NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
ख़ास रिपोर्ट : ऑटो मोबाइल सेक्टर की मंदी के लिए कौन ज़िम्मेदार?
ऑटोमोबाइल सेक्टर में छाई मंदी की मार का टाटा मोटर्स पर बुरा असर पड़ा है। टाटा मोटर्स में जुलाई से लेकर अब तक कई बार ब्लॉक क्लोजर हो चुका है।
मुकुंद झा
20 Aug 2019
automobile
Image courtesy: Youtube

देश के आर्थिक हालात खस्ता हैं, अब यह बात किसी से छुपी नहीं है। 5 ट्रिलियन का दावा करने वाली सरकार ने भी कई मौकों पर दबे स्वर में यह मान लिया है कि अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। इसकी पुष्टि कई रिपोर्ट भी कर चुकी हैं। कंपनियां लगातर बंद हो रही हैं। कॉस्ट कटिंग यानी ख़र्च में कमी के नाम पर बहुत बड़ी संख्या में लोगों से उनका रोज़गार छीना जा रहा है। कंपनिया कह रही हैं कि वो भी क्या करें उनके पास कोई विकल्प नहीं है। उनकी  मजबूरी है। ऑटोमोबाइल सेक्टर भी इससे बचा नहीं है या कहें कि सबसे ज्यादा असर इसी पर हुआ है। आज सच्चाई यह है कि ऑटोमोबाईल सेक्टर ''आपातकाल" के दौर में है।

कंपनियों ने प्रोडक्शन कम कर दिया है। लोगों की क्रय शक्ति में कमी के कारण कोई गाड़ी खरीद नहीं रहा, इसलिए कंपनिया भी उत्पादन कम कर रही हैं। इस कारण लाखों की संख्या में लोगों को अपनी नौकरी जाने का ख़तरा दिख रहा है। नौकरियां जाने का डर कर्मचारियों पर इस तरह से हावी हो रहा है, कि कुछ  लोगों ने इससे डरकर अपनी जान तक दे दी है। जमशेदपुर के बारीडीह से मामला सामने आया था। शुक्रवार 16 अगस्त को आशीष ने अपने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाया और अपनी जान दे दी। जहाँ 25 साल के नौजवान आशीष कुमार भाजपा के एक स्थानीय नेता कुमार विश्वजीत के इकलौता बेटे थे।

आशीष के पिता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बेटा खड़ंगाझार में जिस कंपनी में काम करता है, वो कंपनी टाटा मोटर्स के लिए मोटर पार्ट्स बनाती है। करीब हफ़्ते भर पहले बेटे ने कहा था कि पापा शायद मेरी नौकरी छूट जायेगी लेकिन पुलिस कह रही है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

TATA कंपनी में ''आपातकाल'', लाखों श्रमिकों का जीवन संकट में

ये सिर्फ एक आशीष की बात नहीं है। इस मंदी में पूरे जमेशदपुर के टाटा नगर के लाखों श्रमिकों की कहानी है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में छाई मंदी की मार का टाटा मोटर्स पर बुरा असर पड़ा है। एक बार फिर टाटा मोटर्स में 16 और 17 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर की घोषणा की गई। हालांकि रविवार को अवकाश की वजह से कंपनियां सीधे 19 अगस्त को खुलीं। टाटा मोटर्स में जुलाई से लेकर अब तक कई बार ब्लॉक क्लोजर हो चुका है।

कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 13 से 15 हजार वाहन प्रति महीने बनाने वाली टाटा मोटर्स, आजकल तीन से चार हजार वाहन ही बना रही है। टाटा मोटर्स पर पूरी तरह निर्भर आदित्यपुर, बारीडीह सहित पूरे जमेशदपुर में हजारों छोटे और मझोले उद्योग भी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। यह उद्योग टाटा मोटर्स के लिए पार्ट्स बनाते हैं। उत्पादन में आई कमी के बाद कंपनी को बार-बार क्लोजर लेना पड़ रहा है टाटा मोटर्स में अगस्त महीने में तीसरी बार ब्लॉक क्लोजर की गई है। टाटा मोटर्स के लिए टाटा कमिंस इंजन बनाती है। इसी वज़ह है सबसे अधिक अस्थायी मजदूरों के भविष्य पर संकट भी मंडराने लगा है।

