खोज ख़बर के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह बता रही हैं कि किस तरह से कोरोना संकट, कोरोना लॉकडाउन के समय भी सरकार एक्टिविस्टों पर UAPA लगा रही है।
खोज ख़बर के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह बता रही हैं कि किस तरह से कोरोना संकट, कोरोना लॉकडाउन के समय भी सरकार एक्टिविस्टों पर UAPA लगा रही है। किस तरह उमर ख़ालिद, सफूरा ज़रगर, मीरान हैदर और दानिश पर ये काला कानून लगाया गया है। किस तरह से सीवर-सेप्टिक टैंकों में मौतें बदस्तूर ज़ारी हैं और उन पर सरकारों की ख़ामोशी भी। साथ ही कोरोना से मारे जाने वाले डॉक्टरों को अंतिम संस्कार तक सम्मान से नसीब नहीं हो पा रहा और भूखे भारत को अनाज देने के बजाय सैनिटाइज़र के लिए चावल दे रही है मोदी सरकार।
VIDEO