NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
कश्मीर: रैनावारी महिलाओं का आरोप, पुलिस प्रशासन ने स्थापित किया “आतंक का साम्राज्य”
जोगी लान्कर इलाके की दर्जनों महिलाओं ने SHO के इशारे पर स्थानीय पुलिस द्वारा “आतंक, दुर्व्यवहार और दमन” के अनुभवों की आपबीती सुनाई।
अनीस ज़रगर
01 Oct 2019
Kashmir Women in Rainawari

श्रीनगर: रैनावारी के जोगी लांकर इलाके में महिलाएं खौफजदा हैं और आरोप लगा रही हैं कि स्थानीय स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) राशिद खान के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके में 'आतंक का राज' स्थापित कर रखा है।

शहर के पड़ोस में रहने वाले रैनावारी के स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस प्रशासन विशेष रूप से एसएचओ खान ने इलाके के निवासियों के घरों में लूट-पाट, सामानों की तोड़-फोड़ और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर लोगों को 'आतंकित' कर रखा है।

एक बुजुर्ग पीड़िता ने न्यूज़क्लिक को बताया, “वो (एसएचओ खान) आधी रात को आकर हमारे घरों में छापा मारता है और नशे की हालत में खासकर महिलाओं को निशाना बनाता है और हमारे साथ मारपीट करता है”।

Kashmir 2.PNG

एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ इस इलाके में अकेले रहती हैं। उनके पति की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा, 'मेरी एक बेटी विकलांग है, लेकिन उसने (एसएचओ खान) उसे भी प्रताड़ित किया। वो हमारे गेट को जोर-जोर से बजाता है, अंदर घुसकर हम पर भद्दी टिप्पणियां करके हमें धमकी देता है।'

इस इलाके के चारों तरफ पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं, अंदर और बाहर जाने के सभी रास्तों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। प्रवेश-द्वारों पर कंटीले तार और रेजर तारों के जाल बिछाए गए हैं और कुछ क्षेत्रों को तो आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और सुरक्षा बल ज्यादातर पुरुषों की आवाजाही को प्रतिबंधित करते हैं, लेकिन वे महिलाओं से कंसर्टिना (कंटीले घुमावदार तारों की बाड) के तारों को छलांग लगाकर पार करने को कहते हैं।

कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि, “वे जानबूझकर महिलाओं को कॉन्सर्टिना के तारों को पार कर जाने के लिए कहते हैं, इससे कई महिलाओं के कपड़े फट जाते हैं। जिसका पुलिस और सुरक्षा अधिकारी फायदा उठाते हैं।”

एक महिला का कहना है, 'इस मुद्दे पर जब इलाके के अध्यक्ष नज़ीर अहमद हकक और उनके बेटे ने आवाज उठाई तो, “पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, और अब बिना हमारे अध्यक्ष के हमारी आवाज को उठाने वाला कोई नहीं रह गया है।”

इलाके के लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसी पुलिस ज्यादती और बर्बरता दशकों से नहीं देखी। उनके अनुसार एसएचओ रशीद खान ने इलाके में “बदतरीन किस्म की जोर जबर्दस्ती से कानून के पालन” का खौफ खड़ा कर दिया है।

स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया कि इस हफ्ते की शुरुआत में, एसएचओ ने एक गर्भवती महिला को अस्पताल जाने की इजाजत नहीं दी। मरीज की रिश्तेदार ने न्यूज़क्लिक को बताया, ‘एसएचओ ने कहा कि सड़क पर ही बच्चे को जनो, लेकिन उसे अस्पताल जाने की इजाज़त नहीं दी। मैं पूछता हूं कि यह पुलिस अधिकारी किस कानून का पालन कर रहा है।'

न्यूज़क्लिक ने इलाके की दर्जनों महिलाओं से बात की और सभी के पास खौफ, आतंक, दुर्व्यवहार और दमन के अनेकों अनुभव थे। इन सब के आरोपी खान की अगुआई में स्थानीय पुलिस वाले हैं जिन्होंने यह जुल्म उनके साथ जारी रखा है।

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए एसएचओ खान के वरिष्ठ अधिकारी एसपी श्रीनगर (उत्तर) सज्जाद शाह ने सभी आरोपों को नकार दिया। उनका कहना था, “पुलिस सभी काम प्रक्रिया के तहत कर रही है और इलाके में पत्थर बाजों की गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है। अगर एसएचओ से कोई समस्या है तो लोगों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारिओं से सम्पर्क करना चाहिए और अपनी शिकायत दर्ज करवानी चाहिए, अन्यथा मैं इन आरोपों की पुष्टि नहीं कर सकता।'

हालाँकि स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस खासतौर पर महिलाओं को निशाना बना रही है। एक 18 वर्षीय छात्रा मंशा को काफी नजदीक से गुलेल से मारा गया। मंशा के पिता बताते हैं, “हमारे घर से बाहर ही उसे माथे पर गुलेल मारा गया। वह वहीँ पर बेहोश होकर जमीन पर गिर गई थ डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह आराम करने और कई टेस्ट कराने की सलाह दी है।'

स्थानीय लोग यह भी आरोप लगाते हैं कि खान के नेत्रत्व में, सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवान और पुलिस ने जोगी लान्कर इलाके के 3 परिवारों को निर्देश दिया कि सुरक्षा बल के जवानों के कैंप के लिए जगह मुहैया कराएं।

