NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
किसानों की ज़िन्दगी -2#
मूलचंद और पार्वती कोल :अलाहबाद ज़िले के गिंज इलाके से आदिवासी किसान
विकास रावल
27 Dec 2017
Translated by सोनाली
किसानों की ज़िन्दगी

2017 में देश भर में किसान आन्दोलनों की लहर सी उठ गयी I ऐसा क्यों हुआ इसे समझने के लिए न्यूज़क्लिक देश भर के विभिन्न किसानों पर एक सिरीज़ लेकर आया है,जो कि किसानों के इंटरव्यू पर आधारित है और जिसे दिल्ली के छात्रों द्वारा सोसाइटी फॉर सोशल एंड इकोनोमिक रिसर्च की मदद से बनाया गया है I इस श्रंखला की भूमिका यहाँ पढ़ें I

मूलचंद (40) इलाहाबाद से 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित गिंज नाम के गाँव का एक गरीब कोल किसान है I कोल एक आदिवासी समुदाय है जो उत्तर-प्रदेश और मध्य-प्रदेश की सीमा के आस-पास के इलाकों में बसते हैं I इन्हें मध्य-प्रदेश में अनुसूचित जनजाति का दर्ज़ा हासिल है I लेकिन अचम्भे की बात है कि उत्तर प्रदेश में इन्हें अनुसूचित जाति मन जाता है I यह गाँव पहाड़ी इलाके में स्थित है I 2011 की जनगणना के मुताबिक इसकी जनसंख्या 2,246 थी I 2016 के सरकारी आँकड़ों के हिसाब से गाँव में एक उच्च प्राइमरी स्कूल है I लेकिन स्वास्थ्य सेवाएँ, डाकघर और बैंक नहीं हैं I गाँव में सार्वजानिक यातायात की कोई सुविधा नहीं है I खेती में काम आने वाले संसाधन गाँव में नहीं बिकते, यहाँ कोई भी सहकारी संस्था नहीं है, न ही कोई कृषि विस्तार केंद्र और न ही कोई सरकारी खरीद केंद्र I

मूलचंद ने घाटे और कर्ज़े की अर्थव्यवस्था की पोल खोली और बताया कि कैसे उनका परिवार बस अपना अस्तित्व भर बनाये रखने के लिए कड़ी मेहनत करने को मजबूर है I वो और उनकी पत्नी अपनी तीन बेटियों, एक बेटे और बहू के साथ रहते हैं I उनका सबसे बड़ा बेटा भूपेन्द्र पिछले तीन सालों से घर से दूर रहकर मुंबई में एक रेस्तरां में काम कर रहा है I

उनके पिता के पास 0.85 एकड़ ज़मीन थी, जो मूलचंद और उनके भाई के बीच बाँटी गयी I मूलचंद के हिस्से में 0.29 एकड़ ज़मीन आई I मूलचंद के खेत में पानी एक कनाल से पानी आता है I वो खरीफ के मौसम में धान और रबी में गेहूँ उगाते हैं I

उनके छोटे से खेत में पिछले साल बस 5 क्विंटल धान और 1 क्विंटल गेहूँ ही पैदा हुआ I उन्हें अपना भरण-पोषण करने के लिए 7 क्विंटल अनाज की ज़रूरत होती है, उनके खेत में पैदा होने वाला अनाज उनकी ज़रूरत पूरी नहीं कर सकता I

इसलिए मूलचंद के पास न तो अतिरिक्त अनाज बचता है और न ही अगले साल इस्तेमाल करने के लिए बीज I पिछले साल उसे धान और गेहूँ दोनों के बीज खरीदने पड़े थे I साथ ही दोनों मौसमों में उन्हें थोडा-थोडा DAP और यूरिया भी खरीदना पड़ा I मूलचंद ने जो हमें बताया उससे पता चलता है कि उनके परिवार ने धान की पैदावार के लिए 1585 रुपए का सामान खरीदा और गेहूँ के लिए 1210 रूपये का I इनके परिवार ने मुश्किल से अपनी लागत की भरपाई की I

