NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
संस्कृति
भारत
राजनीति
झारखंड : क्या रंग लाएगा अबकी बार आदिवासियों का वार ?
धर्मांतरण के नाम पर भाजपा द्वारा आदिवासी समाज में ‘सरना – ईसाई विवाद' के सांप्रदायिक जहर फैलाने की इस साजिश का पूरे राज्य में मुखर विरोध भी जारी है। सारे विपक्षी राजनीतिक दलों ने जहां आरोप लगाया है कि धर्म के बहाने सरकार ने आदिवासियों की बची खुची ज़मीनों पर नज़र गड़ा रखी है। विरोध में खड़े अनेक सामाजिक व नागरिक संगठन व बुद्धिजीवी इसे संविधान के मौलिक और धार्मिक स्वतन्त्रता के नागरिक अधिकारों का खुला हनन बता रहें हैं।
अनिल अंशुमन
12 Feb 2019
adiwasi

ज्यों-ज्यों 2019 का चुनावी मौसम नजदीक आता जा रहा है, झारखंड के वर्तमान भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जी पार्टी की जीत के लिए हर दिन  नयी आक्रामक कवायद आजमा रहें हैं। बावजूद इसके सबकुछ सामान्य नहीं दीख रहा है।राज्य विधान सभा में भले ही उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल होने के कारण विपक्ष को वे कुछ भाव नहीं देते। लेकिन सदन से बाहर सड़कों पर पूरे प्रदेश में राज्य के बहुसंख्य आदिवासी समुदाय के सबसे अधिक निशाने पर वे ही हैं । जिनका उनकी सरकार के खिलाफ निरंतर जारी जमीनी विरोध , उनकी विजयरथ के आगे एक गंभीर चुनौतीपूर्ण संकट बना हुआ है।

इससे निपटने के लिए आदिवासी इलाकों में माओवादी व उग्रवादी हिंसा रोकने से लेकर ‘ पत्थलगड़ी  ‘ अभियानों को राष्ट्रविरोधी घोषित कर जगह जगह सीआरपी / पुलिस कैंप बिठाकर शासन-शक्ति का दबाव कायम किया जाना,एक स्थायी कदम के रूप में तो साफ दीख रहा है।

बहुप्रचारित आदिवासी धर्मांतरण मुद्दे का राजनीतिक दांव एक बहुआयामी  प्रभाव वाला कदम बनकर सामने आया है। जिसकी सफलाता पर कई दूरगामी परिणामों का भविष्य टिका हुआ है । हाल ही में आदिवासी सामाजिक कार्यकर्त्ताओं द्वारा सोशल साईट पर दी गयी खबर के अनुसार - राज्य के मुख्यमंत्री के जारी आदेश से प्रदेश में धर्मांतरण करनेवाले आदिवासियों को अब मूल आदिवासी होने का जाति प्रमाण पत्र संभवतः नहीं मिल सकेगा।  स्व-ज़मीन के खतियानी पहचान के आधार पर जो जाति का प्रमाण पत्र मिल रहा था, उसे रोक दिया गया है। आदिवासी जाति का प्रमाण पत्र लेनेवाले प्रत्येक आवेदक के मूल आदिवासी होने की अब गहन सरकारी पड़ताल होगी । जिसमें आवेदक आदिवासी के अपने पारंपरिक रीत –रिवाज , विवाह तथा उत्तराधिकारी होने इत्यादि रूढ़ प्रथाओं से जुड़े होने के सत्यापन उपरांत ही उसे जाति प्रमाण पत्र मिल सकेगा । इसी आधार पर वह आरक्षण लेने के भी योग्य माना जाएगा । ऐसे आदिवासी जिन्होंने धर्म परिवर्तन कर ईसाई या अन्य किसी दूसरे धर्म को अपना लिया है, उन्हें आदिवासी होने का प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं पूर्व में दिया गया जाति प्रमाण पत्र भी खारिज  किया जायेगा। चर्चा है कि मुख्यमंत्री ने राज्य के महाधिवक्ता की सलाह से कार्मिक विभाग को आदेश दिया है की वह सभी जिलों के डीसी को इसके लिए निर्देश जारी करे।

st.png

हालांकि ऐसे आदेश के जारी होने की अभी तक कोई प्रामाणिक और आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। लेकिन चर्चाओं में इसके सच होने की आशंका तो व्यक्त की ही जा रही है । क्योंकि इससे पहले भी विवादित ‘ लैंड – बैंक ‘ योजना को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने बिना किसी शोर-शराबे और जनता को सूचित किए प्रदेश के सभी प्रकार की गैरमजरूआ ज़मीनों की रसीद काटने पर रोक लगाकर उनपर सरकारी कब्जा घोषित कर दिया था।

