NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति ने आशीष मिश्रा को दी गई जमानत रद्द करने की सिफारिश की
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को 4 अप्रैल, 2022 तक एसआईटी द्वारा जारी रिपोर्ट का जवाब देने का निर्देश दिया
सबरंग इंडिया
02 Apr 2022
Ashish mishra

30 मार्च, 2022 को, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश राज्य को विशेष जांच दल (एसआईटी) की दो रिपोर्टों का जवाब देने का निर्देश दिया है, जिनकी जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा की जा रही है। यह 3 अक्टूबर, 2021 को लखीमपुर खीरी में चार किसानों और एक पत्रकार की मौत के संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 21 फरवरी, 2022 को आशीष मिश्रा को जमानत देने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका के संबंध में था।
 
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति की उक्त रिपोर्ट में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को दी गई जमानत रद्द करने की सिफारिश की गई है।
 
CJI एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कथित तौर पर कहा, “SIT द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को निगरानी न्यायाधीश द्वारा दो पत्र भेजे गए हैं जिन्होंने राज्य को मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने के लिए SC में अपील दायर करने के लिए लिखा था। उक्त पीठ में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हेमा कोहली भी शामिल थे।
 
याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने कथित तौर यह कहते हुए जमानत आदेश पर रोक लगाने का आग्रह किया कि वह "विवेक के लागू न होने" से पीड़ित हैं। दवे ने यह भी प्रस्तुत किया कि आरोपी आशीष मिश्रा ने अदालत के समक्ष एक हलफनामा दायर किया है जिसमें दावा किया गया है कि अपराध के समय वह कहीं और था और राज्य ने कहा है कि यह एक जाली दस्तावेज था। दवे ने अदालत से "इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने" का आग्रह किया।
  
बेंच ने तब राज्य और याचिकाकर्ता को रिपोर्ट सौंपी और मामले को 4 अप्रैल, 2022 के लिए सूचीबद्ध किया।
 
इससे पहले, 28 मार्च, 2022 को, उत्तर प्रदेश राज्य ने उक्त याचिका के जवाब में सुप्रीम कोर्ट में एक विस्तृत हलफनामा दायर किया था।
 
याचिकाकर्ता के जमानत का विरोध नहीं करने के आरोपों से इनकार करते हुए राज्य ने कथित तौर पर तर्क दिया, "... प्रतिवादी नंबर 1 (आशीष मिश्रा) जमानत आवेदन का राज्य द्वारा जोरदार विरोध किया गया था, और एसएलपी में इसके विपरीत कोई भी कथन पूरी तरह से गलत हैं और इनकी योग्यता को खारिज कर दिया जाए। इसके अलावा, 10.02.2022 का आक्षेपित आदेश, उसके खिलाफ सीमा अवधि अभी भी चल रही है, और उसके खिलाफ एसएलपी दायर करने का निर्णय संबंधित अधिकारियों के समक्ष विचाराधीन है।"
 
उक्त हलफनामे में, राज्य ने आशीष मिश्रा को दी गई जमानत से जुड़े होने के लिए गवाह पर हमले से भी इनकार किया। इसके बजाय, कथित तौर पर यह दावा किया गया कि उक्त घटना एक गर्म तर्क का परिणाम थी जो होली के उत्सव के दौरान रंग फेंकने पर बढ़ी थी।
 
अपने दावे का समर्थन करते हुए, राज्य ने कथित तौर पर जोड़ा था, "धारा 161 के अनुसार, उक्त प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के अनुसार, 10.03.2022 को, लगभग 8.15 बजे, गवाह डांगा के पास प्राथमिक विद्यालय की ओर था जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गन्ने से लदी हुई थी। उस वक्त उनके साथ उनका पुलिस गनर मनोज सिंह था। उस समय स्कूल के पास कुछ लोग होली गुलाल से खेल रहे थे और उन्होंने दिलजोत सिंह पर भी गुलाल उड़ा दिया। जब दिलजोत सिंह ने इसका विरोध किया, तो उनके और अन्य लोगों के बीच कहासुनी हो गई, जिसमें एक बदमाश ने उन्हें बेल्ट से मारा और अन्य ने लात-घूंसे मारे।
 
