NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
सरकार ने माना कि 36 बड़े घोटालेबाज देश से भाग गए
एक अनुमान के मुताबिक, ये घोटालेबाज़ देश के सार्वजनिक धन का 40,000 करोड़ रुपये गबन कर भाग गए।
सुबोध वर्मा
17 Mar 2018
Translated by महेश कुमार
nirav modi
सरकार ने माना कि 36 बड़े घोटालेबाज देश से भाग गए

कम से कम 36 बड़े 'आर्थिक अपराधी' - जैसे विजय माल्या, नीरव मोदी और अन्य – सरकार ने अंतत: मान लिया है कि वे देश से भाग गए हैं। एक ही बार में उन्होंने अनुमानित तौर पर  40,000 करोड़ रुपये का गबन सरकारी खजाने से किया हैं।

इनमें से 12 को प्रवर्तन निदेशालय और 31 को सीबीआई देश में बुलाने की कोशिश कर रही है, और इन सूची में सात व्यक्ति के नाम आम हैं। प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू की गई है, जबकि इनमें से सिर्फ छह व्यक्तियों के लिए दस्तावेज जारी किए गए हैं जबकि एक व्यक्ति के उपर  कागजात आधारित कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्टों के अनुसार ये भगोड़े दुनिया में दूर-दूर तक अथवा व्यापक रूप से फैले हुए हैं, सिंगापुर और लंदन से लेकर कैरेबियन के सेंट किट्स तक इनकी जड़े हैं। उन्हें ढूंढने और उन्हें वापस लाने की संभावनाएं अभी काफी दूर हैं, जैसा कि  विजय माल्या को वापस बुलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इन अपराधियों के नाम राज्य के विदेश मंत्री एम जे अकबर ने 14 मार्च 2018 को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में खुलासा किये थे। सभी 29 व्यक्ति धोखाधड़ी या अन्य आर्थिक अपराधों के 15 मामलों में शामिल हैं।

पिछले कुछ वर्षों में इनमें से ज्यादातर अरबपतियों ने देश छोड़ दिया था, इनमें, हाल ही में नीरव  मोदी, मेहुल चोक्सी, जिन पर पंजाब नेशनल बैंक को 13,700 करोड़ रुपये से अधिक का चुना लगाने/धोखा देने का आरोप है शामिल हैं।

देश में धोखाधड़ी और सार्वजनिक धन की इस लूट के मामले आने के बाद देश भर में सदमे और गुस्से की लहर देखी गई है। लेकिन इस आक्रोश को इस तथ्य से और भी बल मिला कि ये अपराधियों इंतनी लूट के बाद विभिन्न देशों में खुशी से घूम-फिर रहे हैं, कई लोग खुलेआम उन्हें वापस लाने के भारतीय सरकार के तथाकथित 'प्रयास' पर पानी फेर रहे हैं।

25 अक्टूबर 2013 को झांसी (यूपी) में आयोजित एक रैली में, 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान, नरेंद्र मोदी (तब वे प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार थे) ने गर्व से कहा था कि वे दिल्ली में चौकीदार (चौकीदार) की तरह काम करेंगे और 'खजाने' (खजाना) की सुरक्षा करेंगे। लेकिन उनकी निगरानी के तहत, विजय माल्या, निरव मोदी, मेहुल चोक्सी, और अन्य सूचीबद्ध पूंजीवादी लूटेरे खजाना लूट कर भाग गए।

लोकसभा में दिखाए इन भगोड़ों की लाल सूची में जो कुछ लोग कथित तौर पर खजाने के अंश को लूट कर भागे हैं उनमें : विजय माल्या (900 करोड़ रुपये); निरव मोदी, उनकी पत्नी अमी मोदी, भाई नीशल मोदी और चाचा मेहुल चोकसी (13,700 करोड़ रुपेय); जतिन मेहता (7,000 करोड़ रुपेय); ललित मोदी (125 करोड़); चेतन जयंतीलाल संदसेरा और नितिन जयंतीलाल संदसेरा (5 हजार करोड़ रुपये); आशीष और प्रीती जोहनपुत्र (770 करोड़ रूपये); रितेश जैन (1500 करोड़ रुपये); सभ्य सेठ (390 करोड़); और एक संजय भंडारी (150 करोड़ रुपये), रिपोर्ट के मुताबिक़ शामिल हैं। सूची में शामिल अन्य व्यक्तियों के अपराधों का चरित्र और धन की मात्रा का गबन अभी तक सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है।

घोड़ों के भाग जाने के बाद स्थिर दरवाजा बंद करने के एक क्लासिक मामले की तरह, मोदी सरकार अब संसद में 'फ्यूजेटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स नामक बिल, 2018' को एक नए कानून के रूप में लाने का प्रस्ताव है। यह भारतीय कानून से बचने के लिए भगोड़े आर्थिक अपराधियों को रोकने के लिए उपायों का अनुमान लगाएगा। इसमें अपराध की आय को तेजी से जब्त करने और भगोड़ों की संपत्तियों जब्त करने के प्रावधान शामिल हैं, मंत्री ने लोकसभा में कहा। कई विशेषज्ञों का मानना है कि विद्यमान कानून, अगर यत्न से लागू होते हैं, तो अपराधियों को पकड़ने के लिए पर्याप्त होगा। यह भी एक व्यापक धारणा है कि माल्या और नीरव मोदी / मेहुल चोकसी जैसे लोगों को आसानी से भागने से रोका जा सकता था क्योंकि उनके आपराधिक व्यवहार से भारत से उनके वास्तविक भागने से पहले बहुत कुछ मामला सामने आ चूका था।