आदिवासी धर्मांतरण का मुद्दा भाजपा का एक प्रभावी राजनीतिक दांव रहा है । जिसे झारखंड में खेलने की सूनियोजित रणनीति के तहत ही पिछले वर्ष के जून माह में विधान सभा में ‘ धर्मांतरण बिल ‘ जबरन पारित कराया गया । जिसे मीडिया द्वारा राज्य के आदिवासियों में भाजपा की मजबूत पैठ बनाने वाले ‘मास्टर स्ट्रोक ‘बताकर सरकार की सराहना भी की गयी । जिसकी शुरुआत 2005 में राज्य के पूर्व की सरकारों ने आदिवासियों को दिये जाने वाले जिस जाति प्रमाण पत्र में से धर्म का जो कॉलम हटा दिया था , 2016 में सत्तासीन होते ही भाजपा शासन ने फौरन उस कॉलम को फिर से जोड़कर किया । मामले को आगे बढ़ते हुए राज्य कैबिनेट की मंजूरी से ‘झारखंड धर्मांतरण विधेयक 2017 ‘लाकर एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाया गया । व्यापक स्तर संगठित दुष्प्रचार चलाया गया कि -- चर्च भोले भाले गरीब आदिवासियों की मजबूरी का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन करा रहा है । धर्म परिवर्तित कर ईसाई बनने वाले आदिवासी अल्पसंख्यक होने की सुविधा का भी लाभ उठा रहें हैं और बाकी सभी आदिवासियों का हक़ मार रहें हैं । इस अन्याय को रोकने और ज़रूरतमन्द आदिवासियों को आरक्षण का अधिक से अधिक लाभ देने के लिए ही सरकार ने यह कड़ा कानून लाया है। इस तर्क की ऐतिहासिकता प्रमाणित करने के लिए 11 अगस्त ’18 को प्रदेश के सभी अखबारों में गांधी जी की बड़ी तस्वीर के साथ ये संदेश भी प्रकाशित कराया गया कि - गांधी जी ईसाई धर्म के खिलाफ थे।

हालांकि धर्मांतरण के नाम पर भाजपा द्वारा आदिवासी समाज में ‘सरना – ईसाई  विवाद' के सांप्रदायिक जहर फैलाने की इस साजिश का पूरे राज्य में मुखर विरोध भी जारी है। सारे विपक्षी राजनीतिक दलों ने जहां आरोप लगाया है कि धर्म के बहाने सरकार ने आदिवासियों की बची खुची ज़मीनों पर नज़र गड़ा रखी है  विरोध में खड़े अनेक सामाजिक व नागरिक संगठन व बुद्धिजीवी इसे संविधान के मौलिक और धार्मिक स्वतन्त्रता के नागरिक अधिकारों का खुला हनन  बता रहें हैं । कैथोलिक बिशप कान्फ्रेंस ऑफ इंडिया के महासचिव ने तो कहा है कि – चर्च आदिवासियों की ज़मीन के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है इसीलिए सरकार हमारे पीछे पड़ी हुई है । वहीं , कई आदिवासी विद्वानों – विचारकों ने सरकार के इस कदम को आदिवासी और आदिवसीयत दोनों को समाप्त करनेवाला कहा है । उन्होंने यह भी कहा है कि जो  सरकार आदिवासियों की ज़मीनें व उसके नीचे के खनिज लूट के लिए हर दिन सारे संवैधानिक नियमों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को धज्जियां उड़ा रही है , उसके द्वारा धर्मांतरण कानून के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देना , कानून का मज़ाक ही है।  

