NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
जम्मू-कश्मीर को लेकर राजनीति तेज़, राज्यपाल का फैसला सवालों के घेरे में
राज्यपाल के फैसले के अलावा अगर कोई सबसे ज्यादा विवादों में है तो वो है राज्यपाल भवन की फैक्स मशीन। ये दिलचस्प है कि देश की राजनीति में अब तक ईवीएम विवादों में थी और बीजेपी पर इसके दुरुपयोग का आरोप लग रहा था और बिल्कुल इसी तरह फैक्स मशीन भी सवालों के घेरे में आ गई है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
22 Nov 2018
Governor Satya pal malik

जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को राज्य विधानसभा को भंग करने के अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का महागठबंधन 'अवसरवादी' था। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "सदन को भंग करने का निर्णय जम्मू एवं कश्मीर के संविधान के अंतर्गत लिया गया। जम्मू एवं कश्मीर के मामले में, मुझे संसद से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है और मुझे केवल इस निर्णय के बारे में राष्ट्रपति को सूचित करने की जरूरत थी।"

आपको बता दें कि बुधवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाने का दावा किया था। इसके बाद पीपुल्स कांफ्रेंस नेता सज्जाद लोन ने भी भाजपा और पीडीपी के बागी विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने के दावा किया। इसके बाद बीती रात नाटकीय घटनाक्रम में राज्यपाल ने राज्य विधानसभा को भंग कर दिया। राज्यपाल के इस फैसले की सभी विपक्षी पार्टियां आलोचना कर रही हैं और इसे असंवैधानिक बता रही हैं। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ये कदम उठाया। 

पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने देर शाम राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा था कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने उनकी पार्टी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का फैसला किया है।

महबूबा ने राज्यपाल (जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ में थे) को भेजे पत्र में लिखा, "चूंकि मैं श्रीनगर में हूं। इसलिए तुरंत आपसे मिलना संभव नहीं होगा। इसलिए हम सरकार बनाने के दावे के लिए आपकी सुविधा के मुताबिक आपसे जल्द मुलाकात का समय मांगते हैं।"

महबूबा का कहना था कि राज्य विधानसभा में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके 29 सदस्य हैं। उन्होंने  सोशल  मीडिया  के  माध्यम  से  लिखा, 'आपको मीडिया  के  द्वारा पता चला होगा कि कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस ने भी राज्य में सरकार बनाने के लिए हमारी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है। नेशनल कान्फ्रेंस के सदस्यों की संख्या 15 है और कांग्रेस के 12 विधायक हैं। अत: हमारी सामूहिक संख्या 56 हो जाती है।

आपको बता  दे  कि  विधानसभा  में  बहुमत  के  लिए  44  सीटें  चाहिए। 

महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर  पर  बताया  कि   उन्होंने  गवर्नर  के  दफ्तर  में  सरकार  बनाने  के  सन्दर्भ  में   फैक्स  भेजा  था  पर  वहाँ  से  कोई  जवाब  नहीं  मिला। उधर मीडिया में खबर है कि  राज्यपाल  का  कहना  था  कि  उनके  ऑफिस  की  फैक्स  मशीन  ख़राब  हो  गयी  थी।

विधानसभा भंग होने से पहले पूर्व वित्त और शिक्षा मंत्री अल्ताफ बुखारी के पीडीपी-नीत गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा चल रही थी।

राज्यपाल  सत्यपाल  मालिक  ने  विधानसभा  भंग  करने  के  जो कारण  बताये  हैं उनमें विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका के साथ दूसरा प्रमुख कारण परस्पर विरोधी राजनीतिक  विचारधारा वाले दलों के गठबंधन का अवसरवादी होना बताया है। राज्यपाल को लगता है कि दो विरोधी दलों के एक साथ आने राज्य में स्थिर सरकार नहीं बन सकती।

गवर्नर  के इस  बयान  पर  गौर  करने  की  ज़रूरत है क्योंकि बीजेपी  और  पीडीपी  आपस  में  धुर  विरोधी  पार्टियां  थीं  लेकिन  उनको   मिलकर  सरकार  बनाने  की  अनुमति  मिल  गयी  थी। इसके अलावा बिहार में भी जिस जेडीयू ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़कर आरजेडी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई थी, उन्हें अलग करके बीजेपी ने जेडीयू के साथ सरकार बनाने से कोई परहेज़ नहीं किया।  

इसके अलावा मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अभी कुछ दिन पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि ''अभी  उनका विधानसभा  भंग  करने  का  कोई  इरादा  नहीं  है  इससे  बहुत सारे  सिविक  मुद्दे  प्रभावित  हो  सकते  है।''

ऐसे बयान के बाद भी आनन-फानन में विधानसभा भंग करना कई सवाल पैदा करता है। समझा जा रहा है कि ये पूरा मामला कोर्ट में ले जाया जा सकता है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला ने अपनी स्थिति साफ करते हुए कहा कि राज्यपाल द्वारा विधानसभा भंग किए जाने को चुनौती देने का फैसला पीडीपी पर निर्भर है।

मीडिया से बातचीत करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि "हमने राज्यपाल को कोई पत्र नहीं भेजा। राज्यपाल के फैसले को चुनौती देने का प्राथमिक निर्णय पीडीपी पर निर्भर है।"

