हफ्ते की बात में उर्मिलेश बात कर रहे हैं जहरीली शराब से मरते गरीब और खामोश होते जनतंत्र के हालिया माहौल पर
यह हफ़्ता मुद्दों से भरा रहा। इन मुद्दों में सबसे जरूरी मुद्दा चुनना बहुत मुश्किल था। फिर भी एक मुद्दा ऐसा था जो सबसे जुड़ा था, जिसपर बार - बार बहुत सारी दर्दनाक वाक़ए सुनने को मिलते हैं, जिसपर सरकारें अपना शोक संदेश भी जाहिर करती हैं लेकिन गंभीरता से इस परेशानी से लड़ने का जोखिम नहीं उठाती है। यह मुद्दा है नकली और मिलावटी शराब पीने की वजह से होने वाली मौतों का। इस हफ्ते उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अनेक लोगों की नकली शराब पीने से मौत हो गई। इस मुद्दे पर मुख्यधारा की सारे मीडिया हाउस चुप हैं। तो हफ्ते की बात में उर्मिलेश बात कर रहे हैं जहरीली शराब से मरते गरीब और खामोश होते जनतंत्र के हालिया माहौल पर l
VIDEO