NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने चूड़ी विक्रेता तस्लीम अली को जमानत दी
हेट क्राइम सर्वाइवर 115 दिनों से जेल में है; उसे भीड़ ने नाबालिग लड़की के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाकर पीटा था, लिंचिंग का वीडियो वायरल हो गया था
सबरंग इंडिया
09 Dec 2021
tasleem

चूड़ी विक्रेता तसलीम अली, 115 दिनों की जेल के बाद जल्द ही अपने परिवार के पास घर लौटेगा, उस अपराध के लिए वह कहता है कि उसने कभी कोई अपराध नहीं किया। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने तसलीम अली को जमानत दे दी, जो "13 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न करने और दो आधार और मतदाता पहचान पत्र ले जाने" के आरोप में जेल में बंद था। सत्र अदालत ने चार सितंबर को उसकी जमानत खारिज कर दी थी।
 
अली उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है और उसे 23 अगस्त को मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा इलाके से गिरफ्तार किया गया था। एक दिन पहले उसने आधा दर्जन लोगों पर मारपीट करने और करीब 10,000 रुपये लूटने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि अली के खिलाफ उसी दिन शिकायत दर्ज कराई गई थी।
 
उसके वकील एहतेशाम हाशमी के अनुसार, न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल की एकल-न्यायाधीश पीठ ने उन्हें 50,000 रुपये का मुचलका भरने के बाद मंगलवार को जमानत दे दी। पैसा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जमा किया गया था, क्योंकि अली और उनका परिवार आर्थिक संकट में हैं। एडवोकेट हाशमी, जो मुफ्त में केस लड़ रहे हैं, उन्होंने बारीकी से देखा है कि अली का परिवार किस दौर से गुजर रहा है। “अली को 10 सुनवाई के बाद जमानत मिल गई। हालांकि, चार लोगों को, जिन्हें कथित तौर पर उसकी पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, केवल 30 दिनों में जमानत दे दी गई, "हाशमी ने कहा, अली ने" कोई अपराध नहीं किया है और उसके धर्म के कारण उसे निशाना बनाया गया था, और बेरहमी से पीटा गया था।
 
रिहा होने के बाद अली को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होना होगा। वकीलों के अनुसार उच्च न्यायालय में जमानत याचिका की सुनवाई विभिन्न कारणों से कम से कम नौ बार टाली जा चुकी है। अली 23 अगस्त से हिरासत में है, जमानत आदेश के रिकॉर्ड के अनुसार, "23.08.2021 को कुछ गुंडों द्वारा चूड़ियाँ बेचते समय उनके साथ दुर्व्यवहार, धमकी और हमला किया गया था। उन्होंने 23.08.2021 को 13:45 बजे पुलिस स्टेशन बाणगंगा, इंदौर में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रतिवाद के रूप में आवेदक को धमकाने वाले व्यक्ति ने यह कहानी गढ़ी है कि आवेदक ने चूड़ियां बेचते समय एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया है। बाद में एक क्रॉस FIR उसी तारीख यानी 23.08.2021 को शाम 6:00 बजे दर्ज किया गया था।” अपने प्रत्युत्तर में, अधिवक्ता हाशमी ने "आवेदन के साथ दायर की गई तस्वीरों" को यह साबित करने के लिए रखा कि अली को "गुंडों द्वारा बुरी तरह पीटा गया था।"
 
न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की स्थानीय जमानत पर जमानत दी। न्यायमूर्ति पॉल ने अपने आदेश में कहा, "आरोप की प्रकृति ऐसी नहीं है जिससे यह निष्कर्ष निकलता है कि आवेदक को मामले के निर्णय तक हिरासत में रहना चाहिए। इस न्यायालय में आवेदक का कोई आपराधिक पूर्ववृत्त नहीं दिखाया जा सका। यह दिखाने के लिए कोई सामग्री नहीं है कि आवेदक ने व्यक्तियों / शिकायतकर्ता आदि को धमकी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तदनुसार, जमानत अर्जी स्वीकार की जाती है।"
 
केस बैकग्राउंड
 

तसलीम को भीड़ द्वारा पीटे जाने का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया था। वीडियो में, यह देखा जा सकता है कि कोई पीड़ित की शर्ट को खींच रहा है और अन्य पुरुष उसके बैग में क्या ले जा रहे हैं, यह पता लगाने के लिए चूड़ियों से भरा बैग खाली कर रहे हैं। यह पता लगाने के बाद कि बैग में केवल चूड़ियों के कई पैक हैं, पुरुष बाजार में महिलाओं को बुलाता है और उन्हें आने और जितनी चाहें उतनी चूड़ियाँ लेने के लिए कहता है। उन्होंने पीड़िता को चेतावनी दी कि वह उस क्षेत्र में वापस न आए, या उस दिन के बाद से किसी हिंदू इलाके में न दिखे।
 
पूरे वीडियो के दौरान अन्य लोग उसे पीटते रहे। युवक लगातार उनके हाथ जोड़ रहा है और उनसे उसे जाने देने की भीख मांग रहा है क्योंकि भीड़ उसे और उसकी धार्मिक पहचान को लेकर चिल्ला रही है। फिर पुरुषों को पैसे और उसकी आईडी कार्ड की तलाश में उसकी पैंट खींचते हुए देखा जाता है। पुरुषों में से एक को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि इस तरह से मत मारो जिससे निशान या दिखाई देने वाली चोट लगे।
 
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी संवाददाताओं से कहा था कि वह आदमी खुद को हिंदू बताकर महिलाओं को चूड़ियां बेच रहा था और आखिरकार भीड़ के हमले का शिकार हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

साभार : सबरंग 

Madhya Pradesh High Court
Taslim Ali
Indore bangle seller

Related Stories

क्या लिव-इन संबंधों पर न्यायिक स्पष्टता की कमी है?

शादी का झांसा देकर बलात्कार वाले मामलों में महिलाओं की आवाज़ को अहमियत देने की ज़रूरत


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License