NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
किसान आत्महत्याएं बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार की नीतियाँ तकलीफज़दा किसानों को सहायता नहीं दे पा रही हैं.
जनवरी और अक्टूबर के बीच इस वर्ष 2016 के मुकाबले दस माह के भीतर किसान आत्महत्या की कुल संख्या में सिर्फ 7% की गिरावट आई है
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
15 Nov 2017
Translated by महेश कुमार
farmer suicides

आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि जून और अक्टूबर के बीच महाराष्ट्र में पुनर्गठन ऋण माफी योजना के 'कार्यान्वयन' के बाद 1,254 किसानों ने आत्महत्या की.इन मामलों में आधे से ज्यादा, 691 कृषि सम्बंधित आत्महत्याएं, विदर्भ क्षेत्र से मिलीं, जहाँ हाल ही में कीटनाशक से हुयी कृषि समुदाय के लोगों की मौतें देखी गई थी.

इस साल जनवरी और अक्टूबर के बीच दस महीने में कृषि से जुडी आत्महत्याओं में 2016 की तुलना में केवल 7% की ही गिरावट आईं है. 2016 के शुरुआती दस महीनों में 2,604 आत्महत्याओं के मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इसी समय में 2017 में 2,414 खेती से जुडी आत्महत्याओं के मामले सामने आये.

हालांकि, महाराष्ट्र सरकार की नीतियां, ऋण माफी योजना आदि, व्यथित किसानों के लिए बहुत कुछ नहीं कर पायी. सरकार ने इस साल जून में किसानों की गतिविधियों और संघर्षों के आगे झुक कर एक संशोधित ऋण माफी योजना की शुरूवात की थी. वर्ष 2007-08 की पिछली ऋण माफी योजना के पैकेज का पुनर्गठन कर, सरकार ने इसे 'छत्रपति शिवाजी महाराज कृषि प्रबंधन योजना' (सी.एस.एम.के.एस.वाई.) के नाम से ऋण माफी योजना शुरू की,

सी.एस.एम.के.एस.वाई. स्कीम के तहत "जो किसान 1 अप्रैल 2009 के बाद फसल ऋण या टर्म लोन ले चुके हैं, और 30 जून, 2016 को ऐसे ऋण को चुका नहीं पाए हैं, ऐसे किसानों को कुछ मानदंडों के आधार पर अधिकतम 1.50 लाख रुपये(डेढ़ लाख) रूपए) की ऋण माफी दी जाएगी. यदि क़र्ज़ अदा न करने की राशि 1.50 लाख रुपये से अधिक है, तो किसान को बैंक में इस तरह की मूलभूत राशि का पूरा लाभार्थी हिस्सा जमा करना होगा और उसके बाद ही किसान को सरकार से 1.50 लाख रुपये मिलेंगे."

सी.एस.एम.के.एस.वाई. योजना के तहत 22 सितंबर 2017 तक, 56, 59, 187 ऋण माफी के आवेदन प्राप्त हुए, जो सरकार के नियमों और शर्तों को पूरी तरह संतुष्ट करते थे. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि केवल किसानों के एक छोटे से हिस्से को ही ऋण माफ़ी का हकदार माना गया, जबकि बड़ी संख्या के खातों की अब भी सत्यापित/जांच किया जाना बाकी है.

अमरावती डिवीजन में कपास उगाने वाले किसानों में जहां 2016 में 892 के मुकाबले जनवरी और सितंबर के बीच 907 किसानों ने आत्महत्याएं की थी. आंकड़ों के मुताबिक, अमरावती डिवीजन के तहत आने वाले यवतमल जिले की यवतमल पंचायत से 6104 किसानों ने सी.एस.एम.के.एस.वाई. योजना के तहत कर्ज माफी के लिए आवेदन किया. लेकिन अभी तक केवल 35 किसानों को ही इस योजना का लाभ मिला है. यवतमल जिला देश के आत्महत्या के मानचित्र में सबसे कमजोर जिलों में से एक है.

इस क़र्ज़ माफ़ी का लाभ प्राप्त करने में पश्चिमी महाराष्ट्र के किसानों में भी कोई ज्यादा अंतर नहीं है, जहाँ इस अवधि में आत्महत्या के 80 मामलों की सूचना मिली, जबकि 2016 में ऐसे मामले 68 दर्ज हुए थे. विदर्भ में जनवरी और अक्टूबर के बीच किसानों की आत्महत्याओं के 1,133 मामले देखे गए, जो इस अवधि के दौरान पिछले वर्ष के मुकाबले 1,203 मामले देखे गए जोकि पिछले वर्ष के करीब-करीब बराबर ही हैं.इस बीच, राज्य सरकार का मानना ​​है कि केवल ऋण माफी किसान आत्महत्याओं की संख्या में कमी नहीं ला पायेगा.

राज्य सरकार की लापरवाही के साथ-साथ, किसानों को उनके कृषि के उत्पादों की कम कीमतों का मिलने का भी सामना करना पड़ता है, यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर सरकार ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है.

