NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
क्या NSCN (K) के यंग आंग नागा हैं?
यूएनएलएफ ने एनएससीएन (के) के यंग आंग के मूलनिवासी होने के संबंध में एक लेख में पूछे गए प्रश्न के जवाब की उनका बचाव किया है। यदि यूएनएलएफ की माने, तो ऐसा लगता है कि यंग आंग एक दुष्प्रचार अभियान के शिकार हैं।
विवान एबन
29 Nov 2018
UNLF
Image Courtesy: Imphal Free Press

यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) - घाटी स्थित मणिपुरी सशस्त्र राजनीतिक समूह - ने ‘द वीक’ (27 नवंबर) में प्रकाशित एक लेख में किए गए दावों को खारिज कर दिया है। लेख में आरोप लगाया गया है कि नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलांग) [एनएससीएन (के)] के वर्तमान अध्यक्ष यंग आंग नागा नहीं थे, बल्कि मीतेई थे। ऐसा आरोप लगाया गया था कि यूंग एंग को यूएनएलएफ द्वारा एनएससीएन (के) में भेजा गया था। यह लेख 24 नवंबर को प्रकाशित हुआ था और कई ऑनलाइन समाचार वेब साइटों में प्रकाशित हुआ और इसे उद्धृत किया गया है जो पूर्वोत्तर पर खास ध्यान देती हैं।

इम्फाल फ्री प्रेस के अनुसार, यूएनएलएफ में प्रचार विभाग के निदेशक ने हस्ताक्षरित एक प्रेस विज्ञप्ति में, एम साक-हेन ने दावा किया कि यह "वीक" के साथ मिलकर भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा प्रचारित किया गया षडयंत्र है। विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि “यंग आंग चेंग्राइंग खुल से है जो म्यांमार के सागाईंग डिवीजन में नाम्युन टाउनशिप के अंतर्गत आता है। यंग आंग के पिता, सुंग डांग नगिमोंग एनएससीएन (के) के पूर्व अध्यक्ष, स्वर्गीय शांगवांग शांग्युंग खाप्लांग का घनिष्ठ संबंध है। सुंग डांग नगिमोंग अविभाजित एनएससीएन के दिनों के दौरान  किलोंसर (मंत्री) के पद पर रहे हैं। हालांकि, वीक के लेख में दावा किया गया था कि यंग आंग का जन्म नागालैंड के किनारे उख्रुल में हुआ था, जिसका नाम नोंगमेकापम थॉइबा सिंह है और उसके माता पिता एन फीनाजावा और अनुराधा देवी हैं।

 

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि एस एस खापलांग की सलाह पर यंग आंग के पिता ने अपने बेटे को यूएनएलएफ को दिया ताकि लड़का मणिपुर में पढ़ सके। यूएनएलएफ की केंद्रीय समिति के पूर्व सदस्य, और स्वर्गीय  नोंगमेइकापम सनजाबा ने लड़के को अपने बेटे के रूप में रखा जिसे वे थॉइबा नाम से बुलाते थे। 1996 में, नागा आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए खंपलांग ने यंग आंग को जिम्मेदारी दी। दूसरी ओर वीक ने कहा कि 'थॉइबा' यूएनएलएफ का सदस्य था और ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के बाद उसका नाम यंग आंग  बदल गया, जिसके बाद वह एनएससीएन (के) में शामिल हो गया।

यूएनएलएफ ने आरोप लगाया है कि इसके पीछे का उद्देश्य नागा लोगों की नजर में एनएससीएन (के) के नए नेतृत्व को बदनाम करना था। इस आरोप को सच मानते हुए, इसके क्या कारण हो सकते हैं?

