NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
मज़दूर-किसान
संस्कृति
भारत
राजनीति
चांदी का वरक़: ऑनलाइन प्रोडक्ट की चमक ने फीका किया पारंपरिक कारोबार
लखनऊ और वाराणसी की जिन तंग गलियों में कभी चांदी का वरक कूटने की ठक-ठक हुआ करती थी, वहां अब ख़ामोशी है। वरक़ कूटने का कारोबार लगभग ख़त्म हो गया है। शुद्ध चांदी के वरक़ को बनाने के लिए लगातार तीन घंटे तक लोहे के हथौड़े से कूटा जाता था। मगर अब न ये काम है और न ही इसे करने वाले कारीगर।
समीना खान
20 Feb 2022
silver sheet

लज़ीज़ पकवान सदा से ज़ायके के साथ सजावट के भी मोहताज रहे हैं। नवाबी दौर से जारी ये सिलसिला जो कभी चांदी के वरक़ तक सीमित था, आज अपने बदले रूप और बाजार के फैलाव की बदौलत गोल्ड और सिल्वर डस्ट का रूप ले चुका है। इन सजावटों से झिलमिलाते पकवान, मिठाईयां, पान की गिलौरी और केक पेस्ट्री के बावजूद इसका पारंपरिक कारीगर गर्त में गिरता गया और अपने हुनर और कारोबार से बेदखल हो गया। 

लखनऊ और वाराणसी की जिन तंग गलियों में कभी चांदी का वरक कूटने की ठक-ठक हुआ करती थी वहां अब ख़ामोशी है। वरक़ कूटने का कारोबार लगभग ख़त्म हो गया है। शुद्ध चांदी के वरक़ को बनाने के लिए लगातार तीन घंटे तक लोहे के हथौड़े से कूटा जाता था। मगर अब न ये काम है और न ही इसे करने वाले कारीगर।

पुराने लखनऊ के चौक इलाके में आज से दो दशक पहले तक हाथ से चांदी का वरक़ बनाने वाले तकरीबन 400 कारीगर थे। उस वक़्त इस गली में वरक़ कूटने के शोर के चलते कोई दूसरी आवाज़ सुन पाना मुश्किल होता था। मगर अब बहुत तलाश के बाद पता चला है कि इसके दो कारीगर इलाके में बचे हैं। बातचीत के दौरान कारीगर जावेद ने बताया कि उनके पास कोई दुकान या मशीने नहीं है। केवल यही दो लोग गली के एक कमरे में वरक़ कूटने का काम कर रहे हैं।

कारीगर जावेद का कहना है कि हाथ से चांदी का वरक़ बनाने का काम अब बिलकुल ख़त्म हो चुका है। ज़्यादातर लोग इस काम को कई बरस पहले ही छोड़ चुके हैं। इनमे कोई किराये का बैटरी रिक्शा चला रहा है, तो किसी ने पेट पालने के लिए दूसरा रोज़गार तलाश लिया है। कोविड महामारी का भी इस काम पर बुरा असर पड़ा और इस वक़्त हालात ये हैं कि इतनी भी आमदनी नहीं हो पा रही है कि घर का खर्चा निकाला जा सके। यहाँ तक कि बिजली का बिल भरना भी इनके लिए मुमकिन नहीं और ऐसे में कितने दिन ये लोग इस हुनर से जुड़े रह सकते हैं इसका भी कोई भरोसा नहीं।

कई बरस पहले भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने दावा किया था कि वरक शाकाहारी नहीं है। इसकी पुष्टि के लिए मेनका गांधी एक लेख के माध्यम से ग्राफिक डिटेल भी देती हैं। लेख के मुताबिक़ भारत में बड़े पैमाने पर मुस्लिम समुदाय इस काम से जुड़ा है। वरक को बनाने के लिए मवेशियों की आंत से बनी शीट में रखकर इसे कूटते हुए फैलाया जाता है। मेनका गांधी का बयान ये जानकारी भी देता है कि वरक इंडस्ट्री बहुत बड़ी है। भारत में पान, च्यवनप्राश, तंबाकू, आयुर्वेदिक दवाओं, मिठाई और मंदिरों में 300 टन से ज़्यादा चांदी के वरक का इस्तेमाल किया जाता है। जर्मनी में फ़ूड प्रोडक्ट में इसका प्रयोग किया जाता है। इसे Food Number E 175 दिया गया है। जापान में ये फ्रूट, सलाद, आइसक्रीम से लेकर चाय, कॉफी, शराब और कॉकटेल तथा मंदिर की सामग्री तक में प्रयोग होता है।

