NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
किसान संघर्ष मुक्ति सप्ताह: देशभर में किसान विरोधी केन्द्रीय बजट 2018-19 के खिलाफ 12 फरवरी से व्यापक विरोध
बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की गणना के लिए एमएस स्वामिनाथन फार्मूला को दरकिनार कर दिया है और एक नए फार्मूले की घोषणा की है जो वास्तव में किसानों के लिए लाभकारी नहीं है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
14 Feb 2018
Translated by महेश कुमार
बजट 2018
Image Courtesy: NDTV

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) ने किसान संघर्ष मुक्ति सप्ताह मनाने के फैंसला लिया है, इसकी शुरुआत 12 फरवरी से किसान विरोधी संघीय बजट 2018-19 के खिलाफ की जायेगी।

बजट में केंद्र द्वारा किए गए झूठे दावों के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में किसान और खेतिहर मजदूर सड़कों पर उतरे हैं, खासकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के संबंध में।

अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के वित्त सचिव पी. कृष्णप्रसाद ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए बताया कि, "भाजपा की अगवायी वाली एनडीए सरकार की जुमलाबाज़ी (धोखेबाजों) को उजागर करना जरूरी है, देश भर के किसानों ने केंद्रीय बजट और सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध किया है।"

"12 से 19 फरवरी तक किसान पूरे देश में हर तालुक और जिला मुख्यालयों में एकत्रित होंगे।"

उन्होंने कहा कि केंद्र अपने पहले वादों को पूरा करने में विफल रहा है, जिसमें एमएसपी पर उत्पादन की लागत, ऋण राहत, बीमा और फसलों की खरीद पर लागत के ऊपर 50 प्रतिशत मुनाफा शामिल है।

"हालांकि केंद्र ने एमएसपी की घोषणा की है, वास्तव में, बजट में इसके लिए कोई वित्तीय आवंटन नहीं है," उन्होंने कहा।

"किसान केंद्रीय बजट की प्रतियाँ भी जला रहे हैं।"

2018 के बजट में, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक घोषणा की थी कि उत्पादन की लागत से 50 प्रतिशत अधिक खरीफ की फसलों की एमएसपी को सुनिश्चित करने के लिए, उनकी वास्तविक इनपुट लागत (ए 2) को पारिवारिक श्रम के अवैतनिक मूल्य में जोड़ा जाएगा (FL)  लेकिन जेटली के नए फार्मूले ने कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन के अधिक महत्वाकांक्षी फार्मूला को त्याग दिया है।

स्वामीनाथन का फार्मूला एक व्यापक लागत (सी 2) को सुनिश्चित करता है जिसमें भूमि, लांछित किर्या और पूंजी शामिल है और उस पर 50 प्रतिशत  अधिक का लाभ शामिल है।

एमएसपी को तय करते हुए इनपुट लागत के आंकड़ों को छेड़ने के लिए सरकार पर हमला करते हुए स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव ने पहले कहा था कि नई एमएसपी की लागत ए 2 + एफपी इनपुट लागत के कारण है जिससे किसानों को नुकसान होगा।

"जेटली के फार्मूले और स्वामीनाथन के फार्मूले में किसानों की आय में काफी अंतर है। मान लें कि हर किसान एमएसपी प्राप्त करता है, अगर सी 2 की लागत पर विचार किया जाता है तो किसानों की वार्षिक आय में 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

एयूकेएससी के नेताओं के मुताबिक, 19 जनवरी को आरटीआई के उत्तर में सरकार ने कहा था कि एमएसपी 1.5 गुना इनपुट लागत के साथ संभव नहीं है। लेकिन अगले कुछ दिनों में, सरकार ने घोषणा की कि वह इनपुट लागत का 1.5 गुना एमएसपी देने को तैयार है।

"हालांकि सरकार कह रही है कि उन्होंने एमएसपी के स्वामीनाथन फॉर्मूला को लागू किया है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। मजदूर किसान शक्ति संघ के निखिल डे ने न्यूज़क्लिक को बताया, कि सरकार ने सिर्फ किसानों को धोखा दिया है और झूठे वादों को फिर से दोहरा दिया है।

