NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
कॉलेज के डीन क्यों मानते हैं कि वो हादिया के अभिभावक हैं ?
सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर में हादिया की अभिभावक्ता के बारे में कुछ नहीं लिखा हुआ था,
तारिक़ अनवर
01 Dec 2017
Translated by ऋतांश आज़ाद
हदिया

पश्चिमी तमिलनाडु के सलेम के शिवराज होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा है कि हदिया, अगर अपने पति शफीन जहान से मिलना चाहती हैं तो उसे उन्हें या हॉस्टल के वार्डन को सूचित करना होगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज के अधिकारी यह तय करेंगे  कि उसे अनुमति दी जाए या नहीं।

प्रिंसिपल जी. कणनन ने न्यूज़क्लिक को फ़ोन पर बताया “कॉलेज के सभी नियम और कानून उन (हादिया) पर लागू होंगे और हफ्ते में एक बार उन्हें बाहर जाकर ख़रीदारी करने की अनुमति होगी. पर अगर वो अपने पति से मिलना चाहें तो उसे हमें (प्रिन्सिपल या वॉर्डन) को बताना होगा कि वो किससे मिलने जा रही है. हम ये तय करेंगे कि वो छुट्टियों में अपने पति से हॉस्टल में या कॉलेज के बाहर मिल सकती है या नहीं .’’

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला है कि उन्हें हादिया का अभिभावक नियुक्त किया गया है. जब उनसे पुछा गया कि वो मीडिया रिपोर्टों के हिसाब से काम करेंगे या सुप्रीम कोर्ट के हिसाब से, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर में हादिया की अभिभावक्ता के बारे में कुछ नहीं लिखा हुआ था, उन्होंने जवाब दिया “हाँ मैं जनता हूँ कि ऑर्डर में ये नहीं लिखा कि उनका अभिभावक कौन होगा, पर मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मुझे उनका अभिभावक नियुक्त किया गया है”, उन्होंने आगे कहा “हमने एपेक्स कोर्ट से इस बारे में सफाई माँगी है ’’

जब सुप्रीम कोर्ट की बेंच जिसमें जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए.एम. खानविलकर और जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने हदिया को किसी रिश्तेदार या किसी परिचित को सलेम के कॉलेज में अपने स्थानीय अभिभावक के रूप में नामित करने के लिए कहा, तो उसका कहना था कि वह अपने पति के अलावा किसी और व्यक्ति को इस भूमिका में नहीं देखना चाहती.

उसने अदालत में कहा  "अगर मुझे अपना कोर्स पूरा करने के लिए कॉलेज में वापस भेजा जा रहा है तो मैं चाहती हूँ कि मेरे पति मेरे अभिभावक हों।" जिस पर न्यायमूर्ति चंद्रचूड ने कहा था, "एक पति अपनी पत्नी का अभिभावक नहीं हो सकता । पत्नी कोई सम्पत्ति नहीं है। उसकी जीवन और समाज में अपनी एक पहचान होती हैI यहाँ तक कि मैं अपनी पत्नी का अभिभावक नहीं हूँ I कृपया उसे समझाइये। "

इस दौरान, सुप्रीम कोर्ट ने डीन को सिर्फ इतनी छूट दी है कि अगर हदिया को कोई परेशानी हो तो वो उससे सम्पर्क कर सकते हैं. पर पूरे निर्णय में ये कहीं नहीं लिखा है कि उन्हें हदिया का अभिभावक बनाया गया है.

