NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
झारखंड : मुआवज़े की मांग कर रहे किसानों पर एनटीपीसी ने किया लाठीचार्ज
अपने खेतों के बदले उचित मुआवज़े की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों पर हुए लाठीचार्ज से किसान आक्रोशित हो गए और जवाब में अधिकारियों पर पथराव किया।
अनिल अंशुमन
10 Mar 2022
झारखंड : मुआवज़े की मांग कर रहे किसानों पर एनटीपीसी ने किया लाठीचार्ज

देश में बड़े बड़े उद्योग और परियोजनाओं के धनी झारखण्ड प्रदेश में विकास की चकाचौंध को तो खूब दिखाया-बताया जाता है लेकिन जिनकी ज़मीनों पर विकास की चकाचौंध का विशाल साम्रज्य खड़ा होता है उन आदिवासी-मूलवासी रैयत किसानों व ग्रामीणों की चर्चा भी बेमानी रहती है। विकास के नाम पर उद्योग, खनन और पावर परियोजनायें स्थापित करने का राजनितिक श्रेय लेने की होड़ में कोई भी सरकार, राजनितिक दल अथवा नेता पीछे नहीं रहता है।

लेकिन इन परियोजनाओं में जिन रैयतों की ज़मीनें जैसे तैसे / औने पौने ले ली जाती हैं और जो हमेशा के लिए विस्थापन का शिकार होकर अपनी ज़मीनों से उजाड़ दिए जाते हैं, उन आदिवासी-मूलवासी रैयत किसानों की जायज़ मांगों को लेकर किसी को चिंता नहीं रहती है। जिसका परिणाम होता है कि वर्षों तक परियोजना प्रबंधक और ज़मीन दाता रैयत किसानों के बीच तनाव कायम रहता है। जो कई बार हिंसक टकराव का रूप ले लिया करता है। जिसमें सबसे बड़ी विडंबना है कि अक्सर इन परियोजनाओं के प्रबंधक पुलिस का सहारा लेकर रैयत किसानों के साथ सिर्फ लाठी-गोली की भाषा में ही बात कर किसानों को ही ‘विकास विरोधी’ करार देते हैं।

झारखण्ड के हजारीबाग-चतरा जिलों के बड़कागाँव-टंडवा क्षेत्र में प्रस्तावित एनटीपीसी प्लांट परियोजना और स्थानीय रैयत किसानों का वर्षों से जारी विवाद प्रकरण को इसी के ताज़ा उदहारण के तौर पर देखा जा सकता है। जहाँ इस पावर परियोजना के लिए कभी कोयला खनन मामले को लेकर विस्थापित किसानों का विरोध आन्दोलन परियोजना-प्रबंधकों और प्रशासन के साथ टकराव का रूप ले लेता तो कभी प्लांट परिसर हेतु ली गयी ज़मीन मामले को लेकर।

 

झारखण्ड विधान सभा में  2022 के जारी बजट सत्र 7 मार्च को उस समय सरगर्म हो उठा जब दोपहर के भोजन के उपरांत सदन राज्य में कृषि क्षेत्र की स्थितियों पर चर्चा होनी थी। भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने काफी क्षोभ भरे शब्दों में सदन के माननीय सदस्यों तथा विधान सभा अध्यक्ष को टंडवा में ज़मीन अधिग्रहण का समुचित मुआवज़ा मांग रहे रैयत किसानों पर एनटीपीसी प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस द्वारा लाठी चार्ज-अश्रु गैस चलवाये जाने की सूचना दी।                                                                                                              

