NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
खेल
भारत
राजनीति
कश्मीरी छात्रों के ख़िलाफ़ दर्ज राजद्रोह के मामलों को वापस लेने के लिए श्रीनगर में प्रदर्शन
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया। पीडीपी की नेता मेहबूबा मुफ़्ती ने पीएम मोदी को ख़त लिखकर तीनों छात्रों के मामले में दख़ल देने की अपील की।
अनीस ज़रगर
02 Nov 2021
jammu and kashmir

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस की महिला शाखा ने सोमवार को अपने नवा ए सबह मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन, मौजूदा ट्वेंटी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में कथित तौर पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन करने पर भिन्न छात्रों के पर कई धाराओं में लगाए गए मुकदमों के ख़िलाफ़  किया गया था।

छात्रों पर देशद्रोह जैसे गंभीर मुकदमें दायर करने के खिलाफ, साथ ही उत्तर प्रदेश में तीन कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिए जाने और उनके ऊपर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन करने का आरोप लगाए जाने की कार्रवाई के ख़िलाफ़, पार्टी की महिला शाखा की करीब 12 महिलाओं ने सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।

 प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं और वे "छात्रों के खिलाफ मुकदमा वापस लो" व "कश्मीरी छात्रों को रिहा करो" जैसे नारे लगा रही थीं। पूर्व विधायक शमीमा फ़िरदौस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर छात्रों के खिलाफ जरूरत से ज्यादा ताकत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

शमीमा ने कहा, "आगरा में तीन छात्रों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दायर किया गया है। वहां के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि इन छात्रों पर राजद्रोह के तहत मुकदमा दायर किया जाएगा। मैं योगी से पूछना चाहती हूं कि क्या उन्हें राजद्रोह या राजद्रोह के तहत दर्ज होने वाली शिकायत की जानकारी नहीं है। जो लोग बीजेपी के पक्ष में कानून का गलत इस्तेमाल करते हैं, उन्हें शर्म से मर जाना चाहिए।"

नेशनल कॉन्फ्रेंस की महिला शाखा की प्रमुख ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, जस्टिस दीपक मिश्रा का उद्धरण पेश किया, जिन्होंने हाल में पत्रकार करण थापर के साथ इंटरव्यू में कहा था कि भारत के ऊपर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाना राजद्रोह नहीं हो सकता।

उन्होंने (शमीमा) आगे कहा "क्या ब्रिटिश सरकार को इंग्लैंड में भारतीय तिरंगा फहराने पर, भारतीयों के ऊपर देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज करना चाहिए।

प्रदर्शनकारियों ने लेफ्टिनेंट गवर्नर की सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और तीनों छात्रों को बचाने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को ऐसा ना होने की स्थिति में पूरे क्षेत्र में प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।

एक प्रदर्शनकारी आयशा कहती हैं, "वे पहले हमसे हमारे बच्चों को कश्मीर के बाहर पढ़ने के लिए भेजने को कहते हैं। लेकिन वहां कोई सुरक्षा ही नहीं है। कॉलेज प्रबंधन पहले ही कह चुका है कि इन छात्रों ने पाकिस्तानी झंडा या उसके पक्ष में नारे नहीं लगाए थे, वे मासूम हैं।"

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की हालिया हर के बाद, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों ने आरोप लगाया कि उनके ऊपर दूसरे छात्रों ने हमला किया। आगरा के राजा बलवंत सिंह कॉलेज में तीन कश्मीरी छात्रों को गिरफ़्तार किया गया, उनके साथ मारपीट की गई। फिर उनके ऊपर पाक टीम को समर्थन करने के आरोप में थाने में शिकायत दर्ज कर दी गई। इसके बाद सीएम योगी का ट्वीट आया, जिसमें इन छात्रों पर राजद्रोह के मुकदमे की बात की गई थी, इस प्रतिक्रिया को कश्मीर की कई पार्टियों ने अतिरेक कार्रवाई बताया था।