कोर्ट ने आदेश में कहा,"कॉलेज के डीन को यदि इस मामले में कोई समस्या हो, तो एपेक्स कोर्ट से संपर्क कर सकते हैं। 'किसी भी समस्या' का अर्थ छात्रावास में प्रवेश या पढ़ाई जारी रखने से नहीं है।"

यह पूछा जाने पर कि क्या उसे सेल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी, उन्होंने छात्रावास नियम गिनना शुरू कर दिया और कहा कि कॉलेज परिसर में मोबाइल फोन के उपयोग की अनुमति है "छात्रावास में मोबाइल फोन के उपयोग करने की एक समय सीमा है लेकिन हम इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि छात्र यहाँ पढाई करने आते हैं, फोन पर बात करने नहीं। वॉर्डन का सेल फोन उनके लिए पर्याप्त है, " उन्होंने कहा।

यह पूछने पर कि क्या मौजूदा प्रतिबंध एक तरह की पुलीसिंग है, उन्होंने कहा, "ये सामान्य नियम हैं जिनका इस संस्था के प्रत्येक छात्र को पालन करना होता है।"

"अगर हदिया या कोई और भी पूर्ण स्वतंत्रता चाहता है, तो वह हमारे छात्रावास को छोड़कर अपने आवास में रह सकता है। छात्रावास में फोन पर लम्बे समय तक बात की अनुमति नहीं होती है, बिजली को 10 बजे बंद कर देना होता है और मिलने वालों को हफ्ते में केवल एक बार ही मिलने की अनुमति दी जाती है, " उन्होंने बताया।

अपने तर्कों की पुष्टि करते हुए, प्रिंसिपल ने आगे कहा, "उसके लिए कोई अतिरिक्त प्रतिबंध या विशेष प्रावधान नहीं हैं। यहाँ तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है I"

हालांकि, हदिया कहती हैं कि वह अभी भी स्वतंत्र नहीं है। "मुझे आज़ादी चाहिए। मैं जिस व्यक्ति से प्यार करती हूँ उससे मिलने की मुझे आज़ादी चाहिए. मैं अपने पति से मिलना चाहती हूँ । मैं अभी तक अपने मौलिक अधिकार माँग रही हूँ, मुझे स्वतंत्रता नहीं मिली है, मुझे नहीं पता कि क्या यह भी एक दूसरी तरह की जेल होगी। "

लेकिन प्रिंसिपल इस बात पर अटल हैं कि जब तक उन्हें सर्वोच्च न्यायालय से निर्देश नहीं मिलता, वह इसमें कुछ नहीं कर सकते ।इस बीच, ऐसी खबरें हैं कि हदिया ने फोन पर अपने पति से बात की। कॉलेज डीन के हवाले से खबरों के मुताबिक, "हदिया ने मेरे मोबाइल फोन से थोड़ी देर के लिए जहान (उनके पति) से बात की, स्थानीय अभिभावक के रूप में मैंने उस से पूछा कि क्या वह किसी से बात करना या मिलना चाहती है।"

"ऐसा लगता है की उसे अपने पति से बात करके राहत महसूस हुई है. उन्होंने आगे कहा “ हदिया ने कॉलेज में उसके कारण होने वाली तनाव की स्थिति और अन्य छात्रों को उसके कारण होने वाली असुविधा के लिए अफसोस व्यक्त किया. "

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 25 वर्षीय युवती को शिवराज होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला, जिसने उन्हें अपने माता-पिता की हिरासत से मुक्त कर दिया और उससे अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौका मिला.

यह वही लड़की है, जिसने इस्लाम धर्म अपनाया था, और अपना नाम अखिला अशोकन से हदिया रख लिया और जिसने अपने कॉलेज से बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) करते हुए शफीन जहान नाम के एक व्यक्ति से शादी कर ली थी ।केरल हाई कोर्ट में उसके माता पिता ने उसके धर्म परिवर्तन और उसके मुसलमान व्यक्ति से शादी के खिलाफ याचिका दायर की थी . जिसके बाद उसकी शादी रद्द कर दी गयी और वो अपने माता पिता की कस्टडी में थी .

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपने अभिसाक्ष्य के दौरान उनके विवाह के बारे में कोई फैसला नहीं लिया, एक वकील ने कहा था कि आदेश का मतलब है कि वह कॉलेज के छात्रावास में, जहाँ वह रहेंगी, वो अपने पति से मिलने के लिए स्वतंत्र है.