सदन को बताते हुए कहा कि- “दुखद है कि आज इस समय सदन में राज्य की कृषि पर चर्चा हो रही है और यहाँ से महज 70 किलोमीटर की दूरी पर टंडवा के रैयत किसानों पर एनटीपीसी द्वारा पुलिस से लाठियां चलवाई जा रही है। जो विगत 14 महीनों से अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर टंडवा स्थित एनटीपीसी के थर्मल पावर परिसर के गेट के समीप शांतिपूर्ण धरना दे रहें हैं। एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस ने धरना पर बैठी महिलाओं समेत कई किसानों पर बुरी तरह से लाठियां भांजकर जब कुछ आन्दोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया तो धरना पर बैठे व आस पास से पहुंचे सभी लोग आक्रोशित होकर प्रतिकार करने लगे। तो जवाब में एसडीओ के आदेश पर पुलिस ने अश्रु गैस के गोले दागते हुए हवाई फायरिंग भी की। लाठी चार्ज में बुरी तरह से घायल तीन महिलाओं तो जानवरों की तरह पुलिस गाड़ी में ठूँसकर इलाज के लिए ले जाया गया। धरना पर शांतिपूर्वक बैठे कई किसानों को मार पीट कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इतना ही नहीं आनन् फानन में किसानों के धरना स्थल पर बुलडोज़र चलवाकर सबकुछ तहस नहस कर दिया गया है। अतः सदन और सरकार से अनुरोध है कि वह तत्काल हस्तक्षेप करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन और  एसडीओ को आदेश दे कि वे किसानों का दमन बंद करे।”

इस पर सदन में काफी हो हल्ला होने लगा और विपक्षी विधायकों समेत सत्ता पक्ष के भी कई विधायकों ने टंडवा में किसानों पर पुलिस दमन की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से अविलम्ब कारवाई करने की मांग करने लगे। जवाब में सरकार की ओर से सदन को आश्वस्त किया गया कि- 24 घंटे के अन्दर मामले की त्वरित जांच कर उचित कारवाई की जायेगी। 

सनद हो कि विगत 14 महीनों से एनटीपीसी के टंडवा थर्मल पावर प्लांट मुख्यालय परिसर निर्माण के लिए अधिगृहित की गयी ज़मीनों का सही मुआवज़ा समेत कई अन्य मांगों को लेकर 6 गांवों के स्थानीय रैयत किसान अनिश्चितकालीन धरना दे रहें हैं। जिन्हें लेकर एनटीपीसी प्रबंधन के अड़ियल रवैये से क्षुब्ध होकर आन्दोलनकारी किसानों ने 23 फरवरी से पवार प्लांट परिसर के मुख्य द्वार जाम कर प्लांट के अन्दर का कामकाज बाधित कर दिया। 7 मार्च को २ बजे दिन जब केमिकल से भरा एक टैंकर प्लांट के अन्दर ले जाने की कोशिश की गयी तो धरना दे रहे किसानों ने टैंकर को अन्दर जाने से रोक दिया। प्लांट प्रबंधन के आदेश से वहाँ पहुंचे सीआईएसएफ़ के रायफलधारी जवानों और स्थानीय एसडीओ व थाना प्रभारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल से आन्दोलनकारी किसानों की बकझक होने पर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया। जिससे स्थिति काफी तनावपूर्ण होने लगी और किसानों की गिरफ्तारी की खबर सुनकर आस पास के ग्रामीण भी वहाँ जुटने लगे। बातचीत का कोई रास्ता निकालने की बजाय पुलिस लाठी चार्ज कर दिया गया। एसडीओ व थाना प्रभारी खुद डंडे लेकर धरना दे रहे निहत्थे किसानों पर पिल पड़े। जिससे वहां भगदड़ की स्थिति हो गयी। पुलिस लाठीचार्ज में बुरी तरह से घायल तीन महिलाओं को जैसे तैसे पुलिस की गाड़ी में ठूँसकर अस्पताल भेज दिया गया।

प्लांट गेट पर धरना में बैठे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के खिलाफ वहाँ मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने जब इसपर विरोध जताया तो पुलिस ने फिर से लाठियां भांजते हुए लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। जिसकी प्रतिक्रिया में आक्रोशित ग्रामीणों ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति बेकाबू होता देख एसडीओ ने अश्रु गैस और हवाई फायरिंग भी करवा दी। प्लांट के गेट पर लगे किसानों के धरना स्थल को बुलडोज़र चलवाकर उसे नष्ट कर दिया गया। पूरा इलका पुलिस छावनी में तब्दील कर पास के सभी 6 गांवों में भी धारा 144 लगा दी गयी। 7 लोगों को गिरफ्तार कर 100 लोगों पर नामज़द और शेष 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ तीन तीन मुक़दमे दर्ज़ कर दिए गए हैं।  

