NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
डेंगू, बारिश से हुई मौतों से बेहाल यूपी, सरकार पर तंज कसने तक सीमित विपक्ष?
स्थानीय समाचारों में बताया गया है कि 100 से अधिक लोगों को डेंगू, वायरल बुखार ने काल का ग्रास बना लिया। बारिश से संबंधित घटनाओं में 24 लोगों की मौत का अनुमान है
सबरंग इंडिया
21 Sep 2021
UP
उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के कारण होने वाली मौतों की रिपोर्ट के बावजूद राजनीतिक और सामाजिक आक्रोश गायब है, राज्य में डेंगू और वायरल बुखार में लगातार वृद्धि हो रही है।

 शुक्रवार को बारिश से दीवार और मकान गिरने की घटनाओं में 12 और लोगों की मौत हो गई। इन मौतों के कारण भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि चित्रकूट, प्रतापगढ़, अमेठी और सुल्तानपुर जिलों से दीवार और घर गिरने की खबर है और 12 और लोगों की मौत हो गई है।
 
लगातार बारिश से पैदा हुए संकट पर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर यूपी के निवासियों को बताते हुए पोस्ट किया कि “वर्तमान में राज्य में भारी बारिश हो रही है। कई जगहों पर जलजमाव, पेड़ टूटने आदि की घटनाएं भी सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि, "सभी शैक्षणिक संस्थानों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है" राहत और बचाव अभियान जारी है, साथ ही लोगों से "सावधान रहने" के लिए कहा।" ऐसा लगता है कि यह जिम्मेदारी एक बार फिर लोगों पर है।

प्रदेश में इस समय भारी वर्षा हो रही है। कई स्थानों पर जलभराव, पेड़ टूटने आदि घटनाएं भी सामने आई हैं।

सभी शिक्षण संस्थानों को दो दिनों के लिए बंद किया गया है।@UPGovt द्वारा राहत व बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं।

आप सभी सावधान रहें। बच्चों, बुजुर्गों व अपना ख्याल रखें।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 17, 2021

कानपुर एवं आगरा मेट्रो की प्रथम प्रोटोटाइप ट्रेन का वर्चुअल अनावरण करते #UPCM श्री @myogiadityanath जी@OfficialUPMetro pic.twitter.com/eN2NXF1yar

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 18, 2021

विपक्षी दल, जो अब 2022 के राज्य चुनावों के लिए कमर कस रहे हैं, भी धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, विरोध करने और जनता की आवाज उठाने के बजाय वे सीएम का मजाक उड़ाते हुए कुछ हल्की आलोचना कर इतिश्री कर रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधा के मामले में कांग्रेस ने एक फोटो के साथ ट्वीट कर अपना काम पूरा कर लिया। इस ट्वीट में लिखा है: "तथाकथित सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के तथाकथित स्मार्ट प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था इमरजेंसी वार्ड लोहिया अस्पताल लखनऊ"

तथाकथित सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के तथाकथित स्मार्ट प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था

इमरजेंसी वार्ड लोहिया अस्पताल लखनऊ pic.twitter.com/kTXvM6spgV

— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 16, 2021

बारिश से भरी सड़कों को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी तंज कसा। सपा ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा है: अयोध्या की गलियों में बह रही "विकास की नदी"! नगर निगम से लेकर केंद्र सरकार तक, उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार "ट्रिपल इंजन" है, फिर भी साढ़े चार साल के कार्यकाल में अयोध्या जलजमाव के कारण लाचार है! विकास के नाम पर झूठा दुष्प्रचार करने वालों को जनता जवाब देगी।

अयोध्या की सड़कों में बह रहा "विकास का दरिया"!

नगर निगम से लेकर केंद्र सरकार तक उत्तर प्रदेश में " ट्रिपल इंजन" भाजपा सरकार, फिर भी साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में अयोध्या जलभराव से लाचार!

