NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
सेबी की स्वायत्तता में भी सेंध
“सरकार सेबी पर नियंत्रण करना चाहती है। जो पैसा सेबी को अपने कर्मचारियों के वेतन भुगतान और अपनी संस्था चलाने के लिए ब्रोकरेज चार्ज, ट्रांजेक्शन चार्ज आदि के तौर पर मिलता है, उसे सरकार हथियाना चाहती है।”
अजय कुमार
24 Jul 2019
SEBI

मौजूदा सरकार अब सेबी यानी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India) के नकद आधिक्य (cash surplus) का इस्तेमाल करना चाहती है। सरकार ने आरबीआई के रिज़र्व फण्ड का इस्तेमाल करने का फैसला पहले ही ले लिया है। यहां यह समझने वाली बात है कि सेबी और आरबीआई कोई सरकार के अधीन ऐसी कंपनी नहीं है, जिसके पैसे का इस्तेमाल सरकार जैसे मर्जी वैसे कर सके, बल्कि ये वित्तीय क्षेत्र की स्वायत्त नियामक संस्थाएं (regulatory institution) हैं। यानी ये वो संस्थाएं हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र पर निगरानी रखती हैं। 
अब सेबी से जुड़े मसले को देखते हैं। सेबी निवेशकों (investors) के सुरक्षा के लिए काम करती है। समय-समय पर उन्हें अपने निवेश से जुडी, कंपनियों की स्थिति से जुड़ी जानकारी मुहैया करवाती रहती है। प्रतिभूतियों (securities) यानी शेयर, बांड और डिबेंचर आदि से जुड़े बाजार को रेगुलेट करती है। यानी कंपनियों में पैसे इन्वेस्ट करने वाले लोगों की हितों की सुरक्षा के लिए काम करती है और कंपनियों के वित्तीय स्थिति की निगरानी करती रहती है ताकि वित्तीय बजार में होने वाली गड़बड़ियों को दूर किया जा सके। सरकारी नियंत्रण से आजाद इस वैधानिक संस्था की स्थापना साल 1992 में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया कानून बनाकर की गयी थी। कहने का मतलब यह है कि सरकार को यह अधिकार नहीं हासिल है कि कानून में फेरबदल किये बिना इन संस्थाओं दखलअंदाजी करे। 
लेकिन सरकार ने इसमें दखलअंदाजी करने का मन बना लिया है। बजट सत्र के दौरान पेश किये फाइनेंस बिल के दौरान सरकार ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड एक्ट में बदलाव को प्रस्तावित कर दिया। जिसके अनुसार हर साल सेबी के पास मौजूद नकद अधिकता (cash surplus) को दो हिस्सों में बाँटा जाएगा। नकद आधिक्य का 25 फीसदी हिस्सा सेबी का रिज़र्व फण्ड बन जाएगा और 75 फीसदी हिस्सा सरकार के खाते में चला जाएगा। सेबी एक्ट में होने वाले इस बदलाव को लेकर सेबी के अधिकारियों ने विरोध दर्ज किया। उन्होंने कहा कि ऐसे बदलाव से सेबी की वित्तीय स्वायत्तता  कमजोर होगी। सरकार ने इस विरोध को इसी शुक्रवार को पूरी तरह ख़ारिज कर दिया।  
इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि सेबी के पैसों का इस्तेमाल सरकार अपने राजकोषीय खर्चें में सहयोग के तौर पर करेगी। लेकिन यह पैसा बहुत कम है। केवल31 हजार करोड़। यह इतना कम है कि इससे राजकोषीय घाटे में थोड़ा बहुत ही अंतर आएगा। इसलिए जानकारों  कहना है कि ऐसा करने के पीछे सबसे मजबूत तर्क यह लग रहा है कि सरकार सेबी के वित्तीय और प्रशासनिक आज़ादी पर काबू हासिल करना चाहती है। ऐसा होने पर सेबी को अपने पूंजीगत खर्चों से जुड़े योजनाएं बनाने से पहले सरकार से अनुमति लेनी पड़ेगी।
वरिष्ठ पत्रकर अभीक बर्मन कहते हैं कि सरकार सेबी पर नियंत्रण करना चाहती है। जो पैसा सेबी को अपने कर्मचारियों के वेतन भुगतान और अपनी संस्था चलाने के लिए ब्रोकरेज चार्ज, ट्रांजेक्शन चार्ज आदि के तौर पर मिलता है, उसे सरकार हथियाना चाहती है। इससे सेबी के कामकाज पर तो फर्क पड़ेगा। सेबी वह काम करने से पीछे हटेगी जो भारत के वित्तीय बाजार को मजबूत  करने के लिए जरूरी होगा। सेबी द्वारा किये जाने वाले इन्वेस्टमेंट पर प्रभाव पड़ेगा। किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट करने से पहले सरकार से पूछना होगा। और ऐसा होना सेबी की स्वायत्तता में सेंध लगाने की तरह है।  
इस विषय पर न्यूज़क्लिक के वरिष्ठ पत्रकर सुबोध वर्मा कहते हैं कि सैद्धांतिक तौर पर इसमें कोई गलत बात नहीं है कि सरकार जनकल्याण के उन सारी जगहों से पैसों का इंतज़ाम करें, जिसपर वह अपना अधिकार जता सकती है। और यह अधिकार केवल सरकार को ही हासिल हैं क्योंकि जनता द्वारा चुनी जाती है। इस समय यह भी साफ़ दिख रहा है कि सरकार की कमाई कम हो रही है। लेकिन सरकार राजस्व की भरपाई  करने के लिए जिन संस्थाओं के ढांचे से छेड़छाड़ कर रही है, वह संस्थाएं अर्थव्यवस्था से जुड़ी हैं। अर्थव्यवस्था पांच साल के दायरे में काम नहीं करती है। इसका लम्बा प्रभाव पड़ता है,  अर्थव्यवस्था के नियामकों में छेड़छाड़ करने से पूरा वित्तीय बाजार चरमरा सकता है। इसलिए जनकल्याण जरूरी है लेकिन ऐसा बदलाव नहीं होना चाहिए कि अर्थव्यस्था को उबारा ही न जा सका।  