2016 में छपे मेनका गांधी के इस लेख के बाद इस मामले में सरकार ने दखल दिया। परिणाम स्वरुप हाथ से बनने वाले चांदी के वरक़ पर प्रतिबंध लग गया और फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड के तहत चांदी के वरक के लिए गाइड लाइन बनाई गई। इस गाइडलाइन के मुताबिक़ चांदी की चादर के हर स्क्वायर मीटर का वजन 2.8 ग्राम और चांदी की शुद्धता 999/1000 होनी चाहिए। ये कारीगर अपनी सफाई देने में पिछड़ गए। इस बीच मिठाई की दुकानों पर लगे साइनबोर्ड वरक की तारीफ में उन्हें 'गंदे मानव हाथों से अछूता' बता रहे थे। नतीजा ये हुआ कि उपभोक्ता मशीन से बने शाकाहारी वरक की मांग करने लगे।

सरकार द्वारा फ़ूड सेफ्टी एंड रेगुलेशन 2011 के अनुसार प्रतिबन्ध तो हटा, लेकिन गरीब कारीगर इन कड़े दिशानिर्देश के साथ काम करने लायक नहीं रहे। इस गाइडलाइन की बदौलत धीरे-धीरे ये कारोबार पूंजीपतियों के हाथों में आ गया। 

यहां पर जयपुर के हीरा व्यापारी सुरेंद्र कर्णवत का ज़िक्र ज़रूरी है। सुरेंद्र कर्णवत ने कई साल की मेहनत के बाद एक वरक़ बनाने के एक ऐसे प्रोजेक्ट का दावा किया जिसमें तक़रीबन 2 लाख लोगों को रोज़गार मिल सके। सुरेंद्र कर्णवत एक ऐसी योजना पर काम कर रहे थे जिस पर उन्होंने 15 साल मेहनत की थी। कर्णवत ने इसके लिए एक चीनी मशीन के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया था। अपनी दलील में उन्होंने ये भी कहा था कि भारत चांदी के वरक के लिए दुनिया का निर्यात केंद्र बन जाएगा। मगर उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इस समय सुरेंद्र कर्णवत अपने ट्विटर हैंडल पर चौकीदार सुरेंद्र कर्णवत हैं। इस बीच तकरीबन 1.5 लाख वरक निर्माताओं को अपने रोज़गार से हाथ धोना पड़ा।

सोने और चांदी के वरक को बायोलॉजिकली बेजान माना जाता है, जिन्हें आंत सोख नहीं पाती और ये डाइजेशन सिस्टम से निकल जाते हैं। इस समय सोने और चांदी के ये वरक़ ऑनलाइन मुहैया हैं। सोने के वरक़ की कीमत 10,000 रुपये में 25 परत और चांदी के इतने ही वरक़ तकरीबन 500 रुपये में बिकते हैं। इसके साथ ही पकवानों और केक पेस्ट्री को सजाने के लिए गोल्ड और सिल्वर डस्ट भी खूब चलन में है।

इस रुपहली और सुनहरी सजावट का आधुनिक इतिहास बताता है कि साल 1921 में स्विस चॉकलेट बनाने वालों ने तीन कोनों वाली चॉकलेट को लपेटने के लिए एल्यूमीनियम फॉयल का उपयोग शुरू किया। इसका उद्देश्य खाने को देर तक सुरक्षित रखना था। पिछली सदी की शुरुआत में पूरे यूरोप और पश्चिमी दुनिया में एल्युमिनियम फॉयल ने टिन फॉयल की जगह ले ली थी। एल्युमिनियम फॉयल भोजन और दवा की की प्रकाश, ऑक्सीजन, नमी और बैक्टीरिया से सुरक्षा में काम आई। इस तरह पैकिंग में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के कारण प्रयोग और उत्पादन बढ़ गया। जल्दी ही पेय पदार्थ, मिठाई, निजी देखभाल और सेहत से जुड़े सामान ने इसे और अन्य औद्योगिक उपयोग में शामिल कर दिया।