हदीया के माता-पिता ने शफीन जहान - एक मुस्लिम, जो मध्य पूर्व से केरल लौटे थे, से उनकी शादी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था , यह दावा करते हुए कि वह एक "आतंकवादी" है जो उनकी बेटी को सीरिया ले जाना चाहता था।

उनकी याचिका के अनुसार उन्हें ब्रेनवाश और शादी के लिए मजबूर किया गया था . इस वजह से केरल हाई कोर्ट ने शादी को रद्द करने का आदेश दिया और इस साल मई में उनके माता-पिता को हदिया हिरासत दे दी थी। शाफीन जहान ने सुप्रीम कोर्ट में आदेश को चुनौती दी थी।भारी सुरक्षा के बीच 30 नवम्बर को हादया को कॉलेज ले जाया गया, उन्होंने कहा कि कम से कम अगले दो दिनों तक यही होगा।

 

Hadiya
Kerala high court
love jihad

Related Stories

समलैंगिक साथ रहने के लिए 'आज़ाद’, केरल हाई कोर्ट का फैसला एक मिसाल

अदालत ने ईसाई महिला, डीवाईएफआई के मुस्लिम नेता के अंतरधार्मिक विवाह में हस्तक्षेप से किया इनकार

केरल में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत लगभग सभी संस्थान बंद रहे

आखिर क्यों है भाजपा के संकल्प पत्र में 'लव जिहाद' पर इतना जोर ?

यूपी चुनावः कानपुर में बांटे जा रहे पर्चे में लव जिहाद, धर्मांतरण और पलायन जैसे विवादित मुद्दे

"लव जिहाद" क़ानून : भारत लड़ रहा है संविधान को बचाने की लड़ाई

केरलः भाजपा के ध्रुवीकरण-प्रयासों में सहायक है नारकोटिक जिहाद का बवाल

उत्तर प्रदेश में दरवाज़े पर पुलिस की दस्तक ही बन गया है जीवन

मैरिटल रेप पर केरल हाईकोर्ट का फ़ैसला महिलाओं के लिए एक उम्मीद की किरण है

धर्म, साम्प्रदायिक राष्ट्रवाद और अन्तर्धार्मिक विवाह


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    जेएनयू में फिर हिंसा: एबीवीपी पर नॉनवेज के नाम पर छात्रों और मेस कर्मचारियों पर हमले का आरोप
    11 Apr 2022
    जेएनयू छात्र संघ ने एक बयान में कहा, “घृणा और विभाजनकारी एजेंडे की अपनी राजनीति का पूर्ण प्रदर्शन करते हुए एबीवीपी के गुंडों ने कावेरी छात्रावास में हिंसक माहौल बनाया है। वे मेस कमेटी को रात के खाने…
  • लाल बहादुर सिंह
    JNU में खाने की नहीं सांस्कृतिक विविधता बचाने और जीने की आज़ादी की लड़ाई
    11 Apr 2022
    जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र खाने के लिए नहीं, सांस्कृतिक विविधता के अनुरूप नागरिकों की जीने की आज़ादी और राष्ट्रीय एकता की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं।
  • अभिवाद
    सीताराम येचुरी फिर से चुने गए माकपा के महासचिव
    11 Apr 2022
    23वीं पार्टी कांग्रेस ने केरल से केंद्रीय समिति सदस्य एम सी जोसेफिन की मृत्यु पर भी गहरा शोक व्यक्त किया है, जिनकी कांग्रेस में भाग लेने के दौरान हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई।
  • एम. के. भद्रकुमार
    यमन में ईरान समर्थित हूती विजेता
    11 Apr 2022
    माना जाता है कि हूती आज से सात साल पहले के मुक़ाबले तेहरान के कहीं ज़्यादा क़रीब है। ऐसे में इस बात की ज़रूरत है कि अमेरिका ईरान से बातचीत करे।
  • भाषा
    हिंदुत्व एजेंडे से उत्पन्न चुनौती का मुकाबला करने को तैयार है वाम: येचुरी
    11 Apr 2022
    सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए येचुरी ने सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करने और माकपा की ताकत में उल्लेखनीय वृद्धि करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने केंद्र में भाजपा व उसकी सरकार…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License