नेशनल कांफ्रेंस ने भाजपा महासचिव राम माधव की इस टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताई कि नेशनल कांफ्रेंस व पीडीपी ने शहरी स्थानीय निकाय के चुनावों का बहिष्कार पाकिस्तान के इशारे पर किया था और अब वे पाकिस्तान के निर्देश पर गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि हमें पाकिस्तान से निर्देश मिले हैं। मैं राम माधव व उनके सहयोगियों को साक्ष्य के साथ इसे साबित करने की चुनौती देता हूं।"

उन्होंने कहा, "आरोप को साबित करें या फिर माफी मांगने की क्षमता रखें। निशाना लगाकर भाग जाने की राजनीति नहीं करें।"

भाजपा महासचिव ने यह आरोप बुधवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा राज्य विधानसभा को तत्काल प्रभाव से भंग किए जाने से घंटे भर पहले एक साक्षात्कार में लगाए थे।

राम माधव ने उमर की चुनौती के जवाब में कहा "उमर अब्दुल्ला, आपकी देशभक्ति को लेकर कोई सवाल नहीं है। लेकिन अचानक से एनसी व पीडीपी के बीच प्यार व सरकार बनाने को लेकर जल्दबाजी से कई संदेह पैदा हुए हैं। आपको ठेस पहुंचाने की कोई मंशा नहीं है।"

उधर, कांग्रेस ने भी इस पूरे प्रकरण पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मीडिया से कहा, "जिस तरह से राज्यपाल ने अवैध व असंवैधानिक रूप से विधानसभा भंग किया, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।"

उन्होंने कहा, "राज्यपाल ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया है और प्रधानमंत्री व प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के इशारे पर ऐसा किया है।"

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी ट्विटर के जरिए राज्यपाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र का वेस्टमिंस्टर मॉडल (लोकतांत्रिक संसदीय प्रणाली) पुराना हो गया है। अन्य मामलों की तरह, यह गुजरात मॉडल है, जो जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल को पसंद आया है।"

फैक्स मशीन का विवाद

राज्यपाल के फैसले के अलावा सबसे ज़्यादा विवादों में रही राज्यपाल भवन की फैक्स मशीन। हर कोई इसपर सवाल उठा रहा है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का कहना है कि उनकी पार्टी ने राजभवन को 56 विधायकों के समर्थन का फैक्स भेजा था, लेकिन वह राजभवन नहीं पहुंचा।

महबूबा के बयान के बाद अब्दुल्ला ने व्यंग्यात्म लहजे में कहा कि यह पहली बार है कि राज्यपाल कार्यालय में फैक्स मशीन ने काम नहीं किया और लोकतंत्र की हत्या के लिए जिम्मेदार बन गई। उन्होंने कहा, "राज्यपाल कार्यालय की फैक्स मशीन वन वे है, इससे फैक्स सिर्फ बाहर जा रहा है, आ नहीं रहा है। यह विशेष फैक्स मशीन है और इसकी जांच होनी चाहिए।"

ये दिलचस्प है कि इन कुछ सालों में ईवीएम विवादों में थी और बीजेपी पर चुनावों में ईवीएम के दुरुपयोग का आरोप लग रहा था और अब जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में फैक्स मशीन भी सवालों के घेरे में आ गई है।  

(इनपुट आईएएनएस)

Jammu and Kashmir
Governor Satya pal malik
PDP
BJP
mehbooba mufti
umar abdulla
ram madhav
politics

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

कश्मीर में हिंसा का नया दौर, शासकीय नीति की विफलता

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल


बाकी खबरें

  • Modi
    अनिल जैन
    PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?
    01 Jun 2022
    प्रधानमंत्री ने तमाम विपक्षी दलों को अपने, अपनी पार्टी और देश के दुश्मन के तौर पर प्रचारित किया और उन्हें खत्म करने का खुला ऐलान किया है। वे हर जगह डबल इंजन की सरकार का ऐसा प्रचार करते हैं, जैसे…
  • covid
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत
    01 Jun 2022
    महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। महाराष्ट्र में आज तीन महीने बाद कोरोना के 700 से ज्यादा 711 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं।
  • संदीपन तालुकदार
    चीन अपने स्पेस स्टेशन में तीन अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की योजना बना रहा है
    01 Jun 2022
    अप्रैल 2021 में पहला मिशन भेजे जाने के बाद, यह तीसरा मिशन होगा।
  • अब्दुल अलीम जाफ़री
    यूपी : मेरठ के 186 स्वास्थ्य कर्मचारियों की बिना नोटिस के छंटनी, दी व्यापक विरोध की चेतावनी
    01 Jun 2022
    प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बिना नोटिस के उन्हें निकाले जाने पर सरकार की निंदा की है।
  • EU
    पीपल्स डिस्पैच
    रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने के समझौते पर पहुंचा यूरोपीय संघ
    01 Jun 2022
    ये प्रतिबंध जल्द ही उस दो-तिहाई रूसी कच्चे तेल के आयात को प्रभावित करेंगे, जो समुद्र के रास्ते ले जाये जाते हैं। हंगरी के विरोध के बाद, जो बाक़ी बचे एक तिहाई भाग ड्रुज़बा पाइपलाइन से आपूर्ति की जाती…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License