NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
सबरीमाला विरोध : ये बाबरी मस्जिद पर संभावित फैसले का पूर्वाभ्यास है!
आप अंदाज़ा लगाइए कि अगर देश के सर्वोच्च न्यायालय के फैसलों का इसी तरह खुलेआम विरोध शुरू हो जाएगा तो संविधान का क्या होगा, देश कहां जाएगा?
मुकुल सरल
17 Oct 2018
सांकेतिक तस्वीर

आप चाहते हैं कि मुसलमान और अन्य अल्पसंख्यक आपके ज़ुबानी फरमान भी मानें कि वे क्या खाएं, क्या पहनें, कैसे रहें, कैसे न रहें, और आप...? आप सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी नहीं मानेंगे! उसका खुलेआम विरोध करेंगे।

और सिर्फ विरोध ही नहीं करेंगे बल्कि मरने-मारने पर उतारु होंगे, हिंसा करेंगे...और फिर भी खुद को देशभक्त कहेंगे और दूसरे संविधान का पालन करके भी देशद्रोही कहलाएंगे।

ये नयी रीत चली है। दीपावली पर पटाखें न जलाने और जलीकट्टू पर दिए गए आदेशों की धज्जियां उड़ाने के बाद अब सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। क्या ये बाबरी मस्जिद पर आने वाले संभावित फैसले का पूर्वाभ्यास है? विरोध का रिहर्सल है? जैसे सन् 92 में और उससे पहले कारसेवा, रामज्योति और रथयात्रा के नाम पर बाबरी मस्जिद गिराने का रिहर्सल किया गया था। माहौल बनाया गया था। उस समय भी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व अटल-आडवाणी और यूपी में बीजेपी की कल्याण सरकार ने बाबरी मस्जिद की सुरक्षा के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ताक पर रख दिया था।

इसे भी पढ़ें :- सबरीमाला : प्रदर्शनकारियों ने आंध्र प्रदेश की महिला को रोका

दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और इनसे जुड़े संगठनों को लगता है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में अगर फैसला आस्था पर न होकर ज़मीनी हकीकत और सुबूतों के आधार पर हुआ तो वो उनके खिलाफ जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा भी है कि अयोध्या मामले को आस्था के आधार पर नहीं बल्कि एक विवादित जमीन के मालिकाना हक के मामले की तरह देखा जाएगा।

अगर ऐसा हुआ तो फैसला निश्चित ही बाबरी के पक्षकारों के पक्ष में जा सकता है। तब? तब कैसे उसका विरोध किया जाएगा? क्योंकि बरसों से जब भी मामला फंस रहा है तो यही कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला होगा वो सभी पक्ष मानेंगे।

राष्ट्रीय पार्टी होने और सरकार के तौर पर बीजेपी की ऐसा कहना मजबूरी भी है। हालांकि सरकार और पार्टी में कई मुंह से अलग-अलग बयान देकर विरोध की पूरी गुंजाइश रखी जाती है। संसद में कानून बनाने तक की बात कही जाती है, लेकिन फिलहाल सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतज़ार है। और ये सच है कि अगर फैसला राम मंदिर के पक्ष में आया तो यही आरएसएस और बीजेपी और इनके समर्थक ‘कुतबमीनार पर चढ़कर’ कहेंगे कि अब तो विरोध की कोई गुंजाइश ही नहीं बचती।   

लेकिन अगर बाज़ी पलट गई तो जिसका इन्हें बहुत डर है तो इसी तरह आस्था के नाम पर कोर्ट के फैसलों को चुनौती दी जाएगी, जिसके विरोध की ज़मीन अभी से तैयार की जा रही है।

पिछले साल दीपावली पर दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन का इसी आस्था के नाम पर विरोध किया गया। हालांकि कोर्ट ने प्रदूषण को देखते हुए सबके हित में ही इसके आदेश दिए थे। लेकिन आरएसएस और बीजेपी से जुड़े लोगों ने इसे पटाखों पर बैन की जगह दिवाली पर बैन की तरह पेश किया। इसे ऐसे बताया गया जैसे कोर्ट हिन्दुओं के ही खिलाफ हो। और फिर शक्तिप्रदर्शन करते हुए दिल्ली में दिवाली की रात खूब पटाखे बजे। हालांकि ये सुखद रहा कि तब एक बड़ा वर्ग इनके उकसावे में नहीं आया और अन्य सालों की अपेक्षा बहुत लोगों ने पटाखें नहीं जलाए।

इसी तरह तमिलनाडु का जलीकट्टू। आस्था के नाम पर इसका भी विरोध किया गया। तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों में पोंगल त्योहार पर ये खेल होता है जिसमें बैलों से इंसानों की लड़ाई कराई जाती है। इसमें हर साल कई लोगों की जान भी चली जाती है और इसे बैलों के प्रति क्रूरता के तौर पर भी देखा जाता है। तमिलनाडु की स्थानीय राजनीति के चलते वहां तो इसका विरोध हुआ ही, उसके बाहर खासकर उत्तर भारत में आरएसएस-बीजेपी से जुड़े लोगों ने इसे बकरीद और अन्य के  उदाहरण देकर हिन्दुओं के खिलाफ बताया और मुसलमानों के विरुद्ध एक माहौल तैयार किया गया। यानी गौरक्षा की बात करने वालों ने आस्था के नाम पर बैलों के प्रति क्रूरता और मानवीय जान की भी परवाह नहीं की।

