कश्मीरी उग्रवाद के सबसे प्रसिद्ध चेहरे और हिज़बुल के कमांडर बुरहान वानी की मौत को दो साल हो चुके हैंI न्यूज़क्लिक की टीम ने उसके पिता मुज्ज़फर वानी और सद्दाम पद्दर के पिता ग़ुलाम मोहिदीन पद्दर के साथ बात की कि युवा कश्मीरी क्यों उग्रवाद का रास्ता अपना रहे हैंI