6 फरवरी को एआईकेएससीसी-150 से अधिक किसान संगठनों के एक व्यापक मंच,ने कहा कि सरकार एमएसपी के लिए एक नई परिभाषा लेकर आई है, जबकि पुराने एमएसपी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कृषि वस्तुओं के लिए इनपुट लागत के मुकाबले 50 प्रतिशत लाभ की घोषणा करना एक "जुमला" और "बड़ी धोखाधड़ी" के सिवाय कुछ नहीं है, एआईकेएससीसी ने कहा कि केंद्रीय बजट केवल कंपनियों के लिए फायदेमंद होगा।

एआईकेएस के महासचिव हन्नान मोल्ला ने प्रेस को बताया, "यह बजट आम लोगों की कीमत पर अंतरराष्ट्रीय वित्त संगठनों को खुश करने के लिए है।"

"वर्तमान में, भारत में कॉर्पोरेट घरने के 1 प्रतिशत पिछले चार सालों में उत्पन्न आय के 73 प्रतिशत पर कब्ज़ा कर लिया है, जबकि पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के तहत यह कब्ज़ा 49 प्रतिशत था" उन्होंने कहा।

 

एआईकेएससीसी के संयोजक वी एम सिंह ने कहा कि सरकार ने फसलों के उत्पादन के लिए किसानों को ज्यादा कीमत देने का इरादा नहीं किया है क्योंकि इसके लिए कोई बजटीय आवंटन नहीं हुआ है।

"इस सरकार ने आंकड़ों में हेरफेर किया है ताकि लागत में कमी लाइ जाए, जबकि वास्तव में लगत बढ़ गयी है। वे केवल एमएसपी में वृद्धि का ढोल पीट रहे हैं लेकिन वास्तव में इससे किसान को कोई भी लाभ नहीं है। यह जुमलों की सरकार है, "उन्होंने कहा।

एआईकेएससीसी के नेताओं ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से इनपुट लागत पर 1.5 गुना मुनाफे के अपने वादे को भूल गयी है। ग्रामीण संकट पर किसानों द्वारा किए गए हालिया देशव्यापी विरोधों के कारण इस बजट के दौरान इसे घोषित करने की तुलना में यह कोई अन्य विकल्प नहीं रहा।

नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेधा पाटकर ने आईएएनएस से कहा कि बजट को ध्यान में रखते हुए निजीकरण को बनाए रखा गया है, जो न सिर्फ किसानों बल्कि दलितों और आदिवासियों को भी नुकसान पहुंचाएगा।

"बुनियादी ढांचे के निर्माण पर जोर, जैसे खेत और ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों से केवल कॉर्पोरेट्स ही मदद मिलेगी। सरकार ने बजट में दलितों, आदिवासियों, किसानों और मजदूरों को नजरअंदाज किया है, "पाटकर ने कहा।

बजट 2018
कृषि बजट 2018
AIKSCC
AIKS
मोदी सरकार
अरुण जेटली

Related Stories

छोटे-मझोले किसानों पर लू की मार, प्रति क्विंटल गेंहू के लिए यूनियनों ने मांगा 500 रुपये बोनस

डीवाईएफ़आई ने भारत में धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए संयुक्त संघर्ष का आह्वान किया

‘तमिलनाडु सरकार मंदिर की ज़मीन पर रहने वाले लोगों पर हमले बंद करे’

विभाजनकारी चंडीगढ़ मुद्दे का सच और केंद्र की विनाशकारी मंशा

हरियाणा: हड़ताली आंगनवाड़ी कार्यकार्ताओं के आंदोलन में अब किसान और छात्र भी जुड़ेंगे 

कृषि बजट में कटौती करके, ‘किसान आंदोलन’ का बदला ले रही है सरकार: संयुक्त किसान मोर्चा

केंद्र सरकार को अपना वायदा याद दिलाने के लिए देशभर में सड़कों पर उतरे किसान

ऐतिहासिक किसान विरोध में महिला किसानों की भागीदारी और भारत में महिलाओं का सवाल

महाराष्ट्र: किसानों की एक और जीत, किसान विरोधी बिल वापस लेने को एमवीए सरकार मजबूर

मुंबई महापंचायत: किसानों का लड़ाई जारी रखने का संकल्प  


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License