NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
केंद्र सरकार पाँच साल से ज़्यादा से खाली पड़े पदों को खत्म करने की फ़िराक में
यह फैसला ऐसे समय में किया जा रहा है जब देश पहले से ही बढ़ती बेरोज़गारी की चपेट में है I
शिल्पा शाजी
03 Feb 2018
बेरोज़गारी

सालाना 1 करोड़ नए रोज़गार पैदा करने के वायदे की सीढ़ियाँ चढ़ सत्ता तक पहुँचने वाली मोदी सरकार, अब पाँच से ज़्यादा सालों से खाली पड़े सरकारी पदों को ख़त्म करने की फिराक़ में है I सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों से इस विषय में उनकी विस्तृत रिपोर्ट माँगी हैI लेकिन अचम्भे की बात यह है कि ये पद विभिन्न सरकारों की वजह से खाली पड़ें हैं और उनकी गलतियों की वजह से अब नयी भर्तियों को तिलांजलि दी जा रही है I यह पद इसलिए खाली हैं क्योंकि सरकार ने नियुक्तियाँ नहीं कीं और अब सरकार ही इन खाली पदों को खत्म करने पर आमादा है!   

16 जनवरी 2018 को वित्त मंत्रालय ने एक नए ऑफिस मेमोरेंडम में कहा है कि कुछ मंत्रालयों और विभागों ने 12 अप्रैल 2017 को भेजे गये पुराने मेमोरेंडम का जवाब दिया है लेकिन ज़्यादातर ने विस्तृत रिपोर्ट की बजाये सिर्फ एक ब्यौरा भर दे दिया है I

12 अप्रैल 2017 को वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले व्यय विभाग ने सभी मंत्रालयों और विभागों से उनकी रिपोर्ट माँगी थी, जिसमें कि उन क़दमों का विस्तार से बयान माँगा गया जो उन्होंने पाँच साल से ज़्यादा से खाली पड़े पदों को ख़त्म करने के लिए उठाये हैं I यह निर्देश सभी मंत्रालयों/विभागों, उनसे सम्बद्ध दफ़्तरों, अधीनस्त दफ़्तरों, संवैधानिक निकायों आदि पर लागू हैंI

मेमोरेंडम में कहा गया कि, “सभी मंत्रालय/विभाग इस विभाग को, तीन महीने के भीतर, अपनी-अपनी कार्यवाही रिपोर्ट भेजें जिनमें उन उपायों का ब्यौरा हो जो मंत्रालयों/विभागों ने अपने प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले पाँच साल से ज़्यादा से खाली पड़े पदों को खत्म करने के लिए किये हैं I साथ ही, किसी भी तरह के नये पदों या पुराने ख़ारिज पदों को पुन: भरने के लिए यदि कोई भी नया प्रस्ताव दिया जाता है, तो इसके साथ एक सर्टिफिकेट भी दिया जाना चाहिए जिससे साबित हो कि पाँच साल से ज़्यादा से खाली पड़े पदों को, प्रस्ताव दाखिल करने की तारीख़ तक, ख़त्म कर दिया गया हैI”

नये मेमोरेंडम से वित्त मंत्रालय ने एक बार फिर पाँच साल से ज़्यादा से खाली पदों को खत्म करने की अपने पुराने निर्णय को पुन: लागू किया है I इस निर्णय को लागू करने के एक प्रयास के रूप में सभी मंत्रालयों/विभागों के वित्तीय सलाहकारों और सह-सचिवों को निर्देश दिया है कि वे इस तरह के सभी पदों की जल्द-से-जल्द पहचान करें और इन्हें ख़त्म करने के लिए रिपोर्ट भेजें I

इसके बाद गृह मंत्रालय ने अपने सभी अतिरिक्त सचिवों, सह-सचिवों, पेरा-मिलट्री फोर्सेज़ के चीफ़ों और दूसरे सम्बद्ध संगठनों से विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है I यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अफ़सर ने दी है I

केंद्र सरकार के नागरिक कर्मचारियों की आय और भत्तों पर 2016-17 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 1 मार्च 2016 तक केंद्र सरकार के नियमित नागरिक कर्मचारियों की अधिकृत क्षमता 36.34 लाख थी जबकि असल में कुल 32.21 लाख पदों पर ही लोग काम कर रहे हैं I

इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए, 20 दिसम्बर 2017 को केंद्रीय राज्य मंत्री (कार्मिक) जितेन्द्र सिंह ने संसद को सूचित किया कि विभिन्न मंत्रालय/विभाग मिलाकर 36,33,935 कर्मचारियों की अधिकृत क्षमता में से 4,12,752 पद खाली पड़े हैं I

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के मुताबिक, हर साल 1 करोड़ नये रोज़गार देने का वायदा करने वाले मोदी जी की सरकार ने पिछले साल अक्टूबर तक कुल 8,23,000 नए रोज़गार ही दिए, इनमें से भी ज़्यादातर नौकरियाँ असुरक्षित ही हैं I मोदी सरकार का नौकरियाँ खत्म करने का यह कदम ऐसे समय में आया है जबकि देश पहले से ही बेरोज़गारी के संकट से जूझ रहा है I  

