जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्र पिछले 10 दिनों से हाफ़िज़ अहमद कि बर्खास्तगी को लेकर प्रदर्शन कर रहे है
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्र पिछले 10 दिनों से हाफ़िज़ अहमद कि बर्खास्तगी को लेकर प्रदर्शन कर रहे है , जिन्होंने आर्ट्स विभाग के HoD के लिए आवेदन किया है। छात्रों ने उनके ऊपर यौन उत्पीड़न और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों ने यह भी कहा कि उन्होंने इससे पहले कई बार डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर , रजिस्ट्रार , वाइस चांसलर और प्रॉक्टर से अहमद की शिकायत की लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। गुरुवार को जब छात्रों ने अहमद का घेराव करने की कोशिश की , तो टकराव हुआ जिसमें कई छात्र-छात्राएं चोटिल हो गए।
VIDEO