जैसा कि मोदी का कार्यकाल 2019 में खत्म हो गया है, और असंतोष के साथ किसानों के कर्ज, मजदूरों के मजदूरी, भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी जैसे कई मुद्दों पर असंतोष बढ़ रहा है, एक हताश अर्थव्यवस्था और सही हिंदू कट्टरपंथ के कारण बढ़ती सामाजिक झगड़े को देखते हुए सत्तारूढ़ भाजपा, केंद्रीय सरकार इन अरबपति धोखेबाजों के प्रति बहुत अधिक उदार होने के आरोप से निपटने के लिए पांव मार रहा है। प्रस्तावित कानून, और उन कंपनियों के साथ सूचीबद्ध 91 व्यक्तियों की सूची की सूची, जो बैंकों से कर्ज पर जानबूझकर बकाएदार हैं, सरकार के कुछ कमजोर प्रयास हैं। भ्रष्टाचार के मोर्चे पर अपनी तेजी से बढ़ती विश्वसनीयता को पुनः प्राप्त करने के लिए - जो कि पिछले वादे में लोगों से समर्थन प्राप्त करने वाले प्रमुख वादे में से एक था। लेकिन यह बहुत देर हो सकती है जैसा कि मोदी का कार्यकाल 2019 में खत्म हो गया है, और असंतोष के साथ किसानों के कर्ज, मजदूरों के मजदूरी, भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी जैसे कई मुद्दों पर असंतोष बढ़ रहा है, एक हताश अर्थव्यवस्था और हिंदू कट्टरपंथ के कारण बढ़ते  सामाजिक झगड़े को देखते हुए सत्तारूढ़ भाजपा, केंद्रीय सरकार इन अरबपति धोखेबाजों के प्रति बहुत अधिक उदार होने के आरोप से निपटने के लिए पांव मार रही है। प्रस्तावित कानून, और उन कंपनियों के साथ सूचीबद्ध 91 व्यक्तियों की सूची की सूची, जो बैंकों से कर्ज के मामले में  जानबूझकर बकाएदार हैं, सरकार के इन्हें पकड़ने के लिए कुछ कमजोर प्रयास हैं। भ्रष्टाचार के मोर्चे पर तेजी से बढ़ती विश्वसनीयता को पुनः प्राप्त करने के लिए - जो कि पिछले वादे में लोगों से समर्थन प्राप्त करने वाले प्रमुख वादे में से एक था पर सरकार छटपटा रही है। लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है।

नीरव मोदी
विजय माल्या
बैंक घोटाला
मेहुल चौकसी
बीजेपी
कांग्रेस
CBI

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

सरकारी एजेंसियाँ सिर्फ विपक्ष पर हमलावर क्यों, मोदी जी?

सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ नया मामला दर्ज किया, कई जगह छापे मारे

सीबीआई को आकार पटेल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मिली अनुमति

आकार पटेल ने सीबीआई के ख़िलाफ़ अवमानना याचिका दाख़िल की

एमनेस्टी इंडिया के प्रमुख आकार पटेल का दावा, उन्हें अमेरिका जाने से रोका गया

CBI क्यों बनी 'तोता', कैसे हो सकती है आजाद, CJI ने क्यों जताई चिंता

सीबीआई पर खड़े होते सवालों के लिए कौन ज़िम्मेदार? कैसे बचेगी CBI की साख? 

व्यापमं घोटाला : सीबीआई ने 160 और आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

गुजरात : एबीजी शिपयार्ड ने 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ का चूना, एसबीआई बोला - शिकायत में नहीं की देरी


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    मुंडका अग्निकांड के खिलाफ मुख्यमंत्री के समक्ष ऐक्टू का विरोध प्रदर्शन
    20 May 2022
    मुंडका, नरेला, झिलमिल, करोल बाग से लेकर बवाना तक हो रहे मज़दूरों के नरसंहार पर रोक लगाओ
  • रवि कौशल
    छोटे-मझोले किसानों पर लू की मार, प्रति क्विंटल गेंहू के लिए यूनियनों ने मांगा 500 रुपये बोनस
    20 May 2022
    प्रचंड गर्मी के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे गेहूं उत्पादक राज्यों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
  • Worship Places Act 1991
    न्यूज़क्लिक टीम
    'उपासना स्थल क़ानून 1991' के प्रावधान
    20 May 2022
    ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ा विवाद इस समय सुर्खियों में है। यह उछाला गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद विश्वनाथ मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी। ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर क्या है? अगर मस्जिद के भीतर हिंदू धार्मिक…
  • सोनिया यादव
    भारत में असमानता की स्थिति लोगों को अधिक संवेदनशील और ग़रीब बनाती है : रिपोर्ट
    20 May 2022
    प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में परिवारों की आय बढ़ाने के लिए एक ऐसी योजना की शुरूआत का सुझाव दिया गया है जिससे उनकी आमदनी बढ़ सके। यह रिपोर्ट स्वास्थ्य, शिक्षा, पारिवारिक विशेषताओं…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हिसारः फसल के नुक़सान के मुआवज़े को लेकर किसानों का धरना
    20 May 2022
    हिसार के तीन तहसील बालसमंद, आदमपुर तथा खेरी के किसान गत 11 मई से धरना दिए हुए हैं। उनका कहना है कि इन तीन तहसीलों को छोड़कर सरकार ने सभी तहसीलों को मुआवजे का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License