NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
ईवीएम में ख़राबी और छिटपुट घटनाओं के बीच चौथे चरण में करीब 60 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने सुरक्षा बलों पर मतदाताओं को आतंकित करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की। यूपी के कानपुर में मतदान के दौरान एक पुलिस अधिकारी को धमकाने के आरोप में भाजपा के एक नेता तथा उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
29 Apr 2019
election 2019

कई जगह ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायतों और छिटपुट घटनाओं के बीच सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है। इस चरण में 9 राज्यों की कुल 72 सीटों के लिए वोट डाले गए। इस चरण में पश्चिम बंगाल में सबसे ज़्यादा करीब 76 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए करीब 10 फीसदी वोट पड़े। इस दौरान पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने सुरक्षा बलों पर मतदाताओं को आतंकित करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की। यूपी के कानपुर में मतदान के दौरान एक पुलिस अधिकारी को धमकाने के आरोप में भाजपा के एक नेता तथा उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

चुनाव आयोग की ओर से जारी किए शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार कुल मतदान का प्रतिशत 59.25 था। अंतिम सूचना आने तक इसमें बढ़ोतरी संभव है। इसमें

बिहार में 53.67%, जम्मू-कश्मीर में 9.79%, झारखंड में 63.76%, मध्य प्रदेश में 65.86%, महाराष्ट्र में 51.28%, ओडिशा  में 64.05%, राजस्थान में 62.93%, उत्तर प्रदेश में 53.12% और पश्चिम बंगाल में 76.47 % मतदान हुआ है। आज, 29 अप्रैल को कुल 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए।

उत्तर प्रदेश : 13 सीट

चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर के लिए वोट डाले गए।

यहां कन्नौज से डिंपल यादव, उन्नाव से साक्षी महाराज और फर्रुखाबाद से कांग्रेस के सलमान खुर्शीद मैदान में थे। सपा ने डिम्पल की उम्मीदवारी वाले कन्नौज में तिर्वा और विधूना में खासकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अनेक मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी किये जाने और कोई भी बटन दबाने पर भाजपा के पक्ष में वोट जाने की शिकायत की। साथ ही गुरुसहायगंज के थाना प्रभारी द्वारा मतदाताओं को धमकाये जाने का आरोप लगाया।

कानपुर में मतदान के दौरान एक पुलिस अधिकारी को धमकाने के आरोप में भाजपा के एक नेता तथा उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि ग्वालटोली के पुलिस क्षेत्राधिकारी जनार्दन दुबे की शिकायत पर भाजपा नेता सुरेश अवस्थी और उसके छह साथियों के खिलाफ धमकाने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। शिकायतकर्ता पुलिस अधिकारी जनार्दन दुबे ने बताया कि वह ग्वालटोली थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल परमट में स्थित मतदान केन्द्र में भाजपा एजेंटों द्वारा मतदेय स्थल में जबरन घुसने और मतदाताओं के नाम पर निशान लगाये जाने की शिकायत पर वहां पहुंचे थे। उनका आरोप है कि मना करने पर भाजपा नेता सुरेश अवस्थी ने वहां पहुंचकर उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी और साथी पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की। दुबे का आरोप है कि अवस्थी ने उनसे कहा कि वह उसके निशाने पर हैं और चुनाव के कुछ दिन बाद उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में चुनाव आयोग को भी अवगत कराया है।

बिहार : 5 सीट

बिहार में पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर के लिए वोट डाले गए।

यहां बेगूसराय की सीट पर सबकी नज़र रही। यहां से भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सीपीआई प्रत्याशी जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार और महागठबंधन से तनवीर हसन मैदान में थे। उजियारपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और सीपीएम के अजय कुमार प्रमुख उम्मीदवार हैं।

बिहार में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार की पांचों लोकसभा सीटों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराए जाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। साथ ही समस्तीपुर के दियारा इलाके में नाव से गश्त तथा सुरक्षा की दृष्टि से एक हेलीकॉप्टर भी तैनात किया गया। पटना में भी एक एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी।

संजय ने बताया कि सुचारू रूप से निष्पक्ष मतदान के लिए 16239 कार्मिक एवं 4252 माइक्रो ऑब्जर्वर चुनावी ड्यूटी पर तैनाती के साथ 130 जगहों पर वेबकास्टिंग की व्यस्था की गयी।

इन संसदीय क्षेत्रों में चुनावी मैदान में कुल 66 प्रत्याशी थे जिनमें में केवल तीन महिला उम्मीदवार थीं।

झारखंड : 3 सीट

झारखंड में चतरा, लोहारदगा, पलामू के लिए मतदान हुआ।

चतरा में भाजपा उम्मीदवार सांसद सुनील सिंह, कांग्रेस उम्मीदवार मनोज यादव और राजद उम्मीदवार सुभाष यादव चुनाव मैदान में थे। लोहरदगा में भाजपा की ओर से सुदर्शन भगत और कांग्रेस की ओर से सुखदेव भगत को उतारा गया। पलामू में भाजपा प्रत्याशी बीडी राम और राजद प्रत्याशी घूरन राम हैं।

झारखंड में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रवक्ता ने बताया कि नक्सल प्रभावित तीनों क्षेत्रों में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। झारखंड में मतदान शाम चार बजे तक हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि नक्सली प्रभावित इलाकों में चुनावों के बहिष्कार के आह्वान के बावजूद भारी मतदान हो रहा है।

यहां आयोग की ओर से सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये थे। इन तीनों क्षेत्रों में जहां दो सौ कंपनी केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है वहीं राज्य पुलिस की तीन सौ कंपनी और 4500 होमगार्डों की तैनाती की गयी।

अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान कर्मियों को हेलीकाप्टर से भेजा गया है।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि इन तीन सीटों के लिए कुल 6072 मतदान केंद्र बनाए गए जिनमें से 307 मतदान केंद्र शहर और 5765 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में थे। यहां कुल 45,26,693 मतदाता थे।

मध्य प्रदेश : 6 सीट

मध्य प्रदेश में कुल छै सीटों सिधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा के लिए आज मतदान हुआ।

यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने से पहले कमलनाथ यहां से लगातार नौ बार चुनाव जीतकर संसद पहुंच चुके हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांता राव ने संवाददाताओं को बताया कि कल से अब तक तीन चुनाव में तैनात तीन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि मॉकपोल के उपरांत छह संसदीय क्षेत्रों के 106 मतदान केन्द्रो पर ईवीएम मशीनों को बदला गया।

सीधी से भाजपा उम्मीदवार को धमकी दिये जाने के सवाल के उत्तर में उन्होने कहा कि इस मामले में एक शिकायत मिली है तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को इस मामले में कार्रवाई के लिये कहा गया है। उन्होने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक रहा।

राजस्थान : 13 सीट

राजस्थान की सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बंसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भिलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारन के लिए सोमवार को वोट डाले गए।

राजस्थान में जोधपुर लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और भाजपा नेता और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आमने-सामने थे।

बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत चौथी बार पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनके प्रतिद्वंदी के रूप में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए प्रमोद शर्मा रहे।

राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे तक 66.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके बाद भी अनेक मतदान केंद्रों पर लोग कतार में खड़े थे। प्रदेश में यह पहले चरण का चुनाव था, जिसमें राज्य की 25 में से 13 सीटों के लिए मतदान हुआ।

निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। उन्होंने बताया कि अंतिम आंकड़ा आने पर मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है।

महाराष्ट्र : 17 सीट

महाराष्ट्र में कुल 17 सीटों नंदूरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिर्डी पर वोट डाले गए।

पश्चिम बंगाल : 8 सीट

पश्चिम बंगाल में कुल आठ सीटों बेहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम के लिए वोट पड़े। यहां काफी हिंसा और उत्पात की ख़बरें हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को चुनाव आयोग से शिकायत की।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सुरक्षा बलों पर मतदाताओं को आतंकित करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इस दिशा में कार्रवाई करने की मांग की है।

टीएमसी प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और पश्चिम बंगाल के वीरभूम लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर कुछ गांव वालों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प होने पर कथित तौर पर मतदाताओं पर गोली चलाने वाले सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पार्टी ने एक लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि सुरक्षा बल अभिप्रेरित होकर और पूर्वाग्रह की भावना से काम कर रहे थे और मतदाताओं के मन में भय पैदा करने के लिए उन्होंने गोली चलाई, ताकि उन्हें मतदान करने से रोका जाए। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाकर्मी ने हालात को नियंत्रण में करने के लिए हवा में गोली दागी थी।

अधिकारियों का कहना है कि वीरभूम संसदीय क्षेत्र के तहत दुबराजपुर विधानसभा क्षेत्र के पोदुमा गांव स्थित मतदान केंद्र पर गांव वालों द्वारा तोड़-फोड़ करने के बाद मतदान रोका गया।

अधिकारियों ने कहा, "मोबाइल फोन जमा करने को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद गांव वालों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई। हालात को काबू में रखने के लिए सुरक्षाकर्मी ने हवा में गोली चलाई।"

वीरभूम से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शताब्दी राय ने कहा कि गोली चलने से दो लोग जख्मी हो गए। उन्होंने कहा, "केंद्रीय बल की गोली से एक महिला और एक युवक घायल हो गए। उनको यह (गोली चलाने का) अधिकार किसने दिया। वे मतदान केंद्रों पर जाकर लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे हैं।"

इसके अलावा यहां बंगाल की आसनसोल सीट भी सुर्खियों में रही। यहां भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो और अभिनेत्री मुनमुन सेन के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है।

ओडिशा : 6 सीट

ओडिशा में मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर लोकसभा सीट के लिए वोट डाले गए।

जम्मू-कश्मीर : 1 सीट

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग (सिर्फ कुलगाम जिले में वोटिंग) हुई। वोटिंग का प्रतिशत कोई अच्छा नहीं रहा। जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले में तीन लाख 45हजार से अधिक मतदाता हैं। लेकिन वोटिंग हुई करीब 10 फीसदी। इस सीट के लिए प्रमुख उम्मीदवारों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी. ए. मीर और नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी शामिल हैं।

भाजपा के सामने 45 सीटें बचाने की चुनौती

चौथे चरण में भाजपा के समक्ष 45 सीटों को बचाने की चुनौती है, जिनपर उसने 2014 में जीत दर्ज की थी। इनमें से राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश में 12, मध्य प्रदेश में पांच, बिहार में तीन, झारखंड में तीन, महाराष्ट्र में आठ और पश्चिम बंगाल में एक सीट शामिल है।

ओडिशा में विधानसभा की शेष 42 सीटों सहित मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा, उत्तर प्रदेश में निघासन और पश्चिम बंगाल में कृष्णगंज विधानसभा सीट के उप-चुनाव के लिए भी सोमवार को वोट डाले गए।

(समाचार एजेंसी भाषा और आईएएनएस के इनपुट के साथ)

2019 आम चुनाव
General elections2019
BJP
TMC
CPM
West Bengal
CPI
Kanhaiya Kumar
Begusarai

Related Stories

राज्यपाल की जगह ममता होंगी राज्य संचालित विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति, पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने पारित किया प्रस्ताव

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License