9-11 नवंबर के बड़े मज़दूर महापडाव ( महाधरना ) के बाद पूरे देश से आये किसान अपनी आजीविका के अधिकार की मांग करने किसान संसद (किसानों की संसद) के लिए दिल्ली में इकट्ठा हुए हैं ।
9-11 नवंबर के बड़े मज़दूर महापडाव ( महाधरना ) के बाद पूरे देश से आये किसान अपनी आजीविका के अधिकार की मांग करने किसान संसद (किसानों की संसद) के लिए दिल्ली में इकट्ठा हुए हैं । किसान निराश हैं क्योंकि मोदी सरकार उनकी दुर्दशा की लगातार अनदेखी कर रही है और उन नीतियों को लागू करे जा रही है जो नीतियाँ कृषि संकट से निपटने के बजाय इस संकट को बदतर बनाने के लिए ज़िम्मेदार हैं। वे भाजपा सरकार को उनके उन वायदों की याद दिलाने के किये दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं , जो वादे अभी भी उनकी सरकार ने पूरे नहीं किये हैं ।
VIDEO