आरएसएस-बीजेपी की पूरी नीति-रणनीति ही आस्था के नाम पर खेल खेलने की या खिलवाड़ की है। इसी उकसावे का परिणाम है कि छोटे-छोटे कट्टरवादी गुट भी अपने खिलाफ गए कोर्ट के फैसलों को खुलेआम हिंसा का सहारा लेकर चुनौती देते रहते हैं।  हालात ये हैं कि एक फिल्म (पद्मावत) के लिए भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर दी जाती है।

अब धर्म और आस्था का इस तरह प्रयोग किया जा रहा है कि जनता की ज़रूरी और बुनियादी मांगों को भी दरकिनार किया जा रहा है। भ्रष्टाचार और अपनी राजनीतिक, प्रशासनिक विफलता छुपाने के लिए भी इसी का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये समूह हर तर्क, हर सिद्धांत को धर्म और आस्था की आड़ में खारिज करता है।

यानी सत्ता पाने और सत्ता बनाए रखने के लिए हर तरह से धर्म और आस्था का इस्तेमाल किया जा रहा है।

यहां तक की बराबरी और इंसाफ के सवालों को भी धर्म और जातिवाद की आड़ में खारिज कर देता है। इसी के चलते बीजेपी की ओर से कभी प्रत्यक्ष तो कभी परोक्ष रूप से समलैंगिकता को अपराध बनाने वाली धारा-377 को हटाने का विरोध किया गया। इसी तरह एडल्टरी को अपराध के दायरे से बाहर करते हुए आईपीसी की धारा 497 को असंवैधानिक करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध किया गया। मोदी सरकार में काफी पढ़े-लिखे और आधुनिक कहे जाने वाले वित्त मंत्री अरुण जेटली तक ने इन फैसलों से असहमति व्यक्त की।

सब जानते हैं कि राममंदिर आंदोलन की बदौलत ही बीजेपी ने इतनी बढ़त बनाई और इसी धर्म की राजनीति के चलते वो आज पूर्ण बहुमत की सरकार में है। देश के कुल 29 राज्यों में 19 राज्यों में आज बीजेपी और उसके गठबंधन की सरकारें हैं, लेकिन जिन राज्यों में उसकी सरकार नहीं है वहां वो केंद्र या अन्य राज्यों में काम के उदाहरणों की बजाय धर्म के मुद्दों को पर ही चुनाव लड़ना चाहती है। उदाहरण के लिए पश्चिम बंगाल, जहां लगभग 34 वर्षों तक वाम मोर्चे का शासन रहा और अब 2011 के बाद से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का शासन है, वहां अपनी घुसपैठ के लिए इसी तरह का सांप्रदायिक माहौल बनाया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में वहां कई दंगें हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में असम की तरह बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे के अलावा दुर्गापूजा के बरअक्स रामनवमी का विमर्श भी खड़ा किया गया है। जिस राज्य का प्रमुख त्योहार बरसों से दुर्गापूजा ही था वहां पिछले कुछ सालों में रामनवमी के जुलूस बड़े पैमाने पर निकाले जाने लगे हैं जिसमें काफी हिंसा भी हुई है। इसके अलावा दुर्गा विसर्जन में भी झगड़े के बहाने तलाशे जा रहे हैं। पिछले साल मुहर्रम और दुर्गा विसर्जन एक ही दिन पड़ने पर काफी हंगामा खड़ा किया गया।

इसी तरह केरल, जहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के नेतृत्व में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की सरकार है, वहां भी जब तमाम कोशिशों के बाद बीजेपी के पांव नहीं जम सके तो अब उसने यही धर्म, आस्था और भावनाओं का खेल खेलना शुरू कर दिया। सबरीमाला इसी का उदाहरण है। भगवान अयप्पा, उनका ब्रह्मचर्य अपनी जगह लेकिन उनके नाम पर आरएसएस-बीजेपी और उनसे जुड़े संगठन भावनाएं भड़काने का वही पुराना खेल, खेल रहे हैं और फैसले के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:- अयप्पा का ब्रह्मचर्य महिलाओं को दबाने का बहाना मात्र

आप जानते हैं कि भगवान अयप्पा शिव और विष्णु (मोहनी) के पुत्र माने जाते हैं और केरल की सबरीमाला पहाड़ी पर उनका मंदिर है। यहां रजस्वला स्त्री यानी वो महिला जिसे मासिक धर्म होता हो वो पूजा के लिए नहीं जा सकती। अब तक नियम या परंपरा थी कि 10 से 50 वर्ष की महिलाओं को यहां प्रवेश की अनुमति नहीं थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसे लैंगिक भेदभाव, गैरबराबरी मानते हुए खारिज कर दिया।

28 सितंबर को 4-1 के बहुमत से दिए अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि सबरीमाला मंदिर किसी संप्रदाय का मंदिर नहीं है। अयप्पा मंदिर हिंदुओं का है, यह कोई अलग इकाई नहीं है।