मज़दूरों पर मंदी की मार

झारखंड के औद्योगिक मज़दूर यूनियन सीटू के महासचिव विजयकांत दास ने बताया कि पूरे जमेशदपुर में तीन जिले हैं और तीनों को मिलकर लगभग 2 लाख श्रमिक जो किसी न किसी रूप में ऑटोमोबाइल उद्योग से जुड़े हैं ,उनका रोजगार प्रभावित हुआ है। इसके  साथ ही करीब 1000 के लगभग उद्योग धंधे बंद हो गए है। ये अधिकतर टाटा मोटर्स को ऑटो पार्ट्स तैयार करे देते थे लेकिन अब जब टाटा मोटर्स ने अपना उत्पादन लगभग बंद कर दिया है तो ऐसे में इन्हे भी अपना  उत्पादन बंद करना पड़ा है।

 इसके अलावा जो अभी निकाले नहीं गए हैं उन्हें भी ले ऑफ दिया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि जहाँ उनकी यूनियन है वे कोशिश कर रहे हैं कि लोगों की नौकरी न जाए। इसके लिए मैनजमेंट से समझौते और बातचीत का बीच का रास्ता निकाल रहे हैं। लेकिन ये कब तक चलेगा यह कह पाना बहुत ही मुश्किल है। अभी हालत बहुत ही ख़राब है फैक्ट्री मालिकों को उम्मीद थी की बजट में उन्हें राहत मिलेगी लेकिन उन्हें बजट में घोर निराशा का सामना करना पड़ा, उसके बाद से स्थति और खराब हुई है।

कोई भी ट्रांसपोर्टर गाडी खरीदने को तैयार नहीं है।  इस मंदी में हो ऐसे रहा है कि टाटा मोटर्स तो बहुत बड़ी कंपनी है वो अपना घाटा अपनी सहायक कंपनी  पर डाल देती है और सहायक कंपनी अपना सारा घाटा श्रमिकों पर डाल देती है। ऐसे में मर सिर्फ श्रमिक रहा है। अभी तक कई श्रमिकों ने अपनी जान दे  दी है ,इसके अलावा श्रमिक लगातार यहाँ से पलायन कर रहे हैं। श्रमिकों का जीवन पूरी तरह से अनिश्चिता में चला गया है।  केंद्र सरकार तो लगातार श्रमिक और उद्दोग के खिलाफ काम कर रही है लेकिन यहाँ की राज्य सरकार भी यहाँ के कर्मचारियों पर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। वो पूरी तरह से आने वाले चुनावो में व्यस्त है।

ऑटो मोबाइल सेक्टर में ये मंदी क्यों ?क्या इसमें वैश्विक आर्थिक मंदी का प्रभाव या सरकार की गलत नीतियां है जिम्मेदार !

हमने यहाँ जानने की  कोशिश की कि यह मंदी इतनी गंभीर कैसे हो गई, क्योंकि पहले भी कईबार अर्थव्यवस्थ की सुस्ती का असर इस सेक्टर पर दीखता था लेकिन जानकारों के मुताबिक इस बार का संकट बहुत ही गंभीर है। कई लोग इस मंदी  का कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था बता रहे हैं तो कई जानकारों का कहना है कि यह वैश्विक से ज्याद  घरेलू अधिक है। 

इस पूरे मसले पर हमने टाटा मोटर्स में करीब 20 वर्षों से अधिक से काम कर रहे एक कर्मचारी जो झारखंड ,बिहार ,ओडिशा सहित कई राज्यों के टाटा मोटर्स के प्रमुख भी रहे हैं से बात की। उन्होंने नाम न बताने के अनुरोध के साथ हमें बताया कि यह संकट क्यों है ?

