NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
नज़रिया
अंतरराष्ट्रीय
न्यूजीलैंड
क्रिकेट विश्वकप : इंग्लैंड जीता लेकिन न्यूज़ीलैंड हारा नहीं
अगर सच कहें तो इस विश्व कप फाइनल में कोई हारा नहीं, बल्कि दोनों ही टीम जीतीं। इसलिए क्रिकेट की नज़र से दोनों ही टीम विजेता रहीं और बराबर-बराबर कप की हक़दार।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
15 Jul 2019
CricketWorldCup
Pic: @CricketWorldCup twitter

क्रिकेट विश्व कप का फाइनल वाकई कई मायनों में यादगार होने के साथ विवादित भी हो गया है। अगर सच कहें तो इस विश्व कप फाइनल में कोई हारा नहीं, बल्कि दोनों ही टीम जीतीं। इसलिए क्रिकेट की नज़र से दोनों ही टीम विजेता रहीं और बराबर-बराबर कप की हक़दार। हालांकि अंतिम नियम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ और इंग्लैंड के पक्ष में गया।

रविवार रात खेले गए विश्व कप फाइनल मुकाबले के बाद इंग्लैंड में खुशी है तो न्यूज़ीलैंड में ग़म का माहौल। न्यूज़ीलैंड में क्रिकेट प्रेमियों से लेकर मीडिया तक किसी को ये नतीजा समझ नहीं आ रहा और सभी ने इसकी आलोचना की है।  

कीवी मीडिया ने कहा, अटपटे नियम से छली गई उनकी टीम

‘22 नायकों के साथ क्रिकेट विश्व कप का फाइनल और कोई विजेता नहीं,’ न्यूजीलैंड के एक अखबार में सोमवार को छपा शीर्षक पूरी कहानी बयां करता है और यहां मीडिया का मानना है कि आईसीसी के अटपटे नियम के कारण उनकी टीम ‘छली’ गई है।

रविवार को लाडर्स पर नाटकीय फाइनल में निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर में स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की संख्या के आधार पर विजेता का निर्धारण हुआ।

स्टफ डाट काम डाट न्यूजीलैंड ने लिखा,‘‘ क्रिकेट विश्व कप फाइनल : चौकों छक्कों की गिनती ने न्यूजीलैंड को जीत से महरूम किया।’’

‘न्यूजीलैंड हेराल्ड’ ने लिखा,‘‘ क्रिकेट विश्व कप फाइनल : 22 नायक और कोई विजेता नहीं।’’

एक अन्य कालम में लिखा ,‘‘ ओवरथ्रो के लिये इंग्लैंड को छह नहीं , पांच रन मिलने चाहिये थे ।’’

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने कहा कि विश्व कप फाइनल का फैसला सुपर ओवर के आधार पर नहीं किया जाना चाहिये था।

उन्होंने अपने कालम में लिखा ,‘‘ केन विलियमसन और इयोन मोर्गन दोनों को कप दिया जाना चाहिये था। इस तरह का फाइनल कोई भी टीम नहीं हारना चाहेगी। न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन के हाथ में भी कप होना चाहिये था।’’

हेसन ने कहा ,‘‘ नाकआउट चरण में फैसला सुपर ओवर पर हो सकता है लेकिन फाइनल में नहीं।’’

इंग्लैंड को विश्व कप जीतना ही था : प्लंकेट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट का मानना है कि इंग्लैंड को विश्व कप जीतना ही था हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के आखिरी ओवर में ‘लकी’ ओवरथ्रो ने पासा उनकी टीम के पक्ष में पलट दिया ।

इंग्लैंड को आखिरी ओर में तीन गेंद में नौ रन चाहिये थे जब बेन स्टोक्स ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डीप में शाट खेला। मार्टिन गुप्टिल का थ्रो स्टोक्स के बल्ले से लगा और गेंद सीमारेखा पर चली गई ।

प्लंकेट ने कहा ,‘‘ मैं सितारों और भाग्य में विश्वास नहीं करता लेकिन पहली बार ऐसा लगा कि यह तकदीर में था ।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हम पिछले चार साल से एक ईकाई के रूप में साथ खेल रहे हैं और अलग अलग देशों में खेला है। अलग अलग टीमों को हराया है। मेरा मानना है कि एक टीम के रूप में हम जीत के हकदार थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम अच्छे दोस्त है लेकिन हम काफी मेहनत भी करते हैं । सभी करते हैं लेकिन मेरा मानना है कि हमें जीतना ही था । उस ओवरथ्रो ने पासा पलट दिया ।’’

