कश्मीर में कांग्रेस नेता सैफउद्दीन सोज की हिरासत पर जम्मू -कश्मीर प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सैफउद्दीन सोज को किसी भी तरह की हिरासत में नहीं रखा गया, जबकि NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार सैफउद्दीन सोज खुद वीडियो में कहते नज़र आ रहे हैं कि सरकार कोर्ट में गलत बयानी कर रही है। 'बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा कांग्रेस नेता सैफउद्दीन सोज की हिरासत पर बात कर रहे हैं। साथ ही साथ वो ये भी मुद्दा उठा रहे हैं कि केंद्र सरकार के इस रवैये से कश्मीर जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा।