NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
क्या काँग्रेस सच में आरएसएस पर पाबंदी लगाने का वादा कर रही है?
काँग्रेस ने वादा किया है कि वह राज्य सरकार के उस निर्णय को रद्द करेगी जिसमें सरकार ने उनके स्टाफ को आरएसएस की शाखाओं में हिस्सा लेने की अनुमति दी थी। साथ ही यह वादा किया गया है कि सरकारी संस्थानों में शाखाओं पर पाबंदी लगाई जाएगी।
काशिफ़ काकवी
14 Nov 2018
Translated by ऋतांश आज़ाद
Congress manifesto

मध्य प्रदेश चुनावों में काँग्रेस पार्टी के ‘वचन-पत्र’ के नाम से घोषणापत्र जारी किए जाने बाद मध्य प्रदेश बीजेपी ने 11 नवम्बर को एक ट्वीट किया जिसके बाद न्यूज़ चैनलों और सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। काँग्रेस पर आरोप लगने लगे कि उसने यह वादा किया है कि अगर वह सरकार बनाती है तो वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर पाबंदी लगा देगी।
कुछ घंटों बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मीडिया से कहा- “आरएसएस एक अनुशासित सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन है और यह बात कोर्ट ने भी मानी है। लेकिन काँग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इस पर रोक लगाने का वादा किया है।”
उन्होंने कहा “यह काँग्रेस के नेतृत्व के दोहरे चरित्र को दिखाता है जो एक तरफ खुद को हिन्दू समर्थक कहते हैं और दूसरी तरफ अल्पसंख्यकों के वोट पाने के लिए आरएसएस को अल्पसंख्यक विरोधी दिखाकर उस पर पाबंदी लगाना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा कि “अगर काँग्रेस में हिम्मत है तो वह आरएसएस पर पाबंदी लगाकर दिखाये।’’ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद न्यूज़ चैनलों और सोशल मीडिया पर यह खबर फैलने लगी कि “काँग्रेस ने वादा किया है कि अगर वह मध्य प्रदेश में सत्ता में आते हैं तो आरएसएस और उसकी शाखाओं पर पाबंदी लगा देंगे।”
जल्द ही यह खबर ट्वीटर और फ़ेसबुक पर हर जगह फैलने लगी और साथ ही #CongressFearsRSS  हैशटैग भी चर्चित हो गया।
लेकिन किसी ने भी न तो तथ्यों को जाँचने की कोशिश की और न ही किसी काँग्रेस के नेता से पूछा की उनके घोषणा पत्र में यह लिखा है या नहीं।
दरअसल राज्य की राजधानी भोपाल में शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ, दिगविजय सिंह और काँग्रेस के दूसरे नेताओं ने काँग्रेस का घोषणापत्र (वचन-पत्र) जारी किया था। दूसरे वादों के अलावा यह भी वादा किया गया था कि वह राज्य सरकार के उस निर्णय को रद्द करेंगे जिसमें सरकार ने उनके स्टाफ को आरएसएस के शाखाओं में हिस्सा लेने की अनुमति दी थी। साथ ही यह वादा किया गया है कि सरकारी संस्थानों में शाखाओं पर पाबंदी लगाई जाएगी।

Congress manifesto RSS.jpg
लेकिन इस मामले ने राज्य में चुनावी हलचल के बीच तूल पकड़ लिया और बीजेपी ने इसे इस तरह पेश किया कि काँग्रेस ने आरएसएस और उसकी शाखाओं पर पाबंदी की बात की है। बीजेपी ऐसा करने में कामयाब भी रही। सच तब सामने आया जब कमलनाथ और दूसरे नेताओं ने ट्वीटर पर बीजेपी के दावों की मुखालफत की। कई ट्वीट करके बीजेपी के आरोपों को गलत बताया गया और आरोप लगाया गया कि बीजेपी मुद्दे से भटकाने और हिन्दू वोटों के ध्रुविकरण का प्रयास कर रही है।
काँग्रेस ने पहले 1981 और फिर 2000 में एमपी सिविल सर्विसेस रूल्स 1966 के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की शाखाओं में जाने पर पाबंदी लगाई थी। इस कानून की धारा 5(1) के तहत सरकारी कर्मचारियों पर किसी भी राजनीतिक पार्टी के संगठन से जुड़ने पर पाबंदी लगाई गई थी। उनके राजनीतिक विरोध प्रदर्शन और चंदा इकट्ठा करने पर भी रोक लगाई गयी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पाबंदी को अगस्त, 2006 में हटा दिया था लेकिन यह बात अगले महीने सितंबर, 2006 में ही सबके सामने आई। इस दो लाइन के आदेश में लिखा था कि सिविल सर्विसेस नियम आरएसएस पर लागू नहीं होता है।

