न्यूज़क्लिक ने जम्मू कश्मीर के राजनैतिक हालात पर लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा से बात की। गौतम के अनुसार पीडीपी और भाजपा का गठबंधन एक अवसरवादी राजनीति का सूचक है। विपरीत विचारधाराओं का एक मंच पर आना इस गठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़ा करता है। मसरत आलम के सवाल पर गौतम ने बताया, क्योंकि सरकार के पास आलम के खिलाफ सबूत नहीं थे और इसीलिए उन्हें आलम को रिहा करना पड़ा। गौतम के अनुसार धारा 370 का सरकार हनन करती रही है और यह कश्मीर की आवाम के साथ धोखा है। धारा 370 को पूरी तरह लागू करना ही इस इलाके में शान्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