इंडियन काउन्सिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकॉनोमिक रिलेशंस (ICRIER) की राधिका कपूर के एक हालिया अध्ययन, “Waiting for Jobs” ने इंगित किया है कि पिछले कुछ सालों से देश में नये रोज़गार बहुत सुस्त गति से उत्पन्न हुए हैं Iइस अध्ययन में कुछ आँकड़े दिए गये हैं जिनसे देश में बेरोज़गारी के गहराते संकट की हमारे सामने आती है I

पहला, लेबर ब्यूरो के सालाना हाउसहोल्ड एम्प्लॉयमेंट सर्वे से पता चलता है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के 48.04 करोड़ के कुल रोज़गार के मुक़ाबले वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल रोज़गार घटकर 46.76 करोड़ रह गया I इसी काल में, उत्पादन क्षेत्र (संगठित और असंगठित दोनों) में भी रोज़गार के अवसर 5.14 करोड़ से घटकर 4.81 करोड़ ही रह गये I  

अध्ययन में जो दूसरा विश्लेषण मिलता है वह है एनुअल सर्वेस ऑफ इंडस्ट्रीज (ASI) द्वारा उपलब्ध डेटा का, यह सर्वे संगठित उत्पादन क्षेत्र के उद्यमों में ही किया जाता है I हालांकि, यहाँ रोज़गार के अवसर साल 2013-14 में 1.29 करोड़ से बढ़कर साल 2014-15 में 1.32 करोड़ हो गये, लेकिन इनमें से 85.02% नौकरियाँ ठेके पर थीं I

इस अध्ययन ने हाल ही में शुरू हुए नेशनल करियर सर्विसेज (NCS) सहित विभिन्न प्रशासनिक डेटा को भी अपने विश्लेषण में शामिल किया I मार्च 2016 तक NCS पोर्टल में 3.62 करोड़ लोगों ने खुद को पंजीकृत किया और यह सभी नौकरी की तलाश में थे और अक्टूबर 2017 तक इनकी तादाद बढ़कर 3.92 करोड़ हो गयी I इतनी बड़ी संख्या के बरअक्स नौकरियाँ निकलीं सिर्फ 7.73 लाख I

इन आँकड़ों से साफ ज़ाहिर होता है की देश में बेरोज़गारी का संकट गहराता ही जा रहा है I ऐसी स्थिति में भी सरकार नौकरियाँ ख़त्म करने से बाज़ नहीं आ रही I

बेरोज़गारी
unemployment
नरेंद्र मोदी
जुमला सरकार
सरकारी नौकरी

Related Stories

डरावना आर्थिक संकट: न तो ख़रीदने की ताक़त, न कोई नौकरी, और उस पर बढ़ती कीमतें

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

मोदी@8: भाजपा की 'कल्याण' और 'सेवा' की बात

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश

मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

ज्ञानव्यापी- क़ुतुब में उलझा भारत कब राह पर आएगा ?

वाम दलों का महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ कल से 31 मई तक देशव्यापी आंदोलन का आह्वान

सारे सुख़न हमारे : भूख, ग़रीबी, बेरोज़गारी की शायरी

लोगों की बदहाली को दबाने का हथियार मंदिर-मस्जिद मुद्दा


बाकी खबरें

  • hisab kitab
    न्यूज़क्लिक टीम
    लोगों की बदहाली को दबाने का हथियार मंदिर-मस्जिद मुद्दा
    20 May 2022
    एक तरफ भारत की बहुसंख्यक आबादी बेरोजगारी, महंगाई , पढाई, दवाई और जीवन के बुनियादी जरूरतों से हर रोज जूझ रही है और तभी अचनाक मंदिर मस्जिद का मसला सामने आकर खड़ा हो जाता है। जैसे कि ज्ञानवापी मस्जिद से…
  • अजय सिंह
    ‘धार्मिक भावनाएं’: असहमति की आवाज़ को दबाने का औज़ार
    20 May 2022
    मौजूदा निज़ामशाही में असहमति और विरोध के लिए जगह लगातार कम, और कम, होती जा रही है। ‘धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाना’—यह ऐसा हथियार बन गया है, जिससे कभी भी किसी पर भी वार किया जा सकता है।
  • India ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    ज्ञानवापी विवाद, मोदी सरकार के 8 साल और कांग्रेस का दामन छोड़ते नेता
    20 May 2022
    India Ki Baat के दूसरे एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, भाषा सिंह और अभिसार शर्मा चर्चा कर रहे हैं ज्ञानवापी विवाद, मोदी सरकार के 8 साल और कांग्रेस का दामन छोड़ते नेताओं की। एक तरफ ज्ञानवापी के नाम…
  • gyanvapi
    न्यूज़क्लिक टीम
    पूजा स्थल कानून होने के बावजूद भी ज्ञानवापी विवाद कैसे?
    20 May 2022
    अचानक मंदिर - मस्जिद विवाद कैसे पैदा हो जाता है? ज्ञानवापी विवाद क्या है?पक्षकारों की मांग क्या है? कानून से लेकर अदालत का इस पर रुख क्या है? पूजा स्थल कानून क्या है? इस कानून के अपवाद क्या है?…
  • भाषा
    उच्चतम न्यायालय ने ज्ञानवापी दिवानी वाद वाराणसी जिला न्यायालय को स्थानांतरित किया
    20 May 2022
    सर्वोच्च न्यायालय ने जिला न्यायाधीश को सीपीसी के आदेश 7 के नियम 11 के तहत, मस्जिद समिति द्वारा दायर आवेदन पर पहले फैसला करने का निर्देश दिया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License