NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
कर्ज़ में डूबता गन्ना किसान आंदोलन को मजबूर, मिल रहीं हैं लाठियां
सरकार, गन्ना विभाग और मिल मालिकों की मिलीभगत के चलते किसानों का अरबों रुपया अभी भी शुगर मिलों पर बकाया है। अपनी ही फसल के बकाया भुगतान के लिए किसान सालों साल आंदोलनरत रह कर लाठियां खा रहा है।
अजीत सिंह
23 Feb 2019
सांकेतिक तस्वीर

बिजनौर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने वाली फसल यानी गन्ना इन दिनों किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। इस गन्ने की मिठास अब इन किसानों के लिये कड़वी होती जा रही है। सालभर में तैयार होने वाली गन्ने की फसल को बेचकर जहां किसान अपनी और अपने परिवार की मूलभूत जरूरतों को पूरा करता रहा है, वहीं अब गन्ने की इस फसल से किसानों का मोह भंग होने लगा है। महंगी लागत और दिन रात कड़ी मेहनत के बाद उगाई गयी गन्ने की फसल शुगर मिलों को बेचकर किसान को गन्ने की लागत तक नहीं मिल पा रही है। इसे मिलों तक पहुँचाना भी अपने आप मे टेढ़ी खीर साबित होता जा रहा है। सरकार, गन्ना विभाग और मिल मालिकों की मिलीभगत के चलते किसानों का अरबों रुपया अभी भी शुगर मिलों पर बकाया है। अपनी ही गन्ने की फसल के बकाया भुगतान के लिए किसान सालों साल आंदोलनरत रह कर लाठियां खा रहा है। गन्ने का भुगतान समय से न होने के चलते किसान कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। किसानों ने केंद्र और प्रदेश की सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए, किसानों की अनदेखी और उनके साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। 

आंकड़े बताते हैं कि किसान को एक एकड़ भूमि में गन्ने की फसल उगाने में खेतों को तैयार करने, बीज, खाद,पानी और उसे बीमारी से बचाने के लिए इस्तेमाल होने पेस्टिसाइड की अनुमानित लागत करीब 40 हज़ार से50 हजार रुपये तक आती है। किसानों का कहना है कि इतनी लागत लगाने के बाद भी बड़ी मुश्किल से एक एकड़ जमीन में दो सौ कुन्तल से ढाई सौ कुन्तल तक गन्ने की पैदावार हो पाती है। यानी एक एकड़ में 60हज़ार से 70 हज़ार रुपये तक का गन्ना पैदा होता है।

किसान इस गन्ने की फसल को सरकार द्वारा निर्धारित किये गये गन्ना मूल्य पर शुगर मिलों को उधार में बेचता है। जिसका पैसा भी किसानों को समय पर नहीं मिल पाता है।

पूरे देश की बात करें तो चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का करीब 20 हजार करोड़ रुपये से ऊपर बकाया है। जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों पर प्रदेश भर के गन्ना किसानों का अनुमानित 9 हजार करोड़ रुपया बकाया शेष है। जिसमें से ज्यादातर बकाया पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों पर उधार है।

बिजनौर जनपद में नौ शुगर मिल है इन्ही शुगर मिलों को यहां के किसान अपनी गन्ना फसल को बेचते हैं। बिजनौर में चड्ढा ग्रुप की दो शुगर मिलों में से बिजनौर शुगर मिल पर किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान पिछले सत्र 2017-2018 का 26.32 करोड़ रुपया और चान्दपुर शुगर मिल पर सत्र 2017 - 2018 का 35.62करोड़ रुपया बकाया है। जो अभी तक भी किसानों को नही मिला है। वहीं गन्ना पेराई के चालू सत्र 2018 - 2019 का बिजनौर की शुगर मिल पर 30.65 करोड़ रुपये, चान्दपुर शुगर मिल पर 55.04 करोड़ रुपये, बजाज ग्रुप की बिलाई शुगर मिल पर 189.80 करोड़ रुपये, धामपुर शुगर मिल पर 61.48 करोड़ रुपये, बिड़ला ग्रुप की स्योहारा शुगर मिल पर 41.38 करोड़ रुपये, उत्तम ग्रुप की बरकातपुर शुगर मिल पर 77.57 करोड़ रुपये,मोरारका ग्रुप की बुंदकी शुगर मिल पर 27.37 करोड़ रुपये, अफजलगढ़ की द्वारिकेश शुगर मिल पर 28.78करोड़ रुपये और नजीबाबाद की किसान सहकारी चीनी मिल पर 11.67 करोड़ रुपये कुल मिलाकर गन्ना किसानों का 523.79 करोड़ रुपया अभी भी चीनी मिलों पर बकाया है। जिसके भुगतान के लिए किसान को आंदोलन करने पड़ रहे हैं।

