NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
बढ़ती थोक महंगाई दर और बदहाल होती भारत की अर्थव्यवस्था 
कुछ लोग अमीर हो रहे हैं। लेकिन उसके मुक़ाबले अनगिनत लोग गरीब हो रहे हैं। जो लोग अमीर हो रहे हैं उनका एकाधिकार बढ़ता जा रहा है। यह एकाधिकार की प्रवृत्ति भी भारत में बढ़ती महंगाई का एक कारण है।
अजय कुमार
16 Nov 2021
inflation

थोक महंगाई दर के आंकड़े आए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक भारत की अक्टूबर महीने की थोक महंगाई दर 12.54 प्रतिशत है। पिछले साल अक्टूबर महीने में थोक महंगाई दर महज 1.31 प्रतिशत थी। साल 2011-12 के आधार वर्ष के आधार पर आंकी जाने वाली थोक महंगाई दर की यह महंगाई पिछले 7 महीने से लगातार 10 फ़ीसदी के ऊपर बनी हुई है। पिछले 20 सालों में थोक महंगाई दर की यह सबसे ऊंची मौजूदगी है। पिछले 20 सालों में थोक महंगाई दर का आंकड़ा इतने ऊंचे स्तर पर नहीं पहुंचा था। थोक महंगाई दर का इतना बड़ा स्तर उस देश से बना हुआ है जहां पर 90 फ़ीसदी से अधिक आबादी असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। जिसकी आमदनी कभी भी महंगाई दर के हिसाब से नहीं बढ़ती है। तब सोचिए कि इसका असर कितना बड़ा पड़ता होगा 

थोक महंगाई दर का मतलब उन कीमतों के आधार पर महंगाई दर का आकलन करना होता है, जिन कीमतों के आधार पर दुकानदार थोक विक्रेताओं से माल खरीदता है। खुदरा महंगाई दर और थोक महंगाई दर के बीच कई अंतर हैं। जैसे कि खुदरा महंगाई दर में सेवाओं को शामिल किया जाता है लेकिन थोक महंगाई दर में सेवाओं को शामिल नहीं किया जाता है। खुदरा महंगाई दर के आकलन के लिए जिस हिसाब से माल और सेवाओं का भारांस तय किया जाता है ठीक उसी हिसाब से थोक महंगाई दर में भारांस नहीं तय किया जाता। लेकिन सबसे बड़ा अंतर यह है कि थोक महंगाई दर में खुदरा दुकानदार द्वारा तय की गई कीमतों के आधार पर महंगाई का आकलन नहीं किया जाता बल्कि थोक विक्रेताओं द्वारा तय की गई कीमतों के आधार पर महंगाई का आकलन किया जाता है। जैसे अगर अगर थोक विक्रेता ₹90 कीमत के आधार पर कोई माल बेचेगा तो खुदरा विक्रेता माल को ₹90 से अधिक की कीमत पर ही बेचेगा, ₹90 से कम की कीमत पर नहीं बेच सकता। तो थोक महंगाई दर में खुदरा महंगाई दर से कम कीमतों के आधार पर महंगाई दर का आकलन होता है। इसलिए थोक महंगाई दर अक्सर खुदरा महंगाई दर से कम होती है। 

लेकिन पिछले कुछ समय से थोक महंगाई दर, खुदरा महंगाई दर से ज्यादा दर्ज की जा रही है। इसका कारण यह है कि थोक महंगाई दर के पूरे बास्केट में इंधन और शक्ति ( फ्यूल एंड पावर) का भारांस 13.5 प्रतिशत का होता है। फ्यूल और पावर के क्षेत्र में 37.18% की खतरनाक दर से महंगाई दर बनी हुई है। भारत में 80 फ़ीसदी दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल होता है। इसका सीधा असर उन पर पड़ रहा है 

बहुमूल्य खनिज पदार्थ में निवेश करने वाले बहुत अधिक निवेश कर रहे हैं। कॉपर, जिंक, आयरन, स्टील में पिछले कुछ समय से बड़ा निवेश किया गया है। भविष्य की चिंताएं और भविष्य की योजनाओं को देखते हुए कई देश बड़ी मात्रा में इन बहुमूल्य पदार्थों को खरीद रहे हैं। ऐसे में इनकी कीमतों में भी बहुत बड़ा इजाफा हुआ है। यह इजाफा थोक महंगाई दर में दिख रहा है। 

महामारी की वजह से सारा काम ठप पड़ गया था। उत्पादन बैठ गया था। उस उत्पादन में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। लेकिन वह इतना बड़ा सुधार नहीं है कि सप्लाई बोटेलनेक यानी आपूर्ति में कमी की समस्या से छुटकारा मिल जाए। यानी माल कम है और मांगने वाला ज्यादा हैं। परिणाम कीमतों की बढ़ोतरी में दिखता है।

इन सब का निचोड़ यही है कि माल बनाने वाली कंपनी की लागत बढ़ेगी। लागत बढ़ेगी तो थोक मूल्य भी बढ़ेगा और थोक मूल्य बढ़ेगा तो खुदरा महंगाई भी बढ़ेगी। इसका असर तो आम जनता पर पड़ता ही पड़ता है। भले आंकड़े इसे दिखा पाए या नहीं।