उन्होंने बताया कि  वैश्विक मंदी है लेकिन अभी इसका असर भारत में नहीं हुआ है।  अगर उसका  असर पड़ता है तो स्थति और भी गंभीर होगी।

इसके बाद उन्होंने हमें सिलसिलेवार बताया कि इस मंदी की वजह क्या है। उन्होंने कहा की  सरकार की गलत नीतियां इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में श्रमिकों के लिए सबसे बुरा समय है। 

सिर्फ ऑटो सेक्टर ही नहीं बल्कि अन्य उद्योगों का भी यही हाल है। स्टील प्लांट की बात करें तो  झारखंड में 60 स्टील प्लांट है लेकिन सरकार की गलत नीतियों की वजह से 55 अभी बंद है। क्योंकि सरकार ने बीते दिनों  में बिजली के दरों में 38% की वृद्धि की जिससे उनकी लागत बढ़ गई। इस वजह से लगातर वो घाटे में जा रही थी तो सभी ने मिलाकर प्लांट बंद करने का निर्णय किया। इससे पहले सरकार ने घरेलू बिजली में भी 98 % की वृद्धि की थी।

 इसके बाद उन्होंने कहा कि इस मंदी  की सबसे बड़ी वजह है सरकार का यह निर्णय कि अप्रैल 2020 से भारत में BS 4 की गाड़ियां नहीं बनेंगी। आपको बता दें कि अभी भारत में BS 4  की गाड़ियां चल रही है। यह एक  अंतरष्ट्रीय स्तर पर तकनीक रूप से मानक होता है। BS 4  भारत में 2017 में आया था। लेकिन तीन साल के भीतर ही सरकार चाहती है कि ऑटो मोबाइल कंपनी अब BS 6 तकनीक की गाड़ियां बनाएं जिसके लिए अभी भारत का ऑटो  मोबाइल सेक्टर तैयार नहीं है।

आगे वो कहते हैं कि अभी भारत में लगभग 10 से 15 हज़ार गाड़ियों की मांग थी।  इस मंदी से पहले अभी तो इस मांग में भारी गिरावट आई है। अभी दो सबसे बड़ी कंपनी जो भारी गाड़ियों का निर्माण करती है, अशोक लेलैंड और टाटा मोटर्स अगर हम सिर्फ इनकी बात करे तो क्रमश: 30 हज़ार और 50 हज़ार गाड़ियों का स्टॉक है। इस तरह अन्य कंपनियों को मिलाकर अभी 95 हज़ार गाड़ियों का स्टॉक हैं। यही हाल अन्य टू व्हीलर और 4 व्हीलर गाड़ियों का भी है। अगर हम बात करें तो सामान्य स्थति में 6 महीने का स्टॉक हमारे पास है। जबकि मांग में लगातर भारी गिरावट आ रही है।

उन्होंने बताया कि बिहार में जहाँ 600 से 700 गाड़ियों की मांग  रहती थी, वहीं बीते महीने में केवल 72 गाड़ियां बिकी हैं। बंगाल की बात करें तो जहाँ 2000 गाड़ियों की मांग थी वहां 200 गाड़िया बिकी हैं। उत्तर पूर्व की भी बात करें तो करीब 1000 गाड़ियों की मांग रहती है, वहां भी 280 गाड़ियां ही बिकी हैं। उन्होंने कहा ओडिशा को छोड़कर सभी राज्यों का कमोबेश यही हाल है। यही वजह है कि कंपनी नया उत्पादन नहीं करना  चाह रही है। उन्होंने  शायद यह मंदी  भारत के लिए सबसे बड़ी और बुरी मंदी है। एक रपोर्ट के  मुतबिक  जुलाई में सभी वाहनों की बिक्री में कमी आई है

जुलाई में सभी वाहनों की बिक्री

table.PNG

अब सवाल उठता है की मांग में यह गिरावट आई क्यों ?

इस पर भी हमने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा इसके कई कारण हैं-

GST की दर: पहला है GST की दर बहुत ज्यादा है। उसके पंजीकरण में भी कई तरह की समस्या है। जीएसटी प्रणाली के तहत पहले से ही करीब 70 प्रतिशत वाहन कलपुर्जों पर 18 प्रतिशत की दर से कर लग रहा है, जबकि बाकी बचे 30 प्रतिशत पर 28 प्रतिशत जीएसटी है। इसके अलावा वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ उनकी लंबाई, इंजन के आकार और प्रकार के आधार पर एक से 15 प्रतिशत का उपकर भी लग रहा है।

आधारभूत ढांच क्षेत्र में मंदी:  बड़ी कंपनियां दिवालियां हो रही है। आईएलएंडएफएएस जैसी बड़ी कंपनिया का बर्बाद होना। इसका भी असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ा है।

बाजार में पैसो की कमी : आज हकीकत है की बाजार में पैसों की कमी  है। गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) जो गाड़ियों के लिए खरीदार को लोन देती थी। उनमे से भी कई कंपनियां बंद हो रही हैं। इसका सबसे बड़ा कारण RBI का बढ़ता रेपो रेट है,हालांकि सरकार ने अभी इसमें कुछ कमी की है लेकिन वो बहुत कम है।  पहले जो लोन 9 %  दर पर मिलता था ,अब वह 12 % तक पहुँच गया है। FIIA द्वार भारत के शेयर मार्किट से पैसा निकला गया है। यह भी वजह है की भारत के बाजार में पैसो की कमी है।

खनन का कम होना: कई राज्यों में सरकारों द्वार खनन में लगे लोगों को उनका पैसा चुनाव के बाद से ही ठीक से नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से खनन काम हो रहा है। यह भी वजह है की गाड़ियों की मांग में कमी आ रही है। झारखंड में ही 2014 के बाद से लोह अयस्क का  खनन बंद है। सरकार द्वार पैसे न दिए जाने की वजह से  ये लोग आपना लोन नहीं चुका पा रहे हैं जिससे इनकी गाड़ियां उठाई जा रही हैं।

मोटर व्हीकल एक्ट : इसने आग  में घी डालने का काम किया। इसमें नयी गाड़ियों का पंजीकरण और उसके नवनीकरण  के साथ ही  चलन की राशि भी बहुत बढ़ा दी गई है। इस कारण भी कोई भी  नयी गाड़ी नहीं ले रहे है।

जानकारों के मुताबिक अगर दीवाली के आसपास स्थिति सुधरी नहीं  तो और स्थिति और भी भयावह होगी। क्योंकि हर वर्ष इस समय मांग में वृद्धि देखी जाती थी।

ऐसा नहीं है की यह की स्थिति सुधारी नहीं जा सकती परन्तु इसके लिए सरकार को अपने नीतियों में बदलाव करना होगा। जानकारों के मुताबिक सरकार  निम्नलिखित कदम उठाए तो इस मंदी  से निपटा जा  सकता है।

० सरकार अपने BS 6 के तकनीक को कम से कम दो साल के लिए आगे बढ़ाए।

० GST की दरों में कमी करे

० NBFC जो आज गंभीर संकट में है उसे रेपो रेट कम कर राहत दे या बेलआउट पैकेज देकर राहत दे।

० नए मोटर व्हीकल एक्ट में हुए नये बदलाव वापस ले।

अगर सरकार यह सभी कदम उठती है तो शायद  ऑटो मोबाईल सेक्टर को इस  मंदी से  उबरने में मदद मिले वरना स्थति बहुत भयावह होगी।

tata motors
jamshedpur
Jharkhand
GST
automobile
automobile production
Crisis in Automobile Industry
Indian Automobile Industry

Related Stories

मोदी@8: भाजपा की 'कल्याण' और 'सेवा' की बात

कश्मीर: कम मांग और युवा पीढ़ी में कम रूचि के चलते लकड़ी पर नक्काशी के काम में गिरावट

झारखंड: बोर्ड एग्जाम की 70 कॉपी प्रतिदिन चेक करने का आदेश, अध्यापकों ने किया विरोध

झारखंड : नफ़रत और कॉर्पोरेट संस्कृति के विरुद्ध लेखक-कलाकारों का सम्मलेन! 

झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल जेल भेजी गयीं

झारखंडः आईएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी दूसरे दिन भी जारी, क़रीबी सीए के घर से 19.31 करोड़ कैश बरामद

खबरों के आगे-पीछे: अंदरुनी कलह तो भाजपा में भी कम नहीं

आदिवासियों के विकास के लिए अलग धर्म संहिता की ज़रूरत- जनगणना के पहले जनजातीय नेता

‘जनता की भलाई’ के लिए पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अंतर्गत क्यों नहीं लाते मोदीजी!

‘मैं कोई मूक दर्शक नहीं हूँ’, फ़ादर स्टैन स्वामी लिखित पुस्तक का हुआ लोकार्पण


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License