#Eid_Away_From_Home : दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को बड़ी संख्या में कश्मीरी युवा और नागरिक समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर ईद मनाई। हालांकि कार्यक्रम में शामिल कश्मीरियों का कहना था कि जो हालात उनके राज्य का है उसमें वो ईद कैसे मना सकते हैं। वो इस कार्यक्रम के बहाने अपना दु:ख बांटने आए हैं और विरोध दर्ज कराना चाहते हैं।
#Eid_Away_From_Home : दिल्ली के जंतर - मंतर पर सोमवार को बड़ी संख्या में कश्मीरी युवा और नागरिक समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर ईद मनाई। हालांकि कार्यक्रम में शामिल कश्मीरियों का कहना था कि जो हालात उनके राज्य का है उसमें वो ईद कैसे मना सकते हैं। वो इस कार्यक्रम के बहाने अपना दु:ख बांटने आए हैं और विरोध दर्ज कराना चाहते हैं।
VIDEO