NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
उत्तर प्रदेश: बिजली कर्मचारी करचना पावर प्लांट के निजीकरण के भाजपा के कदम के कड़े विरोध में
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा 1,320 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट का निर्माण और संचालन किया जाना था।
न्यूजक्लिक रिपोर्ट
03 May 2018
Translated by महेश कुमार
Power Employees

उत्तर प्रदेश में बिजली क्षेत्र के कर्मचारी राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बिजली संयंत्र को निजी क्षेत्र में सौंपने के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

1,320 मेगावाट की क्षमता वाला करचना थर्मल पावर प्रोजेक्ट इलाहाबाद जिले में स्थित है और इसे राज्य के स्वामित्व वाली उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) द्वारा निर्मित और संचालित किया जाना था।

हालांकि, 1 मई को, राज्य कैबिनेट ने फैसला लिया कि बिजली संयंत्र का निर्माण प्रतिस्पर्धी बोली-प्रक्रिया के माध्यम से चुनी गई निजी कंपनी द्वारा किया जाएगा, और फिर कंपनी बिजली को वापस राज्य को बेच देगी।

इसका विरोध करते हुए, उत्तर प्रदेश पावर कर्मचारियों की संयुक्त कार्य समिति (पीईजेएसी) – जिसने राज्य सरकार के निजीकरण के कदमों के खिलाफ लड़ने के लिए बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों को संगठित किया था - ने मांग की है कि योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली बीजेपी सरकार इस फैसले को रद्द करे।

समिति ने कहा कि यदि निजीकरण का कदम वापस नहीं किया गया तो बिजली कर्मचारियों को एक विरोध आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होना होगा।

पीईजेएसी के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि एक निजी कंपनी अनिवार्य रूप से उच्च कीमतों पर राज्य को बिजली बेचेगी, जो उपभोक्ता को दी जाएगी, और यह कदम भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा देगा।

इसके अलावा, राज्य कैबिनेट का निर्णय पीईजेएसी और राज्य के प्रधान सचिव (ऊर्जा), आलोक कुमार के बीच 5 अप्रैल को हुए हस्ताक्षरित समझौते का भी उल्लंघन करता है, जो उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष भी हैं।

समझौते में, राज्य सरकार ने न केवल सात जिलों में बिजली वितरण गतिविधियों को निजी कंपनियों को आमंत्रित करने वाले निविदाओं को वापस लेने पर ही सहमति नहीं दी थी, बल्कि यह भी लिखित आश्वासन दिया था कि बिजली का निजीकरण करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जाएगा।

दुबे ने समझौते के बारे में कहा - कि बिजली कर्मचारियों की सहमति के बिना कोई निजीकरण नहीं होगा – इस बाबत राज्य बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए थे।

और फिर भी, शर्मा ने मीडिया को यह कहते हुए पाया गया कि, "राज्य सरकार ने प्रतिस्पर्धी वाली बोली-प्रक्रिया के माध्यम से बिजली संयंत्रों को बनाने के फैंसले केंद्र सरकार की नीति का पालन करने के लिया किया है।"

2 मई को जारी एक प्रेस वक्तव्य में पीईजेएसी ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर करचना बिजली संयंत्र के बारे में बिजली मंत्री और मुख्यमंत्री को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है। समिति ने कहा कि श्रीकांत शर्मा का बयान है कि प्रतिस्पर्धात्मक बोली के मार्ग के माध्यम से बिजली सस्ती होगी, और कर्चाना बिजली संयंत्र के मामले में यह विपरीत साबित हुआ था, जिससे पहले वाली बोली लगाने से भ्रष्टाचार एमिन बढ़ोतरी हुयी थी।

पीईजेएसी ने कहा कि करचना परियोजना के लिए पहली बोली अप्रैल 2008 में हुई थी। उस समय, यूपीपीसीएल से उत्पन्न बिजली बेचने के लिए न्यूनतम दर 2.83 रुपये प्रति यूनिट थी, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया था क्योंकि यह बाजार मूल्य से अधिक थी। बोली फिर से हुई, और जून 2008 में, उद्धृत न्यूनतम दर 2.60 रुपये प्रति यूनिट थी, लेकिन सरकार ने फिर से यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह अभी भी बाजार दर से अधिक है।

लेकिन मार्च 2009 में, निविदा को जेपी ग्रुप की जयप्रकाश पावर वेंचर्स को बेच दिया गया था, जिसने 3.5 रुपये प्रति यूनिट की न्यूनतम दर उद्धृत की थी।