कोर्ट ने कहा कि "शारीरिक या जैविक आधार पर महिलाओं के अधिकारों का हनन नहीं किया जा सकता। सभी भक्त बराबर हैं और लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं हो सकता।"

इससे पहले अन्य मंदिर जैसे महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर में  भी इसी तरह महिलाओं के प्रवेश पर रोक थी। महाराष्ट्र के ही हाजी अली दरगाह में भी मज़ार तक महिलाएं नहीं जा सकती थीं, लेकिन कोर्ट ने इस सबको नहीं माना और परंपरा के नाम पर चल रहे इस भेदभाव को खत्म किया। उनको लेकर भी इसी तरह का विरोध किया गया था लेकिन अब सबरीमाला को लेकर तो विरोध काफी बढ़ गया है। क्योंकि बाबरी मस्जिद पर फैसला और 2019 के आम चुनाव दोनों नज़दीक है। और बीजेपी इसे अपने काम से ज़्यादा धर्म, आस्था और भावनाओं के आधार पर ज़्यादा लड़ना चाहती है।      

इसे भी पढ़ें:- शनि शिंगणापुर और हाजी अली के बाद महिलाओं ने सबरीमाला की लड़ाई भी जीती

आप अंदाज़ा लगाइए कि अगर देश के सर्वोच्च न्यायालय के फैसलों का इसी तरह खुलेआम विरोध शुरू हो जाएगा तो संविधान का क्या होगा, देश कहां जाएगा? लेकिन असल बात तो ये है कि कट्टरवादी ताकतों की मंशा ही संविधान बदलने की है और देश को एक अंधराष्ट्र बनाने की है, इसलिए सबरीमाला तो अभी झांकी है, बाबरी मामले में विरोध बाकी है।

इसे भी पढ़ें:- नज़रिया : नहीं चाहिए ऐसे मंदिर जहां मां को दूध पिलाने की मनाही हो

Sabrimala Temple
Babri Masjid issue
Kerala
Uttar pradesh
Supreme Court
BJP-RSS
Constitution of India

Related Stories

आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव

ज्ञानवापी मस्जिद के ख़िलाफ़ दाख़िल सभी याचिकाएं एक दूसरे की कॉपी-पेस्ट!

आर्य समाज द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र क़ानूनी मान्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट

समलैंगिक साथ रहने के लिए 'आज़ाद’, केरल हाई कोर्ट का फैसला एक मिसाल

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

मायके और ससुराल दोनों घरों में महिलाओं को रहने का पूरा अधिकार

यूपी : आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की साख़ बचेगी या बीजेपी सेंध मारेगी?

जब "आतंक" पर क्लीनचिट, तो उमर खालिद जेल में क्यों ?

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद ईदगाह प्रकरण में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल

ग्राउंड रिपोर्ट: चंदौली पुलिस की बर्बरता की शिकार निशा यादव की मौत का हिसाब मांग रहे जनवादी संगठन


बाकी खबरें

  • Supreme Court
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    मध्यप्रदेश ओबीसी सीट मामला: सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला अप्रत्याशित; पुनर्विचार की मांग करेगी माकपा
    20 Dec 2021
    मध्य प्रदेश पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण समाप्त करने, अन्य पिछड़े समुदायों के लिए निर्धारित और आरक्षित पदों पर चुनाव रोकने, उनकी बहुसंख्या को सामान्य सीटों में परिवर्तित करने का निर्देश देने वाले…
  • CAA
    ज़ाकिर अली त्यागी
    CAA हिंसा के 2 साल: मायूसियों के बीच इंसाफ़ की जद्दोजहद करते मृतकों के परिजन!
    20 Dec 2021
    20 दिसंबर 2019 को पूरे देश मे CAA के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए, उसी प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश में 23 लोगों की जान गई। आज 2 साल बाद मृतकों के परिवारों का क्या हाल है, कैसे जी रहे हैं वो, उनकी न्याय की…
  • covid
    न्यूज़क्लिक टीम
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 6,563 नए मामले, ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 157 हुए
    20 Dec 2021
    देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 46 हज़ार 838 हो गयी है। देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। ओमिक्रॉन अब तक 12 राज्यों में फैल चुका है।
  • Modi rally
    राज कुमार
    दो टूक: ओमिक्रॉन का ख़तरा लेकिन प्रधानमंत्री रैलियों में व्यस्त
    20 Dec 2021
    जैसे ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया को ओमिक्रॉन के ख़तरे से सावधान किया तो प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट करके लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने की सीख दे डाली। लेकिन अगले ही पल विशाल…
  • agri
    डॉ सुखबिलास बर्मा
    कृषि उत्पाद की बिक़्री और एमएसपी की भूमिका
    20 Dec 2021
    भारत सरकार ने 2000 के दशक की शुरुआत में किसानों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए एमएसपी तय करके बाज़ार हस्तक्षेप नीति का पालन किया था। इस तरह,एमएसपी सरकार की परिकल्पित मूल्य नीति का प्रमुख घटक बन गयी।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License