आदिवासियों धर्मांतरण के नाम पर आदिवसी समाज का सांप्रदायिक विभाजन कर उनकी ज़मीन और आरक्षण दोनों को खत्म कर देने की सुनियोजित कवायद,भाजपा समेत संघ परिवार व अन्य अनुषांगिक संगठनों द्वारा काफी लंबे समय से चलाया जा रही है। लेकिन ज्यों-ज्यों 2019 का चुनावी मौसम नजदीक आता जा रहा है प्रदेश की भाजपा सरकार अपने विरोधी आदिवासियों और उनके वोटों को काबू में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। ऐसे में यदि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा धर्मांतरित आदिवासियों के आरक्षण समाप्त करने के निर्देश का जारी होना कोई अनहोनी नहीं होगी। क्योंकि इससे कई विरोधी दिग्गज आदिवासी नेताओं को एसटी रिजर्व सीटों पर खड़ा होने से रोकने का तात्कालिक लाभ तो मिल ही जाएगा। दूसरी ओर, सरना – गैर सरना ( ईसाई ) विवाद को तीखा कर आदिवासी समाज के अंदर अपनी पैठ बढ़ाते हुए विरोधी वोटों के ध्रुवीकरण को भी कमजोर किया जा सकता है।

 

                            

 

   

Jharkhand government
scheduled tribes
tribal society
BJP
aadiwasi
dhrm pariwartan
church
धर्मांतरण

Related Stories

उर्दू पत्रकारिता : 200 सालों का सफ़र और चुनौतियां

स्पेशल रिपोर्ट: पहाड़ी बोंडा; ज़िंदगी और पहचान का द्वंद्व

झारखंड : ‘भाषाई अतिक्रमण’ के खिलाफ सड़कों पर उतरा जनसैलाब, मगही-भोजपुरी-अंगिका को स्थानीय भाषा का दर्जा देने का किया विरोध

सांप्रदायिक घटनाओं में हालिया उछाल के पीछे कौन?

बनारस: ‘अच्छे दिन’ के इंतज़ार में बंद हुए पावरलूम, बुनकरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

हल्ला बोल! सफ़दर ज़िन्दा है।

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आदिवासियों पर सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताएं थोपी जा रही हैं

49 हस्तियों पर एफआईआर का विरोध : अरुंधति समेत 1389 ने किए हस्ताक्षर

कश्मीर के लोग अपने ही घरों में क़ैद हैं : येचुरी

"न्यू इंडिया" गाँधी का होगा या गोडसे का?


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    मुंडका अग्निकांड: सरकारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रेड यूनियनों ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे की मांग उठाई
    17 May 2022
    मुण्डका की फैक्ट्री में आगजनी में असमय मौत का शिकार बने अनेकों श्रमिकों के जिम्मेदार दिल्ली के श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर उनके इस्तीफ़े की माँग के साथ आज सुबह दिल्ली के ट्रैड यूनियन संगठनों…
  • रवि शंकर दुबे
    बढ़ती नफ़रत के बीच भाईचारे का स्तंभ 'लखनऊ का बड़ा मंगल'
    17 May 2022
    आज की तारीख़ में जब पूरा देश सांप्रादायिक हिंसा की आग में जल रहा है तो हर साल मनाया जाने वाला बड़ा मंगल लखनऊ की एक अलग ही छवि पेश करता है, जिसका अंदाज़ा आप इस पर्व के इतिहास को जानकर लगा सकते हैं।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    यूपी : 10 लाख मनरेगा श्रमिकों को तीन-चार महीने से नहीं मिली मज़दूरी!
    17 May 2022
    यूपी में मनरेगा में सौ दिन काम करने के बाद भी श्रमिकों को तीन-चार महीने से मज़दूरी नहीं मिली है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
  • सोन्या एंजेलिका डेन
    माहवारी अवकाश : वरदान या अभिशाप?
    17 May 2022
    स्पेन पहला यूरोपीय देश बन सकता है जो गंभीर माहवारी से निपटने के लिए विशेष अवकाश की घोषणा कर सकता है। जिन जगहों पर पहले ही इस तरह की छुट्टियां दी जा रही हैं, वहां महिलाओं का कहना है कि इनसे मदद मिलती…
  • अनिल अंशुमन
    झारखंड: बोर्ड एग्जाम की 70 कॉपी प्रतिदिन चेक करने का आदेश, अध्यापकों ने किया विरोध
    17 May 2022
    कॉपी जांच कर रहे शिक्षकों व उनके संगठनों ने, जैक के इस नए फ़रमान को तुगलकी फ़ैसला करार देकर इसके खिलाफ़ पूरे राज्य में विरोध का मोर्चा खोल रखा है। 
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License