भारत के पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविन्द सुब्रमण्यम लगातार कह रहे हैं कि जीडीपी के आंकड़ें को तकरीबन 2.5 की दर से से बढ़ाचढ़ाकर दिखाया जा रहा है। आंकड़ों के लिहाज से सरकार दूसरी जगहों पर लीपापोती कर अर्थव्यवस्था को चमकदार दिखाने की कोशश कर रही है। वहीं पर बजट में 1.7 लाख करोड़ रूपये का हिसाब किताब नहीं मिलता है। बाजार मांग की कमी से जूझ रहा है। सरकार के पास पैसा नहीं है। और वह जिस तरह से पैसे का इंतज़ाम किया जा रहा है, उससे यह लगता है कि अर्थव्यस्था और अधिक रसातल में चलती चली जायेगी। 

SEBI
securities exchange of india
Finance Ministry
Narendra modi
independent body
regulatory body
cash surplus of SEBI

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़

हिमाचल में हाती समूह को आदिवासी समूह घोषित करने की तैयारी, क्या हैं इसके नुक़सान? 


बाकी खबरें

  • पुलकित कुमार शर्मा
    आख़िर फ़ायदे में चल रही कंपनियां भी क्यों बेचना चाहती है सरकार?
    30 May 2022
    मोदी सरकार अच्छे ख़ासी प्रॉफिट में चल रही BPCL जैसी सार्वजानिक कंपनी का भी निजीकरण करना चाहती है, जबकि 2020-21 में BPCL के प्रॉफिट में 600 फ़ीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है। फ़िलहाल तो इस निजीकरण को…
  • भाषा
    रालोद के सम्मेलन में जाति जनगणना कराने, सामाजिक न्याय आयोग के गठन की मांग
    30 May 2022
    रालोद की ओर से रविवार को दिल्ली में ‘सामाजिक न्याय सम्मेलन’ का आयोजन किया जिसमें राजद, जद (यू) और तृणमूल कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया। सम्मेलन में देश में जाति आधारित जनगणना…
  • सुबोध वर्मा
    मोदी@8: भाजपा की 'कल्याण' और 'सेवा' की बात
    30 May 2022
    बढ़ती बेरोज़गारी और महंगाई से पैदा हुए असंतोष से निपटने में सरकार की विफलता का मुकाबला करने के लिए भाजपा यह बातें कर रही है।
  • भाषा
    नेपाल विमान हादसे में कोई व्यक्ति जीवित नहीं मिला
    30 May 2022
    नेपाल की सेना ने सोमवार को बताया कि रविवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुए यात्री विमान का मलबा नेपाल के मुस्तांग जिले में मिला है। यह विमान करीब 20 घंटे से लापता था।
  • भाषा
    मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया
    30 May 2022
    पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला (28) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी। मूसेवाला के…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License