अहमदाबाद की झुग्गी-बस्तियां छुपाने के लिए उनके आगे दीवार बनाने का विरोध शुरू हो गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के नाम पर अहमदाबाद से लेकर आगरा-मथुरा तक क्या-क्या दिखाने और छिपाने की कोशिश हो रही है, उसे लेकर बहुत असहज और हास्यास्पद स्थिति पैदा हो गई। वृंदावन के रास कलाकार ट्रंप के स्वागत में ब्रज संस्कृति से जुडे़ महारास एवं कृष्णलीला जैसे कार्यक्रमों के प्रस्तावित आयोजन को लेकर क्षुब्ध हैं और विरोध का ऐलान किया है। उधर, अहमदाबाद की झुग्गी-बस्तियां छुपाने के लिए उनके आगे दीवार बनाने के काम का विरोध शुरू हो गया है। दरअसल अहमदाबाद में ट्रंप का पहले साबरमती आश्रम जाने और फिर वहां से इंदिरा ब्रिज के रास्ते हाल में बने मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक जाने का कार्यक्रम है। स्टेडियम जाने के रास्ते में कुछ दूर तक झुग्गी-बस्तियां हैं, जहां गुजरात सरकार सड़क के किनारे-किनारे ऊंची दीवार बना रही है। ये दीवारें गुजरात की ग़रीबी छुपाने के लिए बनाई जा रही हैं, लेकिन वास्तव में इसने गुजरात मॉडल की पोल खोल दी है।
इसे पढ़ें : ट्रंप के स्वागत में अहमदाबाद से लेकर आगरा तक अजीबो-ग़रीब कोशिशें, विरोध हुआ तेज़