बकाया मांगने पर मिलीं लाठियां

4 फरवरी 2019 को सरकार द्वारा निहत्थे किसानों पर बिजनौर कलेक्ट्रेट में लाठीचार्ज किये जाने के मामले में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह का कहना है कि ये किसान अपना पिछले साल का बकाया गन्ना भुगतान न मिलने से आक्रोशित थे और इन्होंने आत्मदाह के लिए प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से सूचित भी किया था। कोई भी किसान अपनी जान नहीं देना चाहता है लेकिन सरकार,गन्ना विभाग और चीनी मिलों ने उनको इतना मजबूर कर दिया कि वो अपनी जान देने को मजबूर हो गए हैं। प्रशासन ने किसानों को पहले तो कलेक्ट्रेट में आने दिया और फिर आत्मदाह का प्रयास करने पर उनको बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज एवं वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर वहां से खदेड़ दिया। उन्होंने सरकार के इस तानाशाही रवैये की निंदा करते हुए कहा कि किसानों की बेइज्जती कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, किसान देश को खिलाता है, सरकार और देश को उसकी इज्जत करनी होगी।

अखिल भारतीय किसान सभा के जिला मंत्री मुन्नवर जलील ने कलेक्ट्रेट परिसर में निहत्थे किसानों पर हुए बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों की हितैषी होने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ अपनी ही फसल का भुगतान मांगने पर किसानों पर लाठियां भांज रही है। सरकार और जिला प्रशासन की मिल मालिकों से मिलीभगत के चलते किसान बेहाल और कर्ज़दार होता जा रहा है।

आज़ाद किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का कहना है कि प्रदेश का गन्ना किसान परेशान है क्योंकि उसको गन्ने का भुगतान समय से नहीं मिलता है। उसे अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंकों से कर्ज लेना पड़ता है। लेकिन उसकी फसल का भुगतान न मिलने से वो बैंक का कर्ज़ नहीं चुका पता है। जिससे किसान की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होती जाती है। और वो कर्जदार होता चला जाता है। सरकार पर शुगर लॉबी हावी है। प्रदेश सरकार, प्रशासन और उद्योगपति किसानों के प्रति गंभीर नही है। 4 फरवरी को वे किसानों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में गन्ने का बकाया भुगतान मांगने के लिए आये थे तो प्रशासन ने सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों पर ताबड़तोड़ लाठियां बजाई, जिससे कई किसानों को चोटें आई। किसानों पर झूठे मुकदमें दर्ज कर जेल भेजा गया। उनकी मांग है कि किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान दिलाया जाए , और जिन प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने आन्दोलन कर रहे निहत्थे किसानों पर लाठियां बरसाई है सरकार उन्हें निलंबित कर उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई करें। इसको लेकर दर्जन भर से ज्यादा किसान संगठनों ने 12 फ़रवरी को बिजनौर के रशीदपुर गढ़ी में किसानों की महापंचायत की। जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किये। वहीं किसानों ने 4 फ़रवरी को किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए मांग कि किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान जल्दी से जल्दी कराया जाय। किसानों पर दर्ज मुक़दमे सरकार वापस ले। और किसानों पर हुई लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिगम्बर सिंह का कहना है कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसान की दुर्दशा हो रही है। और वो दर दर भटक रहा है। किसान को अपने ही गन्ने के बकाया भुगतान लेने के लिए लाठियां खानी पड़ रही है। ये देश का दुर्भाग्य है कि अन्नदाता को आज सरकार से लाठी मिल रही है। इस देश मे वोटों के लिए नीतियां बनती है, देश की आर्थिक स्थिति सुधारने या किसान की स्थिति सुधारने के लिए नीतियां नही बनती हैं। किसान पहले तो दिन रात कड़ी मेहनत करता है और फिर उसे अपनी फसलों के भुगतान के लिए आंदोलन करने पड़ते हैं और लाठियां खानी पड़ती है।

लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चान्दपुर की भाजपा विधायक कमलेश सैनी के घर पर धरना भी दिया। लाठीचार्ज के विरोध में किसानों को एकजुट होता देख प्रशासन अब बैकफुट पर आया है। हालांकि अभी भी किसानों को बहुत राहत नहीं मिली है। जिला प्रशासन ने किसानों को उनके करीब छह सौ करोड़ रुपये बकाया के बदले केवल 104 करोड़ रुपये का भुगतान मिल मालिकों से कराया है। किसानों की मांग है कि पूरा बकाया दिलाया जाए और लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

देखिए संबंधित वीडियो :-

farmer crises
farmers protest
farmers
kisan andolan
Sugar cane farmer
Uttar pradesh
BJP government
Yogi Adityanath
Sugar mill

Related Stories

आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

यूपी : आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की साख़ बचेगी या बीजेपी सेंध मारेगी?

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद ईदगाह प्रकरण में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल

ग्राउंड रिपोर्ट: चंदौली पुलिस की बर्बरता की शिकार निशा यादव की मौत का हिसाब मांग रहे जनवादी संगठन

जौनपुर: कालेज प्रबंधक पर प्रोफ़ेसर को जूते से पीटने का आरोप, लीपापोती में जुटी पुलिस

यूपी में  पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

उपचुनाव:  6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 23 जून को मतदान

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश


बाकी खबरें

  • अनिल अंशुमन
    झारखंड : नफ़रत और कॉर्पोरेट संस्कृति के विरुद्ध लेखक-कलाकारों का सम्मलेन! 
    12 May 2022
    दो दिवसीय सम्मलेन के विभिन्न सत्रों में आयोजित हुए विमर्शों के माध्यम से कॉर्पोरेट संस्कृति के विरुद्ध जन संस्कृति के हस्तक्षेप को कारगर व धारदार बनाने के साथ-साथ झारखंड की भाषा-संस्कृति व “अखड़ा-…
  • विजय विनीत
    अयोध्या के बाबरी मस्जिद विवाद की शक्ल अख़्तियार करेगा बनारस का ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा?
    12 May 2022
    वाराणसी के ज्ञानवापी प्रकरण में सिविल जज (सीनियर डिविजन) ने लगातार दो दिनों की बहस के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि अधिवक्ता कमिश्नर नहीं बदले जाएंगे। उत्तर प्रदेश के…
  • राज वाल्मीकि
    #Stop Killing Us : सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन का मैला प्रथा के ख़िलाफ़ अभियान
    12 May 2022
    सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन पिछले 35 सालों से मैला प्रथा उन्मूलन और सफ़ाई कर्मचारियों की सीवर-सेप्टिक टैंको में हो रही मौतों को रोकने और सफ़ाई कर्मचारियों की मुक्ति तथा पुनर्वास के मुहिम में लगा है। एक्शन-…
  • पीपल्स डिस्पैच
    अल-जज़ीरा की वरिष्ठ पत्रकार शिरीन अबु अकलेह की क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीन में इज़रायली सुरक्षाबलों ने हत्या की
    12 May 2022
    अल जज़ीरा की वरिष्ठ पत्रकार शिरीन अबु अकलेह (51) की इज़रायली सुरक्षाबलों ने उस वक़्त हत्या कर दी, जब वे क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक स्थित जेनिन शरणार्थी कैंप में इज़रायली सेना द्वारा की जा रही छापेमारी की…
  • बी. सिवरामन
    श्रीलंकाई संकट के समय, क्या कूटनीतिक भूल कर रहा है भारत?
    12 May 2022
    श्रीलंका में सेना की तैनाती के बावजूद 10 मई को कोलंबो में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। 11 मई की सुबह भी संसद के सामने विरोध प्रदर्शन हुआ है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License