फ्रांस ने मंगलवार को मेरिनेक एयरबेस पर भारत को पहला रफ़ाल फाइटर जेट सौंपा दिया है तो एक बार फिर से रफ़ाल सौदे से जुड़े सारे विवाद को बता रहे हैं डिफेन्स मामलों के जानकार डी. रघुनंदन।
चुनावी जीत सरकारों की बहुत सारी खामियों पर चादर डाल देती है। रफ़ाल सौदे के साथ भी कुछ ऐसा ही है। साल 2019 के आम चुनाव से पहले रफ़ाल सौदे से जुड़ी खामियां चुनावी बहस का हिस्सा थी। लेकिन चुनाव जीतने के बाद इससे जुड़े सारे बहस शांत हो गए। अब जब फ्रांस ने मंगलवार को मेरिनेक एयरबेस पर भारत को पहला रफ़ाल फाइटर जेट सौंपा दिया है तो एक बार फिर से रफ़ाल सौदे से जुड़े सारे विवाद को बता रहे हैं डिफेन्स मामलों के जानकार डी. रघुनंदन।
VIDEO