अदालत के निर्देशानुसार गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में, राज्य ने कहा, "प्रत्येक गवाह के पास एक सशस्त्र पुलिस गनर है। पीड़ितों के परिवारों के पास एक सशस्त्र गनर है, साथ ही स्थायी सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी है। साथ ही उनके आवास पर बैरियर ड्यूटी भी है। कुल 98 व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान की गई है, जिनमें से 79 खीरी जिले से, 17 बाहरी जिलों से और 2 उत्तराखंड राज्य से हैं।"
 
लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, “राज्य ने प्रस्तुत किया है कि सभी गवाहों को उनकी सुरक्षा स्थितियों के मूल्यांकन के लिए पुलिस द्वारा नियमित रूप से संपर्क किया जा रहा है। हाल ही में 20.03.2022 को गवाहों का टेलीफोन पर साक्षात्कार लिया गया और जिन्होंने प्रदान की गई सुरक्षा पर संतोष व्यक्त किया।"
 
15 मार्च, 2022 को, पीड़ित परिवार के वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट की पीठ को सूचित किया कि मामले में गवाह पर बेरहमी से हमला किया गया था और यह कहते हुए धमकी दी गई थी कि "अब जब भाजपा चुनाव जीत गई है, तो आप देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं।" तदनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार को एक नोटिस जारी कर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि गवाहों की रक्षा की जाए और राज्य को एक विस्तृत जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।
 
मामले की संक्षिप्त पृष्ठभूमि 

3 अक्टूबर, 2021 को आशीष मिश्रा अन्य गुंडों के साथ वाहनों के काफिले के साथ यात्रा कर रहे थे, जब उनके वाहन ने प्रदर्शनकारियों को कथित रूप से कुचल दिया। इसमें चार किसानों और एक पत्रकार समेत अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ समय तक गिरफ्तारी को चकमा देने के बाद मिश्रा ने आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन जल्दी से जमानत के लिए आवेदन किया। जब निचली अदालतों द्वारा इसे बार-बार खारिज किया गया, तो मिश्रा ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया।
 
10 फरवरी को जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव शुरू हुआ, संयोग से कई किसान बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के चरण के दौरान हाई कोर्ट ने मिश्रा को जमानत दे दी। इस खबर को पाकर किसान नेताओं ने रोष व्यक्त किया, जबकि 3 अक्टूबर 2021 की घटना के बचे लोगों ने अपनी जान पर खतरा जताया।
 
और उनका डर निराधार नहीं था, यह देखते हुए कि आशीष मिश्रा को जमानत दिए जाने के कुछ ही समय बाद, उनके समर्थकों की उद्दंडता तेजी से स्पष्ट हो गई। 11 मार्च, 2022 को, कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े 10 लोगों ने लखीमपुर खीरी हत्याकांड के गवाहों में से एक, दिलजोत सिंह पर कथित तौर पर हमला किया और धमकी दी। गुंडों ने सिंह की रक्षा के लिए नियुक्त एक सुरक्षा गार्ड बंदूकधारी मनोज को वहां से भटकाकर गन्ना किसान पर बेल्ट से हमला किया। शिकायत के अनुसार, आरोपी अशोक, रामू, मुन्नालाल, अनिल त्रिवेदी, पवन और पांच से छह अन्य ने सिंह के सिर पर गंभीर घाव कर दिए और कपड़े फाड़ दिए।
 
जमानत के लिए आशीष मिश्रा का कमजोर बचाव 

आशीष मिश्रा के कानूनी प्रतिनिधि ने उसकी जमानत पर सुनवाई के समय तर्क दिया कि वह उस घटना में मौजूद नहीं थे जब हत्याएं हुई थीं, बल्कि चार किलोमीटर दूर दंगल (कुश्ती) समारोह में भाग ले रहे थे। वरिष्ठ वकील जीडी चतुर्वेदी ने कहा था कि भले ही यह झूठा साबित हुआ हो, शिकायतकर्ता जगजीत सिंह ने कहा कि आशीष ड्राइवर के पास बैठा था।
 