खेती का सारा काम खुद परिवार ने ही किया, उन्होंने किसी मज़दूर को नहीं रखा I अगर उनके श्रम को और अन्य संसाधनों को जोड़ा जाये तो उनके परिवार को धान की फ़सल पर 5025 रूपये और गेहूँ की फ़सल पर 2560 रूपये का नुक्सान हुआ I

अगर खेती से उन्हें कोई अतिरिक्त आय नहीं मिलती तो फिर वे खेती में लगने वाले सामान, खाना और परिवार कि अन्य ज़रूरत की चीज़ें कैसे खरीदते हैं ? इन सबके लिए और बाकि आकस्मिक खर्चों के लिए पैसे कमाने के लिए मूलचंद, पार्वती और भूपेन्द्र (मुंबई में) देहाड़ी मज़दूरी करते हैं I

भूपेन्द्र जिस रेस्तरां में काम करता है वहीं रहता और खाता है I इसलिए वो बचत करके हर महीने 5000 रूपये गिंज में अपने घर भेज पता है I मूलचंद और उनकी पत्नी पास ही की पहाड़ियों में पत्थर तोड़कर आजीविका कमाते हैं I जो ठेकेदार उन्हें काम देता है वो उन्हें 500 क्यूबिक फीट पत्थर तोड़ने के लिए 3000 रूपये देता है I 15 दिन की मेहनत के बाद वो इतना पत्थर तोड़ पाते हैं I

इनके परिवार को हमेशा ही पैसे की तंगी से जूझना पड़ता है और बार-बार ठेकेदार से उधार लेना पड़ता है I पिछले साल नोटबंदी के दौरान रबी के पुरे मौसम में ठेकेदार ने इन्हें पुराने नोट दिए I खेती का सामान और अन्य ज़रूरत की चीज़ें बेचने वाले दुकानदार उस समय 500 रूपए के नोट के बदले सिर्फ 400 रुपए का सामान ही दे रहे थे I दूसरे शब्दों में कहें तो नोटबंदी की वजह से पिछले साल रबी के मौसम में उपभोग की वस्तुएँ और खेती का सामान खरीदने के लिए 20 प्रतिशत ज़्यादा खर्चा करना पड़ा I

मई 2017 में मूलचंद और पार्वती को भूपेन्द्र की शादी का खर्चा उठाना पड़ा I इसके लिए भूपेन्द्र की कमाई से बचाए हुए रुपयों के आलावा उन्हें ठेकेदार से उधार लेना पड़ा I इसके साथ ही उन्होंने 22,000 रूपये में अपनी खेती की ज़मीन भी गिरवी रख दी I ग्रामीण भारत में इस तरह के अनौपचारिक कर्ज़े कर्ज़दार को अंततः बंधुआ ही बना देते हैं I इसलिए जब तक मूलचंद कर्ज़ नहीं चुका देता तब तक उन्हें अपनी ज़मीन देनदार को इस्तेमाल करने के लिए देनी होगी I

चूँकि उनकी ज़मीन गिरवी पड़ी है इसलिए इस साल वो खेती नहीं कर सकते I उनके पास बैंक से कर्ज़ लेने का उपाय नहीं है I जिस समय यह सर्वे किया गया तब इस परिवार पर 28,000 रूपये का कर्ज़ था I

मूलचंद ने कहा कि, “मुझे उम्मीद है कि पत्थर तोड़कर और भूपेन्द्र जो रूपये भेजता है उससे हम ये कर्ज़ चुका पायेंगे” I

विकास रावल जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं I

इस श्रंखला का पहला भाग आप यहाँ पढ़ सकते हैं I

किसानों की ज़िन्दगी
farmers crises
farmers suicide
tribals
BJP
Neo liberal policies

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License