहस कर रहे हैं कि इस योजना में आंतरिक त्रुटियाँ हैं जिसके माध्यम से असली किसान - पट्टेदार किसान और आदिवासी किसान - सरकार द्वारा पूरी तरह से भुलाए जा रहे हैं। ऋतू बंधु का शाब्दिक अर्थ है किसानों का दोस्त। विडंबना यह है कि इस योजना के तहत मनोनीत समितियों के सभी सदस्यों को टीआरएस पार्टी कैडर से चुना गया  है।

31 मई को, हज़ारों किसानों ने छह ज़िलों में 'सड़क रोक' कर विरोध प्रदर्शन किया - करीमनगर, वारंगल (शहरी), वारंगल (ग्रामीण), महबूबाबाद, कोथगुडेम और खम्मम - सरकार की  ऋतू बंधु योजना लाभ और व्यापक समर्थन बढ़ाने के लिए सरकार मांग की (लाभकारी मूल्य और ऋण राहत) उपेक्षित पट्टेदार किसानों और आदिवासी किसानों को भी इसमें शामिल करने के लिए कहा । विरोध  प्रदर्शन संयुक्त रूप से तेलंगाना ऋतू  जेएसी, ऋतू  स्वराज वेदिका और तेलंगाना राष्ट्र ऋतू,  संगम सहित किसानों के संगठनों द्वारा आयोजित किया गया था। राजनीतिक दलों सीपीआई, सीपीआई (एम), सीपीआई (एमएल-एनडी) और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) ने विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। रिपोर्ट किया गया की कि सैकड़ों विरोध करने वाले किसानों को विभिन्न स्थानों पर गिरफ्तार किया गया था ।

ऋतू बंधू योजना

10 मई को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ऋतू बंधु योजना शुरू की जिसके अंतर्गत राज्य सरकार प्रत्येक किसान के लिए प्रति सीजन 4,000 रुपये प्रति एकड़ का निवेश प्रदान कर रही है। सरकार ने इस रबी सत्र में 4,000 रुपये प्रति एकड़ का वितरण शुरू कर दिया है। इस योजना के लिए सरकार ने 2017-18 के बजट में 12,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे,जिसे राज्य में कुल 58.3 लाख किसानों को लाभ मिलेगा कहा जा रहा  है। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए, सरकार ने गाँव, मंडल, ज़िला और राज्य स्तर पर 'ऋतू सामंजय समिति'- किसानों समन्वय समितियों की स्थापना की थी, जिनके सदस्यों को राज्य मंत्रियों द्वारा मनोनीत किया गया था। हालांकि सरकार ने अधिसूचित किया कि इन समिति सदस्यों को किसान होने चाहिए, इन समितियों के लिए नामित सभी सदस्यों को टीआरएस पार्टी कैडर से चुना जा रहा  है।

प्रत्येक गाँव समिति में 15 सदस्यों के साथ, प्रत्येक मंडल और जिला समितियों में 24 सदस्य और 42 सदसीय राज्य समिति, इन ऋतू सामंजय समितियों के कुल 1,61,000 सदस्य टीआरएस कैडर के सदस्यों से बना है। जब विपक्षी दलों ने इन समितियों की रचना पर सवाल उठाया, तो मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र में नवंबर 2017 में घोषणा की कि उनकी सरकार केवल उनकी पार्टी से सदस्यों का चयन करेगी।

टीआरएस पार्टी के सदस्यों को नामांकित करके, टीआरएस अभियान के लिए सरकारी धन का उपयोग किया जा रहा है, तेलिकापल्ली रवि, वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक का पक्ष है | न्यूज़क्लिक से बात करते हुए रवि ने कहा: "ऋतू बंधु योजना ने असली किसानों - किरायेदार किसानों की भी पहचान नहीं कर पाया है  - किसानों को उनके लिए निवेश समर्थन से इंकार कर दिया। यह विडंबनापूर्ण है कि टेनेसी अधिनियम, 1950 में हैदराबाद राज्य में अधिनियमित किया गया था, नवगठित राज्य में टीआरएस सरकार किसानों को उनके अधिकारों को खत्म रही है। इसके अलावा, यह योजना केवल बड़े और मध्यम पैमाने पर किसानों के लिए फायदेमंद है। लगभग 62% लाभार्थियों के सीमांत किसानों में केवल 39 लाख एकड़ जमीन है, जबकि 3% बड़े पैमाने पर किसानों के पास लगभग 30 लाख एकड़ जमीन है।"

