आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का निर्देश और शिक्षा देने वाले सत्ताधारी या आयोग जैसी संस्थाओं के अफसरान अगर ईमानदारी से अपने गिरेबां में झाँके तो उन्हें अपनी कथनी-करनी का फर्क साफ़ नज़र आ जायेगा. AajKiBaat के इस एपिसोड में हालात पर चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश:
कोरोना के दूसरे खतरनाक दौर में कुम्भ के इतने विशाल और लंबे आयोजन के पक्ष में दी जा रहीं हमारे सत्ताधारियों की सारी दलीलें बेमतलब हैं. उनमें न तो जवाबदेही दिखती है और न किसी तरह का विवेक. इसी तरह बंगाल की महज 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव कराने का चुनाव आयोग का फैसला किसी सियासी पक्ष को भले फायदा पहुंचाए पर जनता, समाज और देश के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो रहा है. आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का निर्देश और शिक्षा देने वाले सत्ताधारी या आयोग जैसी संस्थाओं के अफसरान अगर ईमानदारी से अपने गिरेबां में झाँके तो उन्हें अपनी कथनी-करनी का फर्क साफ़ नज़र आ जायेगा. AajKiBaat के इस एपिसोड में हालात पर चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश:
VIDEO