सुरक्षा बलों ने पिछले हफ्ते तीन बार फ़याज़ अहमद के घर जाकर कहा है कि या तो वह घर खाली कर दें या अपने मकान की पहली मंजिल CRPF जवानों के लिए खाली कर दें।

रात में हुई छापेमारी के बाद स्थानीय लोगों ने इलाके और गलियों में रात की चौकसी शुरू कर दी है ताकि पुलिस द्वारा किसी भी तरह की गिरफ्तारी के प्रयासों को विफल किया जा सके। “हम कुछ करें, चाहे न करें लेकिन दूसरी तरफ से उकसावेबाजी जारी है। पुलिस रात में आती है। इसलिए सतर्क रहना बेहतर है। वे वैसे भी निर्दोषों को हिरासत में लेते हैं," यह कहना है एक स्थानीय निवासी का जिसने रात्रि निगरानी के लिए खुद को वालंटियर किया है।

प्रतिबंध और संचार नाकेबंदी के कारण कश्मीर में जनजीवन प्रभावित हुआ है। सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को एकतरफा रूप से समाप्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो संघ राज्य क्षेत्रों में विभाजन के फैसले को 50 दिन से अधिक समय बीत चुका है। सरकार ने इस कदम का विरोध रोकने के लिए "निवारक उपाय" के रूप में घाटी के शीर्ष नेताओं, कार्यकर्ताओं, वकीलों और व्यापारियों सहित सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है।

Kashmir Lockdown
Article 370
Police repression
Kashmir Night Raids
Kashmir Clampdown
SHO Rashid Khan
Rainawari
Jogi Lanker

Related Stories

कश्मीर में हिंसा का नया दौर, शासकीय नीति की विफलता

क्यों अराजकता की ओर बढ़ता नज़र आ रहा है कश्मीर?

कैसे जम्मू-कश्मीर का परिसीमन जम्मू क्षेत्र के लिए फ़ायदे का सौदा है

जम्मू-कश्मीर: बढ़ रहे हैं जबरन भूमि अधिग्रहण के मामले, नहीं मिल रहा उचित मुआवज़ा

जम्मू-कश्मीर: अधिकारियों ने जामिया मस्जिद में महत्वपूर्ण रमज़ान की नमाज़ को रोक दिया

केजरीवाल का पाखंड: अनुच्छेद 370 हटाए जाने का समर्थन किया, अब एमसीडी चुनाव पर हायतौबा मचा रहे हैं

जम्मू-कश्मीर में उपभोक्ता क़ानून सिर्फ़ काग़ज़ों में है 

कश्मीर को समझना क्या रॉकेट साइंस है ?  

वादी-ए-शहज़ादी कश्मीर किसकी है : कश्मीर से एक ख़ास मुलाक़ात

जम्मू-कश्मीर में आम लोगों के बीच की खाई को पाटने के लिए कोई प्रोत्साहन नहीं


बाकी खबरें

  • left
    अनिल अंशुमन
    झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान
    01 Jun 2022
    बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ वामपंथी दलों ने दोनों राज्यों में अपना विरोध सप्ताह अभियान शुरू कर दिया है।
  • Changes
    रवि शंकर दुबे
    ध्यान देने वाली बात: 1 जून से आपकी जेब पर अतिरिक्त ख़र्च
    01 Jun 2022
    वाहनों के बीमा समेत कई चीज़ों में बदलाव से एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। इसके अलावा ग़रीबों के राशन समेत कई चीज़ों में बड़ा बदलाव किया गया है।
  • Denmark
    पीपल्स डिस्पैच
    डेनमार्क: प्रगतिशील ताकतों का आगामी यूरोपीय संघ के सैन्य गठबंधन से बाहर बने रहने पर जनमत संग्रह में ‘न’ के पक्ष में वोट का आह्वान
    01 Jun 2022
    वर्तमान में जारी रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में, यूरोपीय संघ के समर्थक वर्गों के द्वारा डेनमार्क का सैन्य गठबंधन से बाहर बने रहने की नीति को समाप्त करने और देश को ईयू की रक्षा संरचनाओं और सैन्य…
  • सत्यम् तिवारी
    अलीगढ़ : कॉलेज में नमाज़ पढ़ने वाले शिक्षक को 1 महीने की छुट्टी पर भेजा, प्रिंसिपल ने कहा, "ऐसी गतिविधि बर्दाश्त नहीं"
    01 Jun 2022
    अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज के एस आर ख़ालिद का कॉलेज के पार्क में नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद एबीवीपी ने उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की थी। कॉलेज की जांच कमेटी गुरुवार तक अपनी…
  • भारत में तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से हर साल 1.3 मिलियन लोगों की मौत
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    भारत में तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से हर साल 1.3 मिलियन लोगों की मौत
    01 Jun 2022
    मुंह का कैंसर दुनिया भर में सबसे आम ग़ैर-संचारी रोगों में से एक है। भारत में पुरूषों में सबसे ज़्यादा सामान्य कैंसर मुंह का कैंसर है जो मुख्य रूप से धुआं रहित तंबाकू के इस्तेमाल से होता है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License