कॉलेज प्रशासन ने दक्षिणपंथी समूहों के उन आरोपों से इंकार किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि इन छात्रों ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए थे। लेकिन कॉलेज ने इन तीनों को जीतने वाली टीम की जानकारी सोशल मीडिया पर डालने के चलते सस्पेंड कर दिया। तभी से सत्ताधारी बीजेपी के नेता कश्मीरियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

जम्मू में बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सिंह रंधावा ने तो यहां तक सलाह दी है कि इन छात्रों की नागरिकता खत्म कर देनी चाहिए और उन्हें "पाकिस्तान" भेज देना चाहिए। अब हटा दिए गए एक ट्वीट में तो बीजेपी नेता ने इन कश्मीरी छात्रों की चमड़ी उधेड़ने की भी बात कही थी।

कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पीडीपी की नेता मेहबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में कहा, "उस पूर्व बीजेपी विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो कश्मीरियों के नरसंहार और उनकी चमड़ी उधेड़ देने की अपील कर रहा है।

No action taken against an ex BJP MLA who calls for genocide of Kashmiris & to skin them alive. But J&K students are charged with sedition for merely cheering the winning team. India is surely the mother of all democracies. @JmuKmrPolice @OfficeOfLGJandK https://t.co/71BoNvixni

— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 1, 2021

मेहबूबा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खत लिखकर उन तीन कश्मीरी छात्रों के मामले में दखल देने की बात कही है। उन्होंने कहा, "बुद्धिमत्ता कहती है कि इस सरकार को उन छात्रों के साथ व्यवहार करना चाहिए और उनकी महत्वाकांक्षाएं व लक्ष्यों को समझने की कोशिश करनी चाहिए। मैं आपसे इस मामले में दखल देने की अपील करता हूं, ताकि इन युवाओं का उन्नत मस्तिष्क बचा रह सके।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी 2 मेडिकल कॉलेजों के ऊपर शिकायत दर्ज की है। इन कॉलेजों पर पाकिस्तान की जीत के बाद मनाए गए कथित जश्न में भूमिका का आरोप है। दूसरी तरफ, एक मेडिकल कॉलेज के प्रशासन का कहना है कि आंतरिक जांच में पता चला है कि उनके बच्चे इस तरह की घटना में शामिल नहीं थे।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

J&K: Protest Held to Demand Withdrawal of Sedition Charges Against Kashmiri Students

Kashmiri Students
Seditions Charges
T20
India-Pak Cricket
Agra students
yogi government
mehbooba mufti

Related Stories

यूपी में  पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश

मनरेगा मज़दूरों के मेहनताने पर आख़िर कौन डाल रहा है डाका?

CAA आंदोलनकारियों को फिर निशाना बनाती यूपी सरकार, प्रदर्शनकारी बोले- बिना दोषी साबित हुए अपराधियों सा सुलूक किया जा रहा

अनुदेशकों के साथ दोहरा व्यवहार क्यों? 17 हज़ार तनख़्वाह, मिलते हैं सिर्फ़ 7000...

पत्रकारों के समर्थन में बलिया में ऐतिहासिक बंद, पूरे ज़िले में जुलूस-प्रदर्शन

पेपर लीक प्रकरणः ख़बर लिखने पर जेल भेजे गए पत्रकारों की रिहाई के लिए बलिया में जुलूस-प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट का घेराव

उत्तर प्रदेश में स्कीम वर्कर्स की बिगड़ती स्थिति और बेपरवाह सरकार

'यूपी मांगे रोज़गार अभियान' के तहत लखनऊ पहुंचे युवाओं पर योगी की पुलिस का टूटा क़हर, हुई गिरफ़्तारियां

किसानों का मिशन यूपी व छात्र-युवाओं का रोज़गार-आंदोलन योगी सरकार के लिए साबित होगा वाटरलू 


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License