NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
क्या बंगाल के चिकित्सा व्यवस्था का अवसान हो गया है?
टीएमसी की हालत कोलकाता के मेडिकल कॉलेजों जैसी हो गई है। यह बीजेपी के सामने तेजी से अपना राजनीतिक-चुनावी आधार खो रही है।

चन्दन नंदी
13 Jun 2019
Bengal Doctors

 

कोलकाता के निल रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों और एमबीबीएस छात्रों के एक समूह ने 16 नवंबर 2014 को एक कथित मोबाइल फोन चोर को अपने छात्रावास के एक खंभे से बांध दिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला। यह पूरी तरह से ज्ञात नहीं है कि इस घटना ने बंगाल के डॉक्टरों या राज्य के शिक्षित बुद्धिजीवियों के विवेक को उद्वेलित किया था या नहीं।

 इस साल जनवरी महीने में इसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की दो महिला नर्सिंग छात्रों को कुत्ते के सोलह बच्चों को मारने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस समय सामने आई एक वीडियो क्लिप में इन नर्सिंग छात्रों को लोहे की छड़ से बेबस कुत्ते के बच्चों को मारते हुए देखा गया था। बर्बरता का ये कुकृत्य शायद ही कोलकतावासियों के बीच सामूहिक तरीके से विकसित हुआ हो।

पिछले दिनों एनआरएस में एक युवा एमबीबीएस इंटर्न परिबाहा मुखोपाध्याय को मरीज के सहायकों द्वारा बुरी तरह से पीटने  के बाद इस मेडिकल कॉलेज के छात्रों और डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। इस पर आरोप है कि 75 वर्षीय मरीज मोहम्मद शाहिद (तंगरा के इमाम) की मौत इंटर्न के  लापरवाही के चलते हुई है. स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य सहित दो मंत्रियों को घेर लिया गया। ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गईं। पूरे शहर के डॉक्टरों ने सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की।

पूरे बंगाल में अभी भी चुनाव के बाद की हिंसा का सिलसिला जारी है। इसके चलते कई मौत के मामले सामने आए हैं और कई लोग घायल हुए हैं। वहीं मुखोपाध्याय पर हुए हमले ने खतरनाक और सांप्रदायिक मोड़ ले लिया है। मृतक मरीज के रिश्तेदारों और दोस्तों ने हिंसा का रास्ता अपना रखा है जिसे ममता बनर्जी सरकार द्वारा अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के परिणाम के रूप में बताया जा रहा है।

यह घटना ऐसे समय हुई है जब राज्य में अपना पैर जमा रही बीजेपी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को बाहर का रास्ता दिखाने के प्रयास में है। यह कोलकाता और बंगाल का सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण करेगी और भड़काऊ बयानों के ज़रिए अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी द्वारा संभवतः शोषित किया जाएगा। 'क्या हम आपको यह नहीं बताएं कि ममता बनर्जी सरकार ने मुसलमानों को इस हद तक सह दे दिया है कि उनके पास अब डॉक्टरों पर हमला करने का भी दुस्साहस है?' बंगाल बारुद की ढ़ेर पर बैठा है और इस तरह की भड़काऊ बातें शिक्षित बंगाली को मजबूर करेंगी, जिसकी निष्ठा दक्षिण पंथ की ओर निर्णायक रूप से स्थानांतरित होना शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री जो अब निश्चित रूप से संकट में हैं वह अपने सिर को नीचे करने और बीजेपी के जबर्दस्त जीत के कारण का विश्लेषण करने और टीएमसी को अपने पैरों पर फिर खड़ा करने का खाका खींचने के बजाय वह वही करती आ रही हैं जो वह सबसे अच्छा करती हैंः एक तरह से बिना सोचे समझे बयान दे रही हैं।

"दूध देने वाली गाय लात मार सकती है" का उदाहरण ज़्यादातर बंगाली देते हैं क्योंकि उनकी इच्छा अल्पसंख्यकों को खुश करने की है यहां तक कि उनकी अपना राजनीतिक गढ़ भी खतरे में हैं। आज लोग उनका मजाक उड़ाते हैं। आयोजकों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी के कारण कोलकाता में प्रस्तावित बीफ फेस्ट को बंद कर दिया गया था। यह अपने आप में इस शहर में अकल्पनीय है जहां भोजन और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का चलन है।

बीजेपी ने राज्य में 18 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज किया है जो यहां एक आश्चर्यजनक उपलब्धि है जिसे कुछ साल पहले तक "भगवा उत्थान" के सिद्धांत को बनर्जी ने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया था। कई जिलों के टीएमसी कैडर रोजाना बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। पार्टी के विधायकों में भी बेचैनी है जिसका फायदा बीजेपी उठा रही है और तोड़ने की कोशिश कर रही है। बनर्जी का किला ही अव्यवस्थित बना हुआ है। ऐसा लगता है कि वर्ष 2021 में जब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में दो साल ज़्यादादूर नहीं दिखाई देता है। इस बीच अमित शाह ने राजनीतिक तख्तापलट को प्रभावित करने के लिए योजना बनाने का काम शुरू कर दिया है।