MP ADESHPATR.jpg
इस मुद्दे पर बात करते हुए काँग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा “घोषणा पत्र में काँग्रेस ने वादा किया है कि वह राज्य सरकार के उस आदेश को रद्द करेगी जिसमें सरकारी इमारतों में आरएसएस की शाखाएं चलाने और कर्मचारियों को उसमें हिस्सा लेने की इजाज़त दी गयी है। इसमें आरएसएस पर पाबंदी लगाने की कोई बात नहीं की गयी है। ये लोग फिर से झूठ फैला रहे हैं जिससे असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।”
बता दें कि सरकारी दफ्तरों में आरएसएस की शाखाओं और कर्मचारियों के उसमें शामिल होने पर पाबंदी उमा भारती के कार्यकाल में थी और शिवराज सिंह चौहान के पहले कार्यकाल के शुरुआती दौर में भी रही।

Congress manifesto
Congress VACHAN-PATRA
madhya pradesh elections
Assembly elections 2018
BJP-RSS

Related Stories

लखनऊ विश्वविद्यालय: दलित प्रोफ़ेसर के ख़िलाफ़ मुक़दमा, हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं!

कविता का प्रतिरोध: ...ग़ौर से देखिये हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र

भारत में सामाजिक सुधार और महिलाओं का बौद्धिक विद्रोह

2023 विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र तेज़ हुए सांप्रदायिक हमले, लाउडस्पीकर विवाद पर दिल्ली सरकार ने किए हाथ खड़े

कोलकाता : वामपंथी दलों ने जहांगीरपुरी में बुलडोज़र चलने और बढ़ती सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ निकाला मार्च

बात बोलेगी: मुंह को लगा नफ़रत का ख़ून

सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण रोधी अभियान पर रोक लगाई, कोर्ट के आदेश के साथ बृंदा करात ने बुल्डोज़र रोके

अब राज ठाकरे के जरिये ‘लाउडस्पीकर’ की राजनीति

जलियांवाला बाग: क्यों बदली जा रही है ‘शहीद-स्थल’ की पहचान

सियासत: दानिश अंसारी के बहाने...


बाकी खबरें

  • असद रिज़वी
    CAA आंदोलनकारियों को फिर निशाना बनाती यूपी सरकार, प्रदर्शनकारी बोले- बिना दोषी साबित हुए अपराधियों सा सुलूक किया जा रहा
    06 May 2022
    न्यूज़क्लिक ने यूपी सरकार का नोटिस पाने वाले आंदोलनकारियों में से सदफ़ जाफ़र और दीपक मिश्रा उर्फ़ दीपक कबीर से बात की है।
  • नीलाम्बरन ए
    तमिलनाडु: छोटे बागानों के श्रमिकों को न्यूनतम मज़दूरी और कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है
    06 May 2022
    रबर के गिरते दामों, केंद्र सरकार की श्रम एवं निर्यात नीतियों के चलते छोटे रबर बागानों में श्रमिक सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं।
  • दमयन्ती धर
    गुजरात: मेहसाणा कोर्ट ने विधायक जिग्नेश मेवानी और 11 अन्य लोगों को 2017 में ग़ैर-क़ानूनी सभा करने का दोषी ठहराया
    06 May 2022
    इस मामले में वह रैली शामिल है, जिसे ऊना में सरवैया परिवार के दलितों की सरेआम पिटाई की घटना के एक साल पूरा होने के मौक़े पर 2017 में बुलायी गयी थी।
  • लाल बहादुर सिंह
    यूपी में संघ-भाजपा की बदलती रणनीति : लोकतांत्रिक ताकतों की बढ़ती चुनौती
    06 May 2022
    नज़रिया: ऐसा लगता है इस दौर की रणनीति के अनुरूप काम का नया बंटवारा है- नॉन-स्टेट एक्टर्स अपने नफ़रती अभियान में लगे रहेंगे, दूसरी ओर प्रशासन उन्हें एक सीमा से आगे नहीं जाने देगा ताकि योगी जी के '…
  • भाषा
    दिल्ली: केंद्र प्रशासनिक सेवा विवाद : न्यायालय ने मामला पांच सदस्यीय पीठ को सौंपा
    06 May 2022
    केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच इस बात को लेकर विवाद है कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाएं किसके नियंत्रण में रहेंगी।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License