खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बताया कि किस तरह से बिना पर्याप्त चर्चा के मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने वाला कानून संसद से पारित कराना भारतीय लोकतंत्र की बुनियादी अवधारणा -गुप्त मतदान पर हमला है और इसके जरिये मतदाताओं पर गाज़ गिरेगी। इस पर उन्होंने बात की वकील अपार गुप्ता से। साथ ही परिसीमन आयोग द्वारा जम्मू-कश्मीर में सीटों को अतार्किक ढंग से बढ़ाने पर कश्मीर के माकपा नेता यूसुफ़ तारिगामी से बात की।