इस कारोबार पर अब ऑनलाइन मार्केट का वर्चस्व है। इससे सहूलियत से खाने की मेज़ की सजावट हर दिन और भी गुलज़ार होती जा रही है। लागत से लापरवाह उपभोक्ता इस कीमती वरक और डस्ट की भारी कीमत अदा कर रहा है। इसके बावजूद इस पेशे से जुड़े कारीगर बदहाल हैं और किसी न किसी और पेशे के सहारे अपनी ज़िंदगी बसर करने को मजबूर भी। उत्तर प्रदेश के जौनपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मुरादाबाद, संभल और मेरठ शहरों में चांदी के वरक़ के पारंपरिक कारीगर थे। मगर आज ये कारोबार लगभग पूरी तरह से बंद हो चुका है।

(लेखिका लखनऊ स्थित स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

Informal sector workers
Muslim artisans
maneka gandhi
Lucknow
food

Related Stories

लखनऊ: साढ़ामऊ अस्पताल को बना दिया कोविड अस्पताल, इलाज के लिए भटकते सामान्य मरीज़

ई-श्रम पोर्टल में ‘गड़बड़ियों’ से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के रजिस्ट्रेशन-प्रक्रिया पर असर

किसानों का मिशन यूपी व छात्र-युवाओं का रोज़गार-आंदोलन योगी सरकार के लिए साबित होगा वाटरलू 

मिशन यूपी 2022ः योगी के ख़िलाफ़ बिगुल फूंका किसानों ने

वैश्विक फैशन ब्रांड महामारी के दौरान 6 एशियाई देशों में मानवीय संकट के कारण बने : रिपोर्ट

यूपी : गन्ना किसानों का सरकार पर हल्लाबोल, पूछा- कहां हैं अच्छे दिन?

जलते मज़दूर, सोती सरकार

नोएडा : बोरवेल में ज़हरीली गैस से दो मजदूरों की मौत, ठेकेदार हिरासत में

मई दिवस विशेष : तकनीकी क्रांति और मुक्त अर्थव्यवस्था के दौर में मज़दूर आंदोलन

सुरक्षा इंतज़ाम के बिना होती रहेगी आग से बर्बादी


बाकी खबरें

  • सबरंग इंडिया
    सद्भाव बनाए रखना मुसलमानों की जिम्मेदारी: असम CM
    17 Mar 2022
    हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि एक करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्य में मुस्लिम आबादी का 35 प्रतिशत हैं, वे अब अल्पसंख्यक नहीं, बल्कि बहुसंख्यक हैं।
  • सौरव कुमार
    कर्नाटक : देवदासियों ने सामाजिक सुरक्षा और आजीविका की मांगों को लेकर दिया धरना
    17 Mar 2022
    कलबुर्गी, विजयपुरा, विजयनगर, रायचूर, दवेंगेरे, बागलकोट, बल्लारी, यादगीर और कोप्पल ज़िलों की लगभग 1500 देवदासियों ने पुनर्वास की मांग को लेकर बेंगलुरु शहर में धरना दिया।
  • UKRAIN
    क्लाउस उलरिच
    गेहूं के निर्यात से कहीं बड़ी है यूक्रेन की अर्थव्यवस्था 
    17 Mar 2022
    1991 में सोवियत संघ से स्वतंत्रता मिलने के बाद, यूक्रेन का आर्थिक विकास भ्रष्टाचार, कैपिटल फ्लाइट और सुधारों की कमी से बाधित हुआ। हाल ही में हुए सुधारों से अब देश में रूस के युद्ध की धमकी दी जा रही…
  • भाषा
    दिल्ली हिंसा में पुलिस की भूमिका निराशाजनक, पुलिस सुधार लागू हों : पूर्व आईपीएस प्रकाश सिंह
    17 Mar 2022
    ‘पुलिस के लिये सबसे सशक्त हथियार नागरिकों का भरोसा एवं विश्वास होता है । नागरिक आपके ऊपर भरोसा तभी करेंगे जब आप उचित तरीके से काम करेंगे । ऐसे में लोगों को साथ लें । सामान्य जनता के प्रति संवेदनशील…
  • तान्या वाधवा
    कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के दौड़ में गुस्तावो पेट्रो
    17 Mar 2022
    अलग-अलग जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक़ कोलंबिया में आगामी राष्ट्रपति चुनावों के लिए प्रगतिशील नेता गुस्तावो पेट्रो पसंदीदा उम्मीदवार हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License