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि विश्व कप में इंग्लैंड की जीत को उसी तरह याद रखा जायेगा जैसे 2005 में टीम की एशेज जीत को।

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर हम विश्व कप नहीं भी जीतते तो यह यादगार सफर था। हम शानदार खेले और इंग्लैंड में क्रिकेट की तहजीब बदल दी। लोगों को हमसे जीत की उम्मीद थी जो काफी बड़ा बदलाव था।’’

‘खिलाड़ी मत बनो बच्चो’, निराश नीशाम ने कहा

उधर, विश्व कप के रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद मायूस न्यूजीलैंड के हरफनमौला जिम्मी नीशाम ने बच्चों को सलाह दी,‘खिलाड़ी मत बनना’।

यह पहला विश्व कप फाइनल था जो सुपर ओवर तक खिंचा। सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर रहने के बाद विजेता का फैसला दोनों टीमों द्वारा लगाये गए चौकों छक्कों के आधार पर हुआ ।

नीशाम ने ट्वीट किया,‘‘ बच्चों , खिलाड़ी मत बनना। बेकर बन जाना या कुछ और। हट्टे कट्टे होकर 60 साल की उम्र में मर जाना।’’

उन्होंने लिखा,‘‘ यह दुखद है। शायद अगले दशक में कोई दिन ऐसा आयेगा जब मैं इस आखिरी आधे घंटे के बारे में नहीं सोचूंगा। बधाई हो ईसीबी क्रिकेट।’’

उन्होंने कहा ,‘‘सभी प्रशंसकों को धन्यवाद। हम माफी चाहते हैं कि कप नहीं जीत सके ।’’

विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने विलियमसन

केन विलियमसन भले ही न्यूजीलैंड के लिये विश्व कप नहीं जीत सके लेकिन श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पछाड़कर एक ही टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए।

न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने विश्व कप में 550 रन बनाये । जयवर्धने ने 2007 में 548 रन बनाये थे ।

रिकी पोंटिंग (2007 में 539 रन), आरोन फिंच (2019 में 507 रन) और एबी डिविलियर्स (2015 में 482 रन) उनके बाद हैं ।भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 2003 विश्व कप में 465 रन बनाये थे।

न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार विश्व कप जीतने का मौका चूक गया । उसे कल नाटकीय सुपर ओवर में इंग्लैंड ने हराया। निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर रहने के बाद फैसला टीमों द्वारा लगाये गए चौकों छक्कों के आधार पर हुआ।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

CricketWorldCup
cricket world cup
England vs New Zealand
England cricket team
New Zealand cricket team
ICC World Cup 2019

Related Stories

ज़ायरा, क्रिकेट और इंडिया


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ः 60 दिनों से हड़ताल कर रहे 15 हज़ार मनरेगा कर्मी इस्तीफ़ा देने को तैयार
    03 Jun 2022
    मनरेगा महासंघ के बैनर तले क़रीब 15 हज़ार मनरेगा कर्मी पिछले 60 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं फिर भी सरकार उनकी मांग को सुन नहीं रही है।
  • ऋचा चिंतन
    वृद्धावस्था पेंशन: राशि में ठहराव की स्थिति एवं लैंगिक आधार पर भेद
    03 Jun 2022
    2007 से केंद्र सरकार की ओर से बुजुर्गों को प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 7 रूपये से लेकर 16 रूपये दिए जा रहे हैं।
  • भाषा
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में दर्ज की रिकार्ड जीत
    03 Jun 2022
    चंपावत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को 13 चक्रों में हुई मतगणना में कुल 57,268 मत मिले और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाल़ कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो…
  • अखिलेश अखिल
    मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 
    03 Jun 2022
    बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना के एलान के बाद अब भाजपा भले बैकफुट पर दिख रही हो, लेकिन नीतीश का ये एलान उसकी कमंडल राजनीति पर लगाम का डर भी दर्शा रही है।
  • लाल बहादुर सिंह
    गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया
    03 Jun 2022
    मोदी सरकार पिछले 8 साल से भारतीय राज और समाज में जिन बड़े और ख़तरनाक बदलावों के रास्ते पर चल रही है, उसके आईने में ही NEP-2020 की बड़ी बड़ी घोषणाओं के पीछे छुपे सच को decode किया जाना चाहिए।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License