लेकिन यह अकेले बनर्जी का ढहता राजनीतिक किला नहीं है जो चिंता का कारण होना चाहिए। बंगाल की स्थिति बद से बदतर हुई है। और ये बर्बादी विभिन्न क्षेत्रों में हुई है जैसे कि अर्थव्यवस्था, सामाजिक स्थिति, शिक्षा, और यहां तक कि मानवीय शिष्टता और नैतिक चेतना में भी हुई है। समय के साथ कोलकाता के तथाकथित विवेक रखने वाले इसके बुद्धिजीवियों ने खुद को मूक बना दिया है। ऐसा लगता है कि वे छिप गए हैं। इसका बंगाल की वर्तमान राजनीति से बहुत कुछ लेना-देना है: बुद्धिजीवियों के लिए खतरा पैदा हो गया है और वह ऐसी राजनीतिक व्यवस्था के साथ उलझना नहीं चाहते हैं जो हिंसा और/या सार्वजनिक बेइज्जती का रास्ता अपना लेते हैं।

शिक्षा की स्थिति या चिकित्सा शिक्षा और सेवाएं जो कभी देश में सबसे बेहतर थी आज अचानक खराब हो गई है। एक समय था जब कोलकाता के पांच शीर्ष मेडिकल कॉलेज- एनआरएस, नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कलकत्ता मेडिकल कॉलेज, आर जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और सेठ सुखलाल कर्नानी मेमोरियल हॉस्पिटल (या पीजी हॉस्पीटल) ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर दिया। आखिरी अस्पताल को छोड़कर बाकी सभी खंडहर स्थिति में हैं। सिर्फ इमारतें ही नहीं बल्कि उनकी सेवाओं की गुणवत्ता भी खराब हो गई हैं। वैसे स्नातकों की बात को छोड़ ही दिया जाए जिसे वे शिक्षा देते हैं। और फिर भी क्योंकि वे सस्ती हैं समाज के हाशिए पर मौजूद वर्गों जिनमें बड़ी संख्या में मुस्लिम भी शामिल हैं वे इस दयनीय सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं जिसे खुद तत्काल पुनर्जीवन की सख्त जरूरत है।

टीएमसी की हालत कोलकाता के मेडिकल कॉलेजों जैसी है। यह तेजी से बीजेपी के सामने अपना राजनीतिक-चुनावी आधार खो रही है जो खुद बंगाल के लिए रामबाण नहीं है। वास्तव में ये इससे काफी बहुत दूर है। बंगाली लोग इसे बहुत अच्छी तरह से जानते हैं लेकिन जबर्दस्त आकर्षण के चलते वे भगवा को अपनाने को तैयार हैं।

लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं। लेख में व्यक्त विचार निजी है।

West Bengal
bengal doctors
doctors strike
doctor resignation
mamta banerjee
Trinamool Congress
TMC
BJP-TMC Clashes

Related Stories

पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल

बंगाल हिंसा मामला : न्याय की मांग करते हुए वाम मोर्चा ने निकाली रैली

बंगाल: बीरभूम के किसानों की ज़मीन हड़पने के ख़िलाफ़ साथ आया SKM, कहा- आजीविका छोड़ने के लिए मजबूर न किया जाए

जानिए: अस्पताल छोड़कर सड़कों पर क्यों उतर आए भारतीय डॉक्टर्स?

कोलकाता: बाबरी मस्जिद विध्वंस की 29वीं बरसी पर वाम का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल: वामपंथी पार्टियों ने मनाया नवंबर क्रांति दिवस

पश्चिम बंगाल: ईंट-भट्ठा उद्योग के बंद होने से संकट का सामना कर रहे एक लाख से ज़्यादा श्रमिक

महाराष्ट्र: रेज़िडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल और सरकार की अनदेखी के बीच जूझते आम लोग

गुजरात में डॉक्टरों की हड़ताल जारी, सरकार पर बदले की भावना से बिजली-पानी कनेक्शन काटने का आरोप!

तमिलनाडु: नियुक्तियों में हो रही अनिश्चितकालीन देरी के ख़िलाफ़ पशु चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    'राम का नाम बदनाम ना करो'
    17 Apr 2022
    यह आराधना करने का नया तरीका है जो भक्तों ने, राम भक्तों ने नहीं, सरकार जी के भक्तों ने, योगी जी के भक्तों ने, बीजेपी के भक्तों ने ईजाद किया है।
  • फ़ाइल फ़ोटो- PTI
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: क्या अब दोबारा आ गया है LIC बेचने का वक्त?
    17 Apr 2022
    हर हफ़्ते की कुछ ज़रूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन..
  • hate
    न्यूज़क्लिक टीम
    नफ़रत देश, संविधान सब ख़त्म कर देगी- बोला नागरिक समाज
    16 Apr 2022
    देश भर में राम नवमी के मौक़े पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जगह जगह प्रदर्शन हुए. इसी कड़ी में दिल्ली में जंतर मंतर पर नागरिक समाज के कई लोग इकट्ठा हुए. प्रदर्शनकारियों की माँग थी कि सरकार हिंसा और…
  • hafte ki baaat
    न्यूज़क्लिक टीम
    अखिलेश भाजपा से क्यों नहीं लड़ सकते और उप-चुनाव के नतीजे
    16 Apr 2022
    भाजपा उत्तर प्रदेश को लेकर क्यों इस कदर आश्वस्त है? क्या अखिलेश यादव भी मायावती जी की तरह अब भाजपा से निकट भविष्य में कभी लड़ नहींं सकते? किस बात से वह भाजपा से खुलकर भिडना नहीं चाहते?
  • EVM
    रवि शंकर दुबे
    लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में औंधे मुंह गिरी भाजपा
    16 Apr 2022
    देश में एक लोकसभा और चार विधानसभा चुनावों के नतीजे नए संकेत दे रहे हैं। चार अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनावों में भाजपा एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License