इस घटना में घायल किसान चोरी छिपे इलाज तो करवा रहें हैं लेकिन पुलिस द्वारा मुकदमा किये जाने से सभी गांवों में पुलिस द्वारा फिर से दमन ढाए जाने की आशंका से कईयों ने घर छोड़ दिया है। वहीँ जिस पावर प्लांट को इसी मार्च माह में अपना प्रोडक्शन शुरू कर देना था फिलहाल वहाँ काम बंद हो है और पुरे इलाके में तनाव बना हुआ है।

प्रदेश की राजधानी में भी इस घटना को लेकर सियासी सरगर्मी शुरू हो चुकी है। सरकार के घटक दलों ने अपनी अपनी टीमें गठित कर घटना स्थल पर भेजने की घोषणा की है। लेकिन इस प्रस्तावित पावर प्लांट निर्माण के लिए हर चुनाव में अपने दल एवं अपने नेता पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा उक्त परियोजना शुरू किये जाने का प्रचार कर राजनितिक श्रेय लेने वाली भाजपा और उसके नेताओं ने घटना और विस्थापित किसानों की मांगों को लेकर चुप्पी साध रखी है। वहीं एनटीपीसी प्रबंधन अभी भी विस्थापित किसानों की मांगों के प्रति अपने अड़ियल रुख पर ही क़ायम है। हमेशा की भांति गोदी मिडिया किसानों को ही कसूरवार ठहराकर ‘विकास विरोधी’ करार दे रही है।


बाकी खबरें

  • विकास भदौरिया
    एक्सप्लेनर: क्या है संविधान का अनुच्छेद 142, उसके दायरे और सीमाएं, जिसके तहत पेरारिवलन रिहा हुआ
    20 May 2022
    “प्राकृतिक न्याय सभी कानून से ऊपर है, और सर्वोच्च न्यायालय भी कानून से ऊपर रहना चाहिये ताकि उसे कोई भी आदेश पारित करने का पूरा अधिकार हो जिसे वह न्यायसंगत मानता है।”
  • रवि शंकर दुबे
    27 महीने बाद जेल से बाहर आए आज़म खान अब किसके साथ?
    20 May 2022
    सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान अंतरिम ज़मानत मिलने पर जेल से रिहा हो गए हैं। अब देखना होगा कि उनकी राजनीतिक पारी किस ओर बढ़ती है।
  • डी डब्ल्यू स्टाफ़
    क्या श्रीलंका जैसे आर्थिक संकट की तरफ़ बढ़ रहा है बांग्लादेश?
    20 May 2022
    श्रीलंका की तरह बांग्लादेश ने भी बेहद ख़र्चीली योजनाओं को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर विदेशी क़र्ज़ लिए हैं, जिनसे मुनाफ़ा ना के बराबर है। विशेषज्ञों का कहना है कि श्रीलंका में जारी आर्थिक उथल-पुथल…
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: पर उपदेस कुसल बहुतेरे...
    20 May 2022
    आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्याएं महंगाई और बेरोज़गारी है। और सत्तारूढ़ दल भाजपा और उसके पितृ संगठन आरएसएस पर सबसे ज़्यादा गैर ज़रूरी और सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देने का आरोप है, लेकिन…
  • राज वाल्मीकि
    मुद्दा: आख़िर कब तक मरते रहेंगे सीवरों में हम सफ़ाई कर्मचारी?
    20 May 2022
    अभी 11 से 17 मई 2022 तक का सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन का “हमें मारना बंद करो” #StopKillingUs का दिल्ली कैंपेन संपन्न हुआ। अब ये कैंपेन 18 मई से उत्तराखंड में शुरू हो गया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License