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह साबित करता हो कि आशीष ने ड्राइवर को किसानों को कुचलने का आदेश दिया था। चतुर्वेदी ने कहा कि भले ही हत्या एक जानबूझकर की गई कार्रवाई साबित हुई हो, इसे आशीष से नहीं जोड़ा जा सकता है। शिकायतकर्ता के इस सवाल के बावजूद कि एक ड्राइवर अपने नियोक्ता के आदेशों की अवहेलना कैसे कर सकता है - एक प्रभावशाली मंत्री का बेटा - अदालत ने अंततः आशीष की जमानत की अनुमति दे दी। 

साभार : सबरंग  

UttarPradesh
Supreme Court
Ashish Mishra
N. V. Ramana

Related Stories

बदायूं : मुस्लिम युवक के टॉर्चर को लेकर यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल

ज्ञानवापी मस्जिद के ख़िलाफ़ दाख़िल सभी याचिकाएं एक दूसरे की कॉपी-पेस्ट!

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

आर्य समाज द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र क़ानूनी मान्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट

समलैंगिक साथ रहने के लिए 'आज़ाद’, केरल हाई कोर्ट का फैसला एक मिसाल

मायके और ससुराल दोनों घरों में महिलाओं को रहने का पूरा अधिकार

जब "आतंक" पर क्लीनचिट, तो उमर खालिद जेल में क्यों ?

यूपी में  पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

विचार: सांप्रदायिकता से संघर्ष को स्थगित रखना घातक

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक आदेश : सेक्स वर्कर्स भी सम्मान की हकदार, सेक्स वर्क भी एक पेशा


बाकी खबरें

  • भाषा
    बच्चों की गुमशुदगी के मामले बढ़े, गैर-सरकारी संगठनों ने सतर्कता बढ़ाने की मांग की
    28 May 2022
    राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020 में भारत में 59,262 बच्चे लापता हुए थे, जबकि पिछले वर्षों में खोए 48,972 बच्चों का पता नहीं लगाया जा सका था, जिससे देश…
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: मैंने कोई (ऐसा) काम नहीं किया जिससे...
    28 May 2022
    नोटबंदी, जीएसटी, कोविड, लॉकडाउन से लेकर अब तक महंगाई, बेरोज़गारी, सांप्रदायिकता की मार झेल रहे देश के प्रधानमंत्री का दावा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सिर झुक जाए...तो इसे ऐसा पढ़ा…
  • सौरभ कुमार
    छत्तीसगढ़ के ज़िला अस्पताल में बेड, स्टाफ और पीने के पानी तक की किल्लत
    28 May 2022
    कांकेर अस्पताल का ओपीडी भारी तादाद में आने वाले मरीजों को संभालने में असमर्थ है, उनमें से अनेक तो बरामदे-गलियारों में ही लेट कर इलाज कराने पर मजबूर होना पड़ता है।
  • सतीश भारतीय
    कड़ी मेहनत से तेंदूपत्ता तोड़ने के बावजूद नहीं मिलता वाजिब दाम!  
    28 May 2022
    मध्यप्रदेश में मजदूर वर्ग का "तेंदूपत्ता" एक मौसमी रोजगार है। जिसमें मजदूर दिन-रात कड़ी मेहनत करके दो वक्त पेट तो भर सकते हैं लेकिन मुनाफ़ा नहीं कमा सकते। क्योंकि सरकार की जिन तेंदुपत्ता रोजगार संबंधी…
  • अजय कुमार, रवि कौशल
    'KG से लेकर PG तक फ़्री पढ़ाई' : विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं की सभा में उठी मांग
    28 May 2022
    नई शिक्षा नीति के ख़िलाफ़ देशभर में आंदोलन करने की रणनीति पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सैकड़ों विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 27 मई को बैठक की।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License