पेट्रोल के दाम में वृद्धि का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा, मगर डीजल की कीमतों में वृद्धि पर विराम लग गया।
तेल विपणन कंपनियों ने फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर, जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है, लेकिन डीजल के दाम में सोमवार को कोई बदलाव नहीं किया गया।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.77 रुपये, 73.83रुपये, 77.38 रुपये और 74.50 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि डीजल के दाम चारों महानगरों में पूर्ववत क्रमश: 66.64 रुपये, 68.40 रुपये, 69.83 रुपये और 70.45 रुपये प्रति लीटर बने रहे।
आपको बता दें कि चुनाव ख़त्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि तेल कंपनियां चुनाव के दौरान दाम स्थिर रखने पर हुए घाटे की भरपाई जल्द से जल्द करना चाहती हैं। इतना ही नहीं चुनाव ख़त्म होते ही दूध के दाम में भी इज़ाफा हुआ है। पहले अमूल ने दूध के दो रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाए, इसके बाद मदर डेयरी ने भी दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया।
(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)
इसे भी पढ़ें : चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल, डीजल के दाम में बढ़ोतरी शुरू
इसे भी पढ़ें : अमूल के बाद मदर डेयरी ने दूध की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ायी