कोन्यक दृष्टिकोण

इस साल अगस्त में, रिपोर्ट आई कि एनएससीएन (के) के नेतृत्व में बदलाव किया जा रहा है और खांगो कोनीक - जिन्होंने 9 जून, 2017 को एसएस खापलांग के निधन के बाद अध्यक्ष की भूमिका ग्रहण की थी – को दोषी करार देकर उनकी जगह अब यंग आंग को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चुन लिया है। एनएससीएन (के) के नए नेतृत्व ने म्यांमार में एनएससीएन (के) नियंत्रित क्षेत्र से कोनीक और उनके समर्थकों को सुरक्षित मार्ग से निकलने की अनुमति दे दी है। बाद कि रिपोर्टों में कहा गया है कि कोन्यक और उनके समर्थकों का समूह नागालैंड के सोम जिले के साथ सीमा पार म्यांमार में डेरा डाले हुए है। अनुमानतः, उनके द्वारा भारत सरकार को इशारा किया गया कि कोन्यक एनएससीएन (के) का प्रतिनिधित्व करने वाली भारत-नागा वार्ता में शामिल होने के इच्छुक हैं।

इसके बाद,कई राय ऐसी भी उभरी कि यह बगावत भारतीय नागा बनाम म्यांमार नागा संघर्ष की है। हालांकि, इस बात पर विचार करते हुए कि नागालैंड में जुनेबोटो से निकी सुमी मुख्य रुप से उप कमांडर है, यह सिद्धांत ज्यादा खरा नही बैठता है। हर समय, यंग आंग के नेतृत्व वाले गुट ने 'कोन्यक गुट' के साथ वार्ता में प्रवेश करते समय एनएससीएन (के) के नाम का उपयोग न करने की चेतावनी दी थी। शायद पहली बार मीतेई कोण उभरा था। द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोन्यक गुट के सूचना सचिव इसाक सुमी द्वारा एक फेसबुक पोस्ट में चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, "नागालैंड में दो समांतर एनएससीएन मौजूद नहीं हो सकते हैं। म्यांमार एनसीए अलगाववादी समूह के नेतृत्व में एक हिंदू और मीतेई अर्ध नस्ल युंग आंग, जो नागा एकीकरण विरोधी है उसे नागालैंड में कभी भी अशांति पैदा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। "

यह ध्यान में रखना होगा कि भारतीय क्षेत्र में पैदा हुए नागा एनएससीएन (के) में एक शीर्ष पद बरकरार रहते हैं, भारतीय नागा बनाम म्यांमार नागा जैसे दिग्भ्रमित करने वाले प्रचार को भारत में पैदा हुए नागाओं के बीच संगठन को बदनाम करने के लिए प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं किया जा सकता था।

भारत-नागा वार्ता की स्थिति

चूंकि फ्रेमवर्क समझौते पर 3 अगस्त, 2015 को हस्ताक्षर किए गए थे, इसलिए समझौते या वार्ता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। अस्पष्ट आश्वासन दोनों तरफ से दिखाई दिए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि बातचीत अटकी हुई हैं। एक तरफ, शायद भारत सरकार 27 मार्च, 2015 को युद्ध विराम की एकतरफा घोषणा को रद्द करने के बाद बातचीत में शामिल होने के लिए एनएससीएन (के) की प्रतीक्षा कर रही थी। ऐसा माना जा सकता है कि कुछ नागा नागरिक संगठनों ने उनके म्यांमार स्थित शिविरों में जाकर बातचीत में शामिल होने के लिए एनएससीएन (के) से आग्रह किया है।

इस साल 1 अक्टूबर को, एनएससीएन (इस्क-मुइवा) [एनएससीएन (आईएम)] के महासचिव और डी-फैक्टो चेयरमैन थुआंगेलेंग मुइवा को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह भी बताया गया था कि एनएससीएन (आईएम) के कई प्रमुख नेता उनसे मिलने पहुंचे थे। आधिकारिक एनएससीएन (आईएम) की स्थिति के अनुसार वे मामूली बीमारी के इलाज़ के लिए आए थे और उनका स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि मुइवा 84 वर्ष के है। इसके अलावा, अस्पताल से छुट्टी मिलने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