ऋतू  स्वराज वेदिका के प्रतिनिधि कोंडल ने कहा कि पट्टेदार किसानों के बीच किसानी का संकट अधिक है। "राज्य में 16 लाख से अधिक पट्टेदार किसान हैं जिनकी आजीविका कृषि क्षेत्र पर पूरी तरह से निर्भर है। हालांकि सरकार ने उन्हें किसानों के रूप में पहचानने से इनकार कर दिया है, लेकिन नामित समितियों में टीआरएस कैडर की नियुक्ति के साथ सरकारी निधियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।" उन्होंने आगे कहा कि सरकार को लाइसेंस प्राप्त खेती अधिनियम, 2011 को लागू करना होगा, और पट्टेदार किसान के अधिकारों को  सुनिश्चित करना होगा

"अधिकांश छोटे और सीमांत किसान भूमि मालिकों से कृषि भूमि पट्टे पर लेते है  और खेती करते हैं। ऋतू बंधु योजना में , असली किसानों को उपेक्षित किया जा रहा  है और समृद्ध जमींदारो  को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

तेलंगाना
किसान
तेलंगाना राष्ट्ट्रीय समिति
राथुबंधू स्कीम

Related Stories

किसान आंदोलन के नौ महीने: भाजपा के दुष्प्रचार पर भारी पड़े नौजवान लड़के-लड़कियां

आंदोलन कर रहे पंजाब के किसानों की बड़ी जीत, 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी गन्ने की कीमत

योगी की गाय-नीति : कैसे होगा उत्थान; किसान मजबूर, अफसर परेशान

पीएमएफबीवाई- बीमा कंपनियाँ को बेतहाशा मुनाफा और किसान बेहाल

महाराष्ट्र के कारोबारी ने किसानों के नाम पर लिया 5,400 करोड़ रूपये का लोन

किसानी की हालत सुधारनें में फेल हैं सरकारी नीतियाँ

मोदी सरकार किसानों को धोखा दे रही है- विजू कृष्णन, AIKS

राजस्थान: लहसुन की ऊपज पर लागत से कम दाम मिलने पर 5 किसानों ने की आत्महत्या

गुजरात किसानों ने किया बुलेट ट्रेन परियोजना का विरोध,कहा किसानों के साथ मीटिंग एक धोखा थी

भारत एक मौज : एपिसोड 4 - किसानों की बदहाली vs मिडिल क्लास की आराम पसंदी 


बाकी खबरें

  • Nisha Yadav
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    चंदौली: निशा यादव हत्या मामले में सड़क पर उतरे किसान-मज़दूर, आरोपियों की गिरफ़्तारी की माँग उठी
    14 May 2022
    प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा- निशा यादव का कत्ल करने के आरोपियों के खिलाफ दफ़ा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
  • Delimitation
    रश्मि सहगल
    कैसे जम्मू-कश्मीर का परिसीमन जम्मू क्षेत्र के लिए फ़ायदे का सौदा है
    14 May 2022
    दोबारा तैयार किये गये राजनीतिक निर्वाचन क्षेत्रों ने विवाद के लिए नए रास्ते खोल दिए हैं, जो इस बात का संकेत देते हैं कि विधानसभा चुनाव इस पूर्ववर्ती राज्य में अपेक्षित समय से देर में हो सकते हैं।
  • mnrega workers
    सरोजिनी बिष्ट
    मनरेगा मज़दूरों के मेहनताने पर आख़िर कौन डाल रहा है डाका?
    14 May 2022
    "किसी मज़दूर ने 40 दिन, तो किसी ने 35, तो किसी ने 45 दिन काम किया। इसमें से बस सब के खाते में 6 दिन का पैसा आया और बाकी भुगतान का फ़र्ज़ीवाड़ा कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा जो सूची उन्हें दी गई है…
  • 5 वर्ष से कम उम्र के एनीमिया से ग्रसित बच्चों की संख्या में वृद्धि, 67 फीसदी बच्चे प्रभावित: एनएफएचएस-5
    एम.ओबैद
    5 वर्ष से कम उम्र के एनीमिया से ग्रसित बच्चों की संख्या में वृद्धि, 67 फीसदी बच्चे प्रभावित: एनएफएचएस-5
    14 May 2022
    सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, 2015-16 में किए गए सर्वेक्षण में 5 वर्ष से कम उम्र (6-59 महीने) के 58.6 प्रतिशत बच्चे इससे ग्रसित थे जबकि एनएफएचएस-5 के 2019-21 के सर्वे में इस बीमारी से ग्रसित बच्चों की…
  • masjid
    विजय विनीत
    ज्ञानवापी मस्जिद: कड़ी सुरक्षा के बीच चार तहखानों की वीडियोग्राफी, 50 फीसदी सर्वे पूरा
    14 May 2022
    शनिवार को सर्वे का काम दोपहर 12 बजे तक चला। इस दौरान ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के करीब आधे हिस्से का सर्वे हुआ। सबसे पहले उन तहखानों की वीडियोग्राफी कराई गई, जहां हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं की…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License