NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
केजरीवाल की ईमानदारी का पोस्टर गली-गली तक पहुंचाने वाला ऑटो चालक अब क्या सोचता है? (ग्राउंड रिपोर्ट)
दक्षिण दिल्ली के ऑटो चालकों का कहना था कि- शिक्षा, स्वास्थ्य के मामलें में केजरीवाल सरकार अच्छी है। लेकिन हम लोगों को इस सरकार से कुछ दिक्कते भी हैं। वादे इतने किये गये लेकिन पूरा कुछ नहीं हुआ। पार्किंग की व्यवस्था न होने की वजह से पुलिस चालान काटती है। 
देवपालिक कुमार गुप्ता, राकेश कुमार राकेश
06 Apr 2019
auto rikshaw
image courtesy- catch news

अन्ना आन्दोलन से निकली आम आदमी पार्टी पहली बार 2013 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ी। 70 में से 28 सीटें मिली। विपक्ष पर लोकपाल बिल पास न होने देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 49 दिन में ही इस्तीफा दे दिया। 2015 में दोबारा विधानसभा चुनाव हुआ। इस बार 67 सीटें मिली। 2013 और 2015 का चुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव के इतिहास में दर्ज हुआ। एक नई पार्टी के आते ही 28 और 67 सीटें जीत गई यह पहले कभी नहीं हुआ था। 

इन दोनों चुनावों में प्रचार के लिए ऑटो रिक्शा वालों का खूब इस्तेमाल किया गया। ऑटो से प्रचार करना सस्ता और ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने में मदद करता है। “शीला बेईमान , अरविन्द ईमानदार” इस स्लोगन को दिल्ली के गली- गली में ऑटो वालों ने पहुँचाया। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान ऑटो के पीछे केजरीवाल बनाम शीला के पोस्टरों की याद भले ही अभी लोगों के ज़ेहन से धुंधली पड़ रही हो। लेकिन लोकसभा का चुनाव सर पर है तो आप को एक बार फिर ऑटो वालों की याद आने लगी है। कभी शीला दीक्षित और पूरे कांग्रेस को बेईमान कहने वाले अरविन्द केजरीवाल आज कांग्रेस से गठबंधन के लिए परेशान है। कभी आप का साथ देने वाले दिल्ली के ऑटो रिक्शा चालक आज क्या सोचते है उनके बारे में? आइये जानते हैं उनकी कहानी, उन्हीं की जुबानी।

दिल्ली में इस समय करीब एक लाख ऑटो चल रहे हैं। पार्टियों के तरफ से उनके लिए कई वादे भी किये गये। 

आम आदमी पार्टी के 2015 के घोषणा पत्र में ऑटो चालकों के लिए कई घोषणा की गई थी। जिसमें मुख्य था पार्किंग की संख्या बढ़ाना। ऑटो चालकों के मुताबिक- समय-समय पर केजरीवाल सरकार द्वारा किराया बढ़ाने की बात भी कही गई।
हम कुछ सवाल लेकर उनके बीच थे। आपने केजरीवाल सरकार के लिए विधानसभा में प्रचार किया था? उस समय जो भी वादा किया गया था पूरा हुआ? अभी केजरीवाल सरकार के बारे में क्या सोचते हैं? फिर से उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे? अभी उनसे क्या उम्मीद है? पोस्टर लगाने के लिए पैसे भी मिले? जिस तरह से अन्ना आंदोलन के बाद उनकी छवि बनी क्या वो बरकरार है? आप-कांग्रेस गठबंधन को लेकर क्या राय है? इसके लिए दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर जाकर हमने ऑटो चालक से बात किया।

राजीव चौक (कनॉट प्लेस ) के ऑटो चालक कहते है परेशानी है कि सीएनजी गैस का रेट बढ़ा पर ऑटो किराया नहीं बढ़ाया गया । ओला, उबेर के आने से दिक्कतें और बढ़ी है। 

इन दोनों में शेयरिंग की सुविधा होने की वजह से यात्री उसमें जाना पसंद करते हैं। लोगों में उनके प्रति ज्यादा विश्वास है। हमारे प्रति उतना विश्वास नही है, हम चाहकर भी शेयरिंग जैसी सुविधा नही दे सकते। कोई जाएगा ही नही। यात्रा के दौरान अगर हम यात्री के पहचाने रोड से अलग रोड से ले जाने लगे तो वे कई सवाल पूछने लगते हैं। 

पहले पास के लिए कम दाम देना पड़ता था लेकिन बाद में बढ़ा दिया गया। 

सरकार ऑटो के नाम पर लूट रही है नए ऑटो पर 5 लाख तक वसूला जा रहा है जो कि उसका सही दाम एक से डेढ़ लाख रुपया है। जाम एक बहुत बड़ी समस्या है। मीटर से तो सवारी पैसा देने के लिए तैयार नही होती। किराया पहले ही तय हो जाता है। अगर जाम लग गया तो नुकसान भी उठाना पड़ता है।

वैसे तो पोस्टर लगाने का पैसा नहीं मिलता है लेकिन उसके बदले कभी-कभी कुछ दे दिया जाता है गिफ्ट के तौर पर। वैसे तो मोदी जी ईमानदार है लेकिन केजरीवाल के काम में टांग अड़ाते हैं।

वहीं जामा मस्जिद के ऑटो चालक की राय अलग है । वे कहते हैं आप सरकार बढ़िया है। उनके आने के बाद स्कूल - कॉलेज अच्छा हुआ है । और भी कई सुविधाएं मिली हैं । अगर केजरीवाल सरकार के पास सांसद भी होंगे तो और भी विकास होगा। 

केंद्र सरकार काम करने नहीं देती है। आप को वोट देंगे। प्रचार के लिए बोला जाएगा तो प्रचार भी करेंगे । पोस्टर लगाने का पैसा नहीं मिलता है । ऑटो चलाने के लिए पहले एक साल के लिए पास मिलता था। अब उसी पैसा में दो साल का कर दिया गया हैं। जिससे पांच से छह हजार का बचत हो जाता है। आप और कांग्रेस में गठबंधन होनी चाहिए। केजरीवाल अच्छे काम के लिए किसी से गठबंधन करते हैं तो अच्छी बात है। अंत में वो हमारे लिए ही काम करेंगे। भाड़ा बढ़ाने के नाम पर केजरीवाल सरकार ने हां भरी है। चुनाव के बाद पूरा होगा।

चांदनी चौक का नजारा कुछ और था यहाँ के कई ऑटो चालकों ने केजरीवाल की आलोचना की तो कईयों ने तारीफ । पहले गाड़ी खड़ी करने के लिए 200 लगता था अब 600 रुपये लगते हैं। केजरीवाल ने वादा किया था कि पार्किंग ,लाइसेंस और पासिंग को आसान करेंगे। आप सरकार के आने से क्या फायदा हुआ? किराया बढ़ाया ही नहीं न ही पार्किंग बनाई गई। लेट फाइन भी बढ़ गया है। पहले हजार रुपया तक लगता था अभी ढाई हजार रुपया तक लग जाता है। ऑटो किराया पिछली शीला सरकार में ही बढ़ाया गया था, अभी तक नहीं बढ़ाया गया है। 

इतनी महंगाई के बाद भी किराया नहीं बढ़ाया गया। यह चौथी बार है। ऑटो किराया बढ़ाने के लिए केजरीवाल सरकार ने हां भरी है। अभी तक बढ़ाया नहीं है। पास खड़े एक चालक का कहना था कि- केजरीवाल सरकार में बिजली, अस्पताल पर काम हुआ है। केजरीवाल को ही वोट करेंगे। कुछ ऑटो चालकों का कहना था कि- “केजरीवाल को गठबंधन नहीं करना चाहिए, अकेले के दम पर चुनाव लड़ना चाहिए”।

राजौरी गार्डन के ऑटो वाले की समस्या ऑटो स्टैंड का नहीं होना है। स्टैंड नहीं होने के कारण ऑटो रोड पर ही लगाना पड़ता है । हमेशा चालान कटने का डर रहता है। 

25 पैसा भी किराया नहीं बढ़ाया है। फिटनेस पहले एक जगह होता था लेकिन अब हर जगह होता है। जब हर काम केंद्र सरकार ही करेगी तो हमने केजरीवाल को क्यों चुना ? हौज खास़ के ऑटो चालक काफी गुस्से में दिखे।

दक्षिण दिल्ली के ऑटो चालकों का कहना था कि- शिक्षा, स्वास्थ्य के मामलें में केजरीवाल सरकार अच्छी है। लेकिन हम लोगों को कुछ दिक्कते भी हैं इस सरकार से। वादे इतने किये गये लेकिन पूरा कुछ नहीं हुआ। पार्किंग की व्यवस्था न होने की वजह से पुलिस चालान काटती है। 


तिलक नगर ऑटो चालक की राय से केजरीवाल खुश हो सकते हैं। फिटनेस के बारह हजार एक साल के लगते थे अब दो साल में लगेंगे। पैसे की बचत होगी। आम आदमी हमारे फायदे के लिए गठबंधन कर रही है। किसी से भी गठबंधन हो वोट हम आम आदमी पार्टी को ही देंगे। 
'आप' के अपने मेनिफेस्टो में भी किराया बढ़ाने की बात कही गई थी। सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी हुई है। केजरीवाल ने चालकों को भरोसा दिलाया था कि केंद्र से अनुरोध करेंगे सीएनजी के दाम कम करने के लिए। कम नही हुआ तो ऑटो का किराया बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। 

इससे पहले 2 मई, 2013 को आखिरी बार ऑटो के भाड़े में वृद्धि हुई थी। ऑटो यूनियन वाले पिछले कई वर्ष से किराये में वृद्धि की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया गया। यह अलग बात है कि 2015 में आप सरकार ने सत्ता की बागडोर संभालते ही ऑटो-टैक्सी फेयर फिक्शेसन कमेटी भी गठित की, लेकिन किराये में वृद्धि का मामला आगे नहीं बढ़ पाया।

ऑटो वालों के लिए हर राजनीतिक दलों ने हक दिलाने का वादा किया था। आप पार्टी ने बकायदा एक नया विंग बना कर हर संभव मदद करने का वादा किया था। आम आदमी पार्टी भले ही ऑटो के सहारे चुनाव का सफर तय करने की फिराक में हो पर हाल में ऑटो चालकों के पार्टी से कई मतभेद दिखने को मिला हैं। ऐसा न हो कि ऑटो वाले मंजिल पहुंचने से पहले कहीं और मुड़ जाएं और पार्टी बीच सड़क पर ही रह जाये।

(देवपालिक कुमार गुप्ता, राकेश कुमार राकेश भारतीय जन संचार संस्थान के पत्रकारिता के छात्र हैं और स्वतंत्र तौर पर लेखन से जुड़े हुए हैं )

 

aam chunav 2019
delhi election
auto rikshaw in delhi
bjp-congress-aap
aam aadmi party and auto rikshaw
arvind kejriwal and auto wala
loksabha elections 2019

Related Stories

जहांगीरपुरी : सरकार ने तोड़ी मज़दूर वर्ग की कमर


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License