20 नवंबर को, मोरंग एक्सप्रेस ने बताया कि एनएससीएन (आईएम) के एंथनी निंग्खान शिम्रय, लोंग्विबु  (चीफ कमांडर) ने सेनापति जिले में अखिल नागा छात्र संघ एसोसिएशन मणिपुर (एएनएसएएम) को संबोधित किया। शिमरे ने सभा को बताया कि फ्रेमवर्क समझौते के माध्यम से, भारत सरकार ने 'नागा के अद्वितीय इतिहास' को मान्यता दी है, इसकी संप्रभुता लोगों के साथ है और यह एकीकरण नागा का वैध अधिकार है। उन्होंने आगे कहा कि नागा इतिहास के आधार पर जमीन का आंकलन और उसे एकीकृत किया जाएगा, न कि भारतीय राज्यों के आधार पर, साथ ही साथ 'साझा संप्रभुता' पर ध्यान दिया जाएगा।

उस एंथनी शिमरे ने फ्रेमवर्क समझौते के बारे में बात करने का फैसला किया है, यह संकेत दे सकता है कि मुइवा इसाक चिसू स्वू और एस एस खापलांग का अनुसरण करते हुए शीर्ष पद के लिए कौन अगली पंक्ति में हो सकता है। हालांकि, उनकी उन्नति पूरी तरह से अनुकूल नहीं हो सकती है, खासकर अगर अंतिम समझौते पर असहमति हो। 2010 और 2015 के बीच, नेपाल से अपहरण के बाद तिमरे जेल में शिमरे को रखा गया था। आधिकारिक कहानी यह है कि उन्हें पटना के पास गिरफ्तार किया गया था।

महाअभियोग के बाद कोन्यक ने बात करने की इच्छा जताई है। हालांकि, नागा जनता उसे एनएससीएन (के) के चेहरे के रूप में नही पहचानती है। कोन्यक के नागा आंदोलन के साथ लंबे समय से सहयोग के बावजूद एनएससीएन (आईएम) में शायद उसके प्रति एक आंतरिक विरोध जो कोन्यक को भर्ती करने में बाधित होगा। कोन्यक भी अपने हिस्से के तौर पर, अगर उसे एनएससीएन (आईएम) में शामिल होना है तो अचानक पद से नीचे भेजने के लिए इच्छुक नहीं होंगे।

इस प्रकार, ऐसा लगता होता है कि वीक में आलेख वास्तव में भारत में नागाओं के बीच यंग आंग के समर्थन में कटौती करने के साथ-साथ उन कैडरों के बीच उन्हें अस्वीकार करने के लिए तैयार एक दिग्भ्रमित करने के लिए अभियान भी हो सकता है। दूसरी ओर, लेख सत्य हो सकता है और यूएनएलएफ का बयान अपने समझौतों को कवर करने पर आधारित हो सकता है।

UNLF
NSCN K
YUNG AUNG
KHANGO KONYAK
manipur
Nagaland

Related Stories

पूर्वोत्तर के 40% से अधिक छात्रों को महामारी के दौरान पढ़ाई के लिए गैजेट उपलब्ध नहीं रहा

त्वरित टिप्पणी: जनता के मुद्दों पर राजनीति करना और जीतना होता जा रहा है मुश्किल

मणिपुर में भाजपा सरकार बनाने की प्रबल दावेदार केवल बहुमत का इंतज़ार

Election Results : जनादेश—2022, 5 राज्यों की जंग : किसकी सरकार

EXIT POLL: बिग मीडिया से उलट तस्वीर दिखा रहे हैं स्मॉल मीडिया-सोशल मीडिया

मणिपुर के बहाने: आख़िर नीतीश कुमार की पॉलिटिक्स क्या है...

मणिपुरः जो पार्टी केंद्र में, वही यहां चलेगी का ख़तरनाक BJP का Narrative

मणिपुर में पहले चरण का चुनाव, 5 ज़िलों की 38 सीटों के लिए 67 फ़ीसदी से ज़्यादा मतदान

मुद्दा: महिला सशक्तिकरण मॉडल की पोल खोलता मणिपुर विधानसभा चुनाव

मणिपुर चुनाव: भाजपा के 5 साल और पानी को तरसती जनता


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License