अर्थशास्त्री प्रोफेसर अरुण कुमार इन सब कारणों के अलावा एक और महत्वपूर्ण कारण बताते हैं। प्रोफ़ेसर अरुण कुमार की राय है कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में एकाधिकार की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। कुछ लोग कीमतें बढ़ा रहे हैं उनके साथ प्रतियोगिता करने वाला कोई नहीं है। और मुनाफा बढ़ता जा रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था की इस प्रवृत्ति का सत्यापन ढेर सारे आंकड़े कर सकते हैं। अब इसी आंकड़े को देखिए कि वित्तवर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के नतीजों में लिस्टेड कंपनियों ने रिकॉर्ड 2.39 लाख करोड़ की कमाई की है। कंपनियों के मुनाफे में सालाना करीब 46 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इनमें भी बड़ा मुनाफा सभी लिस्टेड कंपनियों ने दर्ज नहीं की है। बल्कि कुछ ही कंपनियों ने दर्ज की है। वह कंपनियां जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ी हुई है उन्होंने तकरीबन 87 फ़ीसदी का मुनाफा दर्ज किया है।

क्रिस्टल रिसर्च के आंकड़े कहते हैं कि महंगाई की वजह से सबसे अधिक मार शहरी गरीबों पर पड़ी है। भारत के 20% निम्न आय वाले शहरी गरीबों की कमर महंगाई के बोझ न तोड़ दी है।

यहां पर यह भी समझने वाली बात है कि मौजूदा समय की महंगाई बढ़ती महंगाई नहीं है जो लोगों की जेब में पैसा होने की वजह से होती है। बल्कि यह अजीब स्थिति है। तकनीकी भाषा में इसे स्टैगफ्लेशन कहा जाता है। लोगों की जेब में पैसा नहीं है और सामानों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। 

अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी का अध्ययन बताता है कि भारत में महज 1.6 फ़ीसदी कामगारों की कमाई ₹50 हजार रुपए महीने से अधिक है। भारत की बहुत बड़ी आबादी जो गांव देहात में बसती है, इसकी कमाई से जुड़ा साल 2017 का आंकड़ा कहता है कि भारत की 70 फ़ीसदी ग्रामीण परिवार महीने में 8333 रुपए कमाते हैं। इसमें से 40 फ़ीसदी परिवार महीने में ₹4500 से भी कम कम कमाते हैं और 20 फ़ीसदी परिवार महीने में ₹2500 भी कम कम कमाते है। अर्थशास्त्री संतोष मेहरोत्रा के मुताबिक पिछले 8 साल में तकरीबन आठ करोड़ लोग गरीब हुए हैं। 

भारत की इस गरीबी के साथ महंगाई के आंकड़े और कारणों को देखने पर ऐसा लगता है जैसे मानो आम जनता का कोई रहनुमा नहीं है। सरकार को आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं। इसीलिए अर्थशास्त्री कौशिक बसु अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखते हैं कि दुनिया के कई मुल्कों में थोक महंगाई दर ऊंची है। लेकिन यह कारण बताकर के भारत की सरकार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती। दुनिया के दूसरे मुल्कों में सरकारें गरीब मध्यम वर्ग और मजदूर का सहारा बन रही हैं। लेकिन भारत में ऐसा नहीं हो रहा है। 

Inflation
Food Inflation
Rising inflation
economic crises
Economic Recession
poverty
Hunger Crisis

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

डरावना आर्थिक संकट: न तो ख़रीदने की ताक़त, न कोई नौकरी, और उस पर बढ़ती कीमतें

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

आर्थिक रिकवरी के वहम का शिकार है मोदी सरकार

क्या जानबूझकर महंगाई पर चर्चा से आम आदमी से जुड़े मुद्दे बाहर रखे जाते हैं?

मोदी@8: भाजपा की 'कल्याण' और 'सेवा' की बात

गतिरोध से जूझ रही अर्थव्यवस्था: आपूर्ति में सुधार और मांग को बनाये रखने की ज़रूरत

मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

एक ‘अंतर्राष्ट्रीय’ मध्यवर्ग के उदय की प्रवृत्ति


बाकी खबरें

  • CARTOON
    आज का कार्टून
    प्रधानमंत्री जी... पक्का ये भाषण राजनीतिक नहीं था?
    27 Apr 2022
    मुख्यमंत्रियों संग संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर टैक्स कम करने की बात कही।
  • JAHANGEERPURI
    नाज़मा ख़ान
    जहांगीरपुरी— बुलडोज़र ने तो ज़िंदगी की पटरी ही ध्वस्त कर दी
    27 Apr 2022
    अकबरी को देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं था न ही ये विश्वास कि सब ठीक हो जाएगा और न ही ये कि मैं उनको मुआवज़ा दिलाने की हैसियत रखती हूं। मुझे उनकी डबडबाई आँखों से नज़र चुरा कर चले जाना था।
  • बिहारः महिलाओं की बेहतर सुरक्षा के लिए वाहनों में वीएलटीडी व इमरजेंसी बटन की व्यवस्था
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहारः महिलाओं की बेहतर सुरक्षा के लिए वाहनों में वीएलटीडी व इमरजेंसी बटन की व्यवस्था
    27 Apr 2022
    वाहनों में महिलाओं को बेहतर सुरक्षा देने के उद्देश्य से निर्भया सेफ्टी मॉडल तैयार किया गया है। इस ख़ास मॉडल से सार्वजनिक वाहनों से यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी।
  • श्रीलंका का आर्थिक संकट : असली दोषी कौन?
    प्रभात पटनायक
    श्रीलंका का आर्थिक संकट : असली दोषी कौन?
    27 Apr 2022
    श्रीलंका के संकट की सारी की सारी व्याख्याओं की समस्या यह है कि उनमें, श्रीलंका के संकट को भड़काने में नवउदारवाद की भूमिका को पूरी तरह से अनदेखा ही कर दिया जाता है।
  • israel
    एम के भद्रकुमार
    अमेरिका ने रूस के ख़िलाफ़ इज़राइल को किया तैनात
    27 Apr 2022
    रविवार को इज़राइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ जो बाइडेन की फोन पर हुई बातचीत के गहरे मायने हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License