इस तरह, पीईजेएसी ने कहा, "बोली लगाने का नाटक" सरकार की पसंद की एक निजी कंपनी को निविदा देने के लिए आयोजित किया गया था, भले ही उसने उच्च कीमत उद्धृत की हो।

पीईजेएसी ने कहा कि इस घोटाले के बारे में एक रिपोर्ट में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने कहा था कि प्रति यूनिट 45 पैसे अधिक की कीमत पर निविदा प्रदान करके सरकार ने जेपीवी को कुल लागत से मुनाफा कमाने की अनुमति दी थी, जिसे मूल रूप से 1980 मेगावाट की क्षमता का प्लांट माना जाता था। समिति ने कहा कि राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए कि सीएजी रिपोर्ट के मद्देनज़र क्यों नहीं कार्रवाई की गई थी और क्यों निजी कंपनी को अभी भी ब्लैकलिस्ट नहीं किया गया।

2014 में, जेपीवी के 2013 में पीछे हटने के बाद करवाण बिजली परियोजना को समाजवादी पार्टी (एसपी) सरकार द्वारा यूपीआरवीयूएनएल को सौंप दिया था। असल में, उच्च दर उद्धृत करने के बाद भी, जेपी समूह ने परियोजना को त्यागने का जो कारण दिया था वह कि "प्रस्तावित परियोजना 2009 में परियोजना को हासिल करने के लिए उद्धृत दरों कम थी और परियोजना के लिए आवश्यक कुल भूमि भी अभी तक सौंपी नहीं गई थी।"

पीईजेएसी ने पूछा कि परिस्थितियों में ऐसा क्या हुआ है जिसने राज्य सरकार को फिर से संयंत्र को निजी क्षेत्र में सौंपने के लिए प्रेरित किया है। पीईजेएसी ने हिंदी में जारी अपने बयान में कहा, "लोग सोच रहे हैं कि इसका मतलब है कि फिर कोई भ्रष्टाचार घोटाला पक रहा है?" यह 2008 में कहा गया था कि परियोजना को सार्वजनिक क्षेत्र में ही दिया जाएगा, और 2012 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। अब बोली प्रक्रिया में एक वर्ष से अधिक लग गया, और अब यह कहना मुश्किल है कि यह संयंत्र कब पूरा हो जाएगा।

समिति ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि यदि कर्मचारियों ने राज्य में विरोध आंदोलन शुरू किया, तो सरकार उसके परिणामों के लिए अकेले ही ज़िम्मेदार होगी क्योंकि सरकार ने ही 5 अप्रैल के समझौते का उल्लंघन किया हैं।

Power Employees
Uttar pradesh
Yogi Adityanath
Karchana power plant
BJP

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • सरोजिनी बिष्ट
    विधानसभा घेरने की तैयारी में उत्तर प्रदेश की आशाएं, जानिये क्या हैं इनके मुद्दे? 
    17 May 2022
    ये आशायें लखनऊ में "उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन- (AICCTU, ऐक्टू) के बैनर तले एकत्रित हुईं थीं।
  • जितेन्द्र कुमार
    बिहार में विकास की जाति क्या है? क्या ख़ास जातियों वाले ज़िलों में ही किया जा रहा विकास? 
    17 May 2022
    बिहार में एक कहावत बड़ी प्रसिद्ध है, इसे लगभग हर बार चुनाव के समय दुहराया जाता है: ‘रोम पोप का, मधेपुरा गोप का और दरभंगा ठोप का’ (मतलब रोम में पोप का वर्चस्व है, मधेपुरा में यादवों का वर्चस्व है और…
  • असद रिज़वी
    लखनऊः नफ़रत के ख़िलाफ़ प्रेम और सद्भावना का महिलाएं दे रहीं संदेश
    17 May 2022
    एडवा से जुड़ी महिलाएं घर-घर जाकर सांप्रदायिकता और नफ़रत से दूर रहने की लोगों से अपील कर रही हैं।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 43 फ़ीसदी से ज़्यादा नए मामले दिल्ली एनसीआर से सामने आए 
    17 May 2022
    देश में क़रीब एक महीने बाद कोरोना के 2 हज़ार से कम यानी 1,569 नए मामले सामने आए हैं | इसमें से 43 फीसदी से ज्यादा यानी 663 मामले दिल्ली एनसीआर से सामने आए हैं। 
  • एम. के. भद्रकुमार
    श्रीलंका की मौजूदा स्थिति ख़तरे से भरी
    17 May 2022
    यहां ख़तरा इस बात को लेकर है कि जिस तरह के राजनीतिक परिदृश्य सामने आ रहे हैं, उनसे आर्थिक बहाली की संभावनाएं कमज़ोर होंगी।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License