पूरे देश को तब धक्का लगा जब 13 स्कूली बच्चों से भरी एक वैन एक यात्री रेल से टकराई और 13 बच्चों की इस घटना में मौत हो गयी I ये घटना उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में 26 अप्रैल की सुबह गौरी श्रीराम और दुदही स्टेशन के बीच हुई I
पूरे देश को तब धक्का लगा जब 13 स्कूली बच्चों से भरी एक वैन एक यात्री रेल से टकराई और 13 बच्चों की इस घटना में मौत हो गयी I ये घटना उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में 26 अप्रैल की सुबह गौरी श्रीराम और दुदही स्टेशन के बीच हुई , लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसपर खामोश रहा I इंसानियत को शर्मसार करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दो भाइयों 8 साल के कामरान और 10 साल के फरहान के घर वालों को पोस्टमोर्टम के बाद उनकी उधडी हुई लाशें ही दे दीं I ये तब पता चला जब उनके शरीर दफनाये जाने से पहले उनके शरीर को धोया जाना था I इस घटना के बाद से उनके घर वाले सदमें में हैं I न्यूज़क्लिक के पास इस घटना का विडियो है , देखिये ये रिपोर्ट I
VIDEO