विकास के नाम पर झूठा प्रचार करने वालों को जनता देगी जवाब। pic.twitter.com/xYqhH2HPo7

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 18, 2021

बढ़ रहे हैं तेज बुखार, मौत के मामले  

उत्तर प्रदेश के दूसरे स्वास्थ्य संकट को गंभीर जीवाणु और वायरल संक्रमण के प्रकोप से चिह्नित किया गया है, जिसके कारण तेज बुखार हुआ है, जो कथित तौर पर इस महीने पहले ही 100 से अधिक लोगों की जान ले चुका है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने हाल ही में मीडिया को बताया था कि ज्यादातर मामले "डेंगू" के थे, और "लेप्टोस्पायरोसिस, स्क्रब टाइफस और मलेरिया के भी मामले थे। सिंह ने कथित तौर पर कहा कि "डेंगू के मामले डी 2 नामक एक विषाणुजनित स्ट्रेन के कारण थे, जिसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की एक टीम द्वारा किए गए एक नमूना सर्वेक्षण में राज्य के कुछ जिलों में पाया गया है।" उन्होंने कहा कि "यह डेंगू के नियमित स्ट्रेन की तुलना में एक अलग स्ट्रेन है और इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है।"
 
सुर्खियों में फिरोजाबाद जिला 

डेंगू से होने वाली मौतों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण फिरोजाबाद जिला सुर्खियों में रहा है, जिसमें बुखार, ठंड लगना, शरीर में दर्द, सिरदर्द, निर्जलीकरण, प्लेटलेट काउंट में तेजी से गिरावट और पेट दर्द जैसे लक्षण शामिल हैं। यह वायरस मच्छरों के काटने से फैलता है और यूपी में इसके शिकार होने वालों में ज्यादातर छोटे बच्चे हैं। सैकड़ों में कथित तौर पर बीमारी के लक्षण दिखे हैं। जबकि राज्य सरकार ने लखनऊ से डॉक्टरों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में मानव-शक्ति को जोड़ने और अभिभूत स्वास्थ्य प्रणाली में संकट को कम करने के लिए भेजा था, ऐसा लगता है कि हाथ से बाहर होने से पहले प्रसार को रोकने के लिए बहुत कम काम किया गया।
 
यूपी के फिरोजाबाद में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी उत्कर्ष सिंह ने मीडिया को बताया कि जिले के मुख्य अस्पताल में 30 अगस्त से बुखार के 1,200 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। अस्पताल को "उन सुविधाओं का उपयोग करने के लिए मजबूर किया गया था जो COVID 19 के लिए आरक्षित थीं" क्योंकि छोटे बच्चे तेज बुखार से पीड़ित थे। समाचार रिपोर्टों के अनुसार, मामलों के बढ़ने से लखनऊ में स्वास्थ्य व्यवस्था भी तनावपूर्ण हो गई है।

इसे भी पढ़े : EXCLUSIVE :  यूपी में जानलेवा बुखार का वैरिएंट ही नहीं समझ पा रहे डॉक्टर, तीन दिन में हो रहे मल्टी आर्गन फेल्योर!
 
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार को प्रदेश में डेंगू के 219 नए मरीज मिले, इनमें से 21 मरीज लखनऊ में मिले. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई कई और में डेंगू के लक्षण पाए गए। लखनऊ में कई घरों से लिए गए पानी के सैंपल में मच्छरों के लार्वा भी पाए गए थे।
 
विडंबना यह है कि जून में सीएम आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा था कि उनकी "सरकार कोविड -19 महामारी की अगली लहर के लिए तैयार है"। उत्तर प्रदेश अब तीसरी लहर आने से पहले ही बुखार के प्रकोप की चपेट में है। अब, जैसा कि द वायर द्वारा रिपोर्ट किया गया था, मुख्यमंत्री फिरोजाबाद में थे, जहां बच्चों की मौत की संख्या 100 बच्चों को पार कर गई है, लेकिन उन्होंने डेंगू प्रभावित परिवारों के साथ कुछ ही मिनट बिताए।
 
इस साल, उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम में 1,069 डेंगू के मामले दर्ज किए हैं, वेक्टर जनित रोगों पर केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी। द स्क्रॉल की एक रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि, “इसमें डेंगू से एक भी मौत की सूचना नहीं है। " रिपोर्टों के अनुसार, नाम न बताने वाले अधिकारियों ने कहा, "राज्य भर में डेंगू से कम से कम 100 लोग मारे गए हैं" और कहा कि "जीरो डेंगू मौतों" का आधिकारिक रुख "उत्तर प्रदेश में खराब रोग निगरानी" का प्रतिबिंब था। जैसा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान देखा गया था कि यूपी में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को कुचल दिया, और पूरे भारत में, डेंगू में भी केवल "जिनका परीक्षण किया गया था और उनकी मृत्यु से पहले डेंगू से संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी, उन्हें आधिकारिक तौर पर डेंगू से होने वाली मौतों के रूप में गिना जाता है।" समाचार रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के कुछ अधिकारियों को संदेह है कि "उत्तर प्रदेश सीमित परीक्षण के कारण डेंगू के मामलों को कम रिपोर्ट कर रहा है।"

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, दुदही क्षेत्र के बांसगांव खैरवा टोला में बुखार का प्रभाव बना हुआ है। बुखार पीड़ित तीन बच्चों में इंसेफेलाइटिस होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक इस गांव के शारदा यादव पुत्र सत्तन को पहले से बुखार आ रहा था। शुक्रवार को सुबह हालत बिगड़ गई तो परिजन दुदही सीएचसी ले गए। वहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने इंसेफेलाइटिस होना बताया। शारदा का वहां इलाज चल रहा है। गांव के लोगों के अनुसार, कुछ समय पहले गांव के पंकज (12) और सपना पुत्री बहादुर (14) को इंसेफेलाइटिस हुआ था। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहने के इन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि अभी भी वहां से उपचार चल रहा है। इनके अलावा गांव की गुड़िया (45), ज्योतिया (65), सर्वेंद्र (18), मोतीलाल (70), बटकी (60), बृजेश (20), गुड्डन (17), लीलावती (65), प्रभु (30), आनंद (25), सुगंती (60), दीपक (20), खुशी (8), अमन (8), अवनीश (2), नेहा (20), सलमान (5), हसीना (6), प्रवीण (20), राजनंदनी (2), रामप्रवेश (30) समेत 25 लोग बुखार से पीड़ित हैं। शनिवार को दुदही सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एके पांडेय स्वास्थ्य टीम लेकर पहुंचे और बीमार लोगों का उपचार किया।
 
यूपी डेंगू से जूझने वाला अकेला राज्य नहीं

Zeenews की एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश में भी अब तक लगभग 3000 बुखार के मामले सामने आए हैं। डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए जबलपुर शहर ने कथित तौर पर एयर कूलर पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। बताया गया है कि अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के दाखिल होने की दर करीब 20 फीसदी थी। वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण के लिए राज्य के कार्यक्रम अधिकारी डॉ हिमांशु जयस्वर ने मीडिया को बताया कि जबलपुर में एक जनवरी के बाद से डेंगू के दूसरे सबसे अधिक 325 मामले दर्ज किए गए हैं और अन्य मामले राज्य की राजधानी भोपाल, औद्योगिक केंद्र इंदौर, आगर मालवा, रतलाम जिले और अन्य स्थान से सामने आए हैं। समाचार रिपोर्टों के अनुसार, चिकित्सा दल और नगर निकायों के दस्ते अब राज्य भर के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।
 
मई-जून 2021 में, विभिन्न राज्यों में समग्र स्वास्थ्य स्थिति पर अपने राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण के हिस्से के रूप में, कोविड-19 महामारी के दूसरे उछाल के दौरान सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस (CJP) ने पाया था कि यूपी ने सबसे खराब प्रदर्शन किया था। 
 
सीजेपी की रिपोर्ट "Covid-19: Which states fared worst and why? Examining the role of misplaced priorities and poor planning? ने कहा:
 
“राज्य में 24 मई तक 16.8 लाख से अधिक मामले और 19,500 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। दुनिया भर के गणितज्ञों और तारीख प्रबंधन विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि भारत की मौतें आधिकारिक तौर पर स्वीकृत आंकड़ों की तुलना में तीन से पांच गुना अधिक हो सकती हैं।
 
उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा जारी नवीनतम बजट के अनुसार, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिए 5,395 करोड़ रुपये और आयुष्मान भारत योजना के लिए 1,300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वर्ष 2020 से 2021 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए संशोधित बजट 20,582 करोड़ रुपये था। वित्तीय वर्ष 2021 से 2022 में 32,009 करोड़।
 
ग्रामीण आबादी के उच्चतम प्रतिशत वाले राज्य, लगभग 15 करोड़ से अधिक लोगों के साथ, जो देश की ग्रामीण आबादी का 18.62 प्रतिशत है, में केवल 2,936 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के मुताबिक, 2020 से 21 में वेतन और पेंशन के भुगतान में 20 फीसदी की कमी आई है। 1,36,988 करोड़ रुपये का बजट था जो संशोधित होकर 1,09,914 करोड़ रह गया।
 
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में, नर्सिंग स्टाफ को सात महीने से वेतन नहीं मिला था, जिससे हड़ताल हुई थी।
 
सीजेपी के विश्लेषण के अनुसार:
 
“11 मई को, जब उच्च न्यायालय ने कोविड प्रबंधन पर स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई जारी रखी और सरकार के हलफनामे के माध्यम से यह पाया कि:
 
- जीवन रक्षक दवाओं/जीवन रक्षक प्रणालियों जैसे BiPaP मशीनों और उच्च प्रवाह नाक प्रवेशनी मास्क की उचित खरीद और आपूर्ति विभिन्न अस्पतालों को उपलब्ध नहीं कराई गई है।
 
परीक्षण की संख्या धीरे-धीरे कम कर दी गई 
 
राज्य के 22 अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन के संबंध में विवरण नहीं दिया गया 
 
प्रदेश में जिलों की संख्या को देखते हुए एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस की उपलब्धता भी बहुत कम है
 
लेवल -1 श्रेणी के अस्पताल में प्रति मरीज 100 रुपये आवंटित किए जाते हैं, यह जानते हुए भी कि कोविड रोगियों को एक दिन में लगभग 2100 कैलोरी के अत्यधिक पौष्टिक भोजन की आवश्यकता होती है

लेवल-2 और लेवल-3 के अस्पतालों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

अब, डेंगू और अन्य बीमारियों के प्रकोप के साथ, यूपी में प्रणालीगत विफलता एक बार फिर सामने आई है।

साभार : सबरंग 

UttarPradesh
UP fever
dengue
Mystery fever
Yogi Adityanath
BJP

Related Stories

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

यूपी: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच करोड़ों की दवाएं बेकार, कौन है ज़िम्मेदार?

ग्राउंड रिपोर्ट: स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रचार में मस्त यूपी सरकार, वेंटिलेटर पर लेटे सरकारी अस्पताल

कोरोना अपडेट: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में 1 मई से 31 मई तक धारा 144 लागू

यूपी: बीएचयू अस्पताल में फिर महंगा हुआ इलाज, स्वास्थ्य सुविधाओं से और दूर हुए ग्रामीण मरीज़

यूपी चुनाव : योगी काल में नहीं थमा 'इलाज के अभाव में मौत' का सिलसिला

यूपी चुनाव: बीमार पड़ा है जालौन ज़िले का स्वास्थ्य विभाग

उत्तराखंड चुनाव 2022 : बदहाल अस्पताल, इलाज के लिए भटकते मरीज़!

यूपीः एनिमिया से ग्रसित बच्चों की संख्या में वृद्धि, बाल मृत्यु दर चिंताजनक

अब यूपी सरकार ने कहा,''ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत'’, लोगों ने कहा- ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने जैसा!


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License