कम कृषि मूल्य का उल्लेख करते हुए, अखिल भारतीय किसान सभा के अजीत नवले ने कहा कि पिछले साल की तुलना में कृषि उत्पादों की कीमतों में गिरावट आई है.

आगे उन्होंने कहा कि "पिछले साल एक क्विंटल कपास के लिए बाज़ार मूल्य 5,400 रुपये था. इस साल गिरकर वह 3,400 रुपये हो गया जबकि सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 4,320 रुपये है लेकिन मुश्किल से ही सरकार कुछ खरीद रही है"

उन्होंने आगे बताया कि एक तरफ तो "सोयाबीन की कीमतों में भारी गिरावट आई है और दूसरी तरफ सरकार द्वारा खरीदने की धीमी रफ्तार से गहरा संकट पैदा हो गया है. खरीफ सीज़न में 31 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन किया गया है, लेकिन सरकार इसमें से बहुत कम माल खरीदना चाहती है."

सोयाबीन के किसानों को अपने उत्पादों को 3,050 रूपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) के मुकाबले 1600 रुपए से 2,200 रुपए प्रति क्विंटल की कीमतों पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. महाराष्ट्र की एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि नवंबर के पहले सप्ताह तक 10 लाख क्विंटल के निर्धारित खरीद के लक्ष्य के विपरीत सरकार ने मात्र 9 000 क्विंटल सोयाबीन की ही खरीद की है. इस वर्ष में सोयाबीन का अनुमानित उत्पादन 35.74 लाख टन है. किसानों को एम.एस.पी.(समर्थन मूल्य) की तुलना में बहुत ही कम कीमतों पर अपने उत्पाद बेचकर नुकसान उठाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. यद्दपि किसान एम.एस.पी. (समर्थन मूल्य) के दामों पर अपने उत्पाद को खरीदने और उसके प्रभावी क्रियान्वयन की मांग कर रहे हैं, लेकिन अफ़सोस यह अभी भी कागज़ात पर ही मौजूद है.

farmer suicide
government policies
Maharashtra
minimum support price

Related Stories

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

महाराष्ट्र : एएसआई ने औरंगज़ेब के मक़बरे को पांच दिन के लिए बंद किया

अगर फ़्लाइट, कैब और ट्रेन का किराया डायनामिक हो सकता है, तो फिर खेती की एमएसपी डायनामिक क्यों नहीं हो सकती?

महाराष्ट्र में गन्ने की बम्पर फसल, बावजूद किसान ने कुप्रबंधन के चलते खुदकुशी की

LIC IPO: कैसे भारत का सबसे बड़ा निजीकरण घोटाला है!

2023 विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र तेज़ हुए सांप्रदायिक हमले, लाउडस्पीकर विवाद पर दिल्ली सरकार ने किए हाथ खड़े

खबरों के आगे-पीछे: अंदरुनी कलह तो भाजपा में भी कम नहीं

अब राज ठाकरे के जरिये ‘लाउडस्पीकर’ की राजनीति

महाराष्ट्र सरकार का एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम को लेकर नया प्रस्ताव : असमंजस में ज़मीनी कार्यकर्ता


बाकी खबरें

  • लव पुरी
    क्या यही समय है असली कश्मीर फाइल को सबके सामने लाने का?
    04 Apr 2022
    कश्मीर के संदर्भ से जुडी हुई कई बारीकियों को समझना पिछले तीस वर्षों की उथल-पुथल को समझने का सही तरीका है।
  • लाल बहादुर सिंह
    मुद्दा: क्या विपक्ष सत्तारूढ़ दल का वैचारिक-राजनीतिक पर्दाफ़ाश करते हुए काउंटर नैरेटिव खड़ा कर पाएगा
    04 Apr 2022
    आज यक्ष-प्रश्न यही है कि विधानसभा चुनाव में उभरी अपनी कमजोरियों से उबरते हुए क्या विपक्ष जनता की बेहतरी और बदलाव की आकांक्षा को स्वर दे पाएगा और अगले राउंड में बाजी पलट पायेगा?
  • अनिल अंशुमन
    बिहार: विधानसभा स्पीकर और नीतीश सरकार की मनमानी के ख़िलाफ़ भाकपा माले का राज्यव्यापी विरोध
    04 Apr 2022
    भाकपा माले विधायकों को सदन से मार्शल आउट कराये जाने तथा राज्य में गिरती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के विरोध में 3 अप्रैल को माले ने राज्यव्यापी प्रतिवाद अभियान चलाया
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में एक हज़ार से भी कम नए मामले, 13 मरीज़ों की मौत
    04 Apr 2022
    देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 0.03 फ़ीसदी यानी 12 हज़ार 597 हो गयी है।
  • भाषा
    श्रीलंका के कैबिनेट मंत्रियों ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया
    04 Apr 2022
    राजनीतिक विशेषज्ञों ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार में कमी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से सरकार द्वारा कथित रूप से ‘‘गलत तरीके से निपटे जाने’’ को लेकर मंत्रियों पर जनता का भारी दबाव था।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License