फेक न्यूज़ पर काफ़ी समय से बड़ा काम कर रहे ऑल्ट न्यूज़ (ALT NEWS) के संस्थापक-संपादक प्रतीक सिन्हा से विशेष बातचीत।
झूठी ख़बर यानी फेक न्यूज़ किसी भी नागरिक समाज या लोकतंत्र के लिए एक बड़ा ख़तरा है। अब समय आ गया है कि हम अपने माध्यमों से ‘शुद्ध’ ख़बरों की मांग करें। और इसके अलावा सही ख़बर जानने के लिए केवल एक माध्यम या सोर्स पर निर्भर न रहें। आने वाला समय और भी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि आम चुनाव आ रहे हैं। इस दौरान जनमत को प्रभावित करने के लिए कई तरह की अफवाहों या झूठी ख़बरों का सहारा लिया जाएगा। इसलिए सतर्क रहें, जागरूक रहें और एकदम से किसी भी भड़काने वाली या समाज में नफ़रत फैलाने या बांटने वाली ख़बर पर विश्वास न करें और न उन्हें आगे फारवर्ड करें। फेक न्यूज़ पर काफ़ी समय से बड़ा काम कर रहे ऑल्ट न्यूज़ (ALT NEWS) के संस्थापक-संपादक प्रतीक सिन्हा से विशेष बातचीत।
VIDEO