1 फरवरी को इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस ट्रिटी (INF संधि) से अमेरिका ने हटने का फैसला लिया। INF ट्रीटी तकरीबन 31 साल पुरानी ट्रीटी है।
1 फरवरी को इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस ट्रीटी (INF संधि) से अमेरिका ने हटने का फैसला लिया। INF ट्रीटी तकरीबन 31 साल पुरानी ट्रीटी है। अमेरिका और सोवियत रूस ने शीत युद्ध के माहौल से गर्मायी आपसी माहौल में सुधार करने के लिए और दुनिया को नाभिकीय अस्त्रों के भयावह संकट से बचाने के लिए यह ट्रीटी की थी। आखरिकार विश्व समुदाय में ऐसा क्या हो रहा है, जिसकी वजह से यह ट्रीटी टूटने के कगार पर पहुँच गयी है। और अगर यह ट्रीटी टूट गयी तो मानवता को किस तरह के संकटों का सामना करना पड़ सकता है ? इन सारे मुद्दों पर बात कर रहे हैं न्यूज़क्लिक के चीफ एडिटर प्रबीर पुरकायस्था |
VIDEO