आखिर कोरोना जैसी महामारी के दौर में ताजा सरहदी तनाव की वजह क्या है? भारत-चीन के मसले क्यों उलझे नजर आ रहे हैं? उलझे मसलों के समाधान का रास्ता क्या है? ऐसे ही कुछ जटिल सवालों का जवाब दे रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश:
काफ़ी दिनों से लद्दाख के सरहदी इलाके की गलवान घाटी में भारत और चीन की सैन्य टुकड़ियों के बीच जारी तनाव ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों तरफ के सैनिक हताहत हुए हैं. देश और विदेश की कुछ खास ताकतें युद्धोन्माद भड़काने में जुट गई हैं. सियासत और मीडिया के हिस्से भी इसमें शामिल हैं. आखिर कोरोना जैसी महामारी के दौर में ताजा सरहदी तनाव की वजह क्या है? भारत-चीन के मसले क्यों उलझे नजर आ रहे हैं? उलझे मसलों के समाधान का रास्ता क्या है? ऐसे ही कुछ जटिल